तहसील अकबरपुर, भोगनीपुर, डेरापुर, सिकन्दरा, मैथा, रसूलाबाद के निर्धारित गांवों का संयुक्त गठित टीम ग्रामों का करेंगी निरीक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजस्व व पुलिस विभाग की गठित संयुक्त टीम तहसील, थानावार/ग्रामों में उपस्थित होकर भूमि विवाद आदि संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयवद्ध तरीके से निस्तारण जनपद के सभी तहसीलों में निस्तारण कराया जा रहा है। जिसके तहत 7 जून को अकबरपुर तहसील के ग्राम पातेपुर, गजेनर थाने के ग्राम उसमानपुर जमरेही, रूरा के रोशनमऊ, भोगनीपुर तहसील के ग्राम गौरीरज्जन, बरौर के देवब्रम्हापुर, डेरापुर तहसील के ग्राम गलुवापुर, मंगलपुर के नाहिली, मैथा तहसील के थाना शिवली के ग्राम छतेनी, रसूलाबाद के ग्राम पलिया बांसखेडा, सिकन्दरा के गुरदही खुर्द, राजपुर के खासबरा में गठित संयुक्त पुलिस व राजस्व टीम द्वारा निरीक्षण नियत है। इसी प्रकार 14 जून को अकबरपुर तहसील के ग्राम टकटौली, गजनेर थाने के जरैला, भोगनीपुर तहसील के ग्राम बिदखुरी, बरौर के अरहरियांमऊ, डेरापुर तहसील के थाना रूरा के ग्राम इंजुआरामपुर, मैथा तहसील के ग्राम मदारपुर गाजीउद्दीन, रसूलाबाद तहसील के ग्राम अटियारायपुर, सिकन्दरा तहसील के ग्राम नन्दना, राजपुर के मदियापुर, डेरापुर के कोरौवा, मंगलपुर थाने के हिसावां में ग्रामों का निर्धारित तिथियों पर गठित संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण नियत है।
लेखपाल प्रशिक्षण की जानकारियों को भली भांति करे आत्मसातः एडीएम
लेखपाल प्रत्यास्मरण का प्रशिक्षण शुरू
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लेखापाल प्रत्यास्मरण प्रशिक्षण का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में आयोजित लेखपाल प्रत्यास्मरण का 15 दिवसीय चल रहे प्रशिक्षण का एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह व एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता आदि अधिकारियों ने कार्यक्रम का संयुक्त रूप से शुभारंभ दीप प्रज्जवलित व सरस्वती के चित्र पर माल्यार्णण कर किया। एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण ले रहे लेखपाल प्रशिक्षार्थियों से कहा कि वे प्रशिक्षण को भली भांति सही ढंग से मन लगा कर ले तथा उसकी बारीकियों को आत्मसात कर उसको अमल में लाकर राजस्व संबंधी कार्यो को सकुशल करने में अपना योगदान दे। प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करे जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 जून से 21 जून तक रिफ्रेसर प्रशिक्षण व कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम के रूप में चलेगा।
दलित युवती को दबंगों ने मारपीट कर किया घायल
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के कमंडल पुर गांव में बीती रात करीब 8ः30 बजे बकरी को मारने पीटने का विरोध करने पर दबंगों ने दलित युवती को बेरहमी से लात घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। बचाने आए भाई को मारपीट के बाद चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कमंडलपुर निवासी पृथ्वीपाल संखवार का कई वर्षों पूर्व निधन हो चुका है। उसकी पुत्री 17 वर्ष अपने दरवाजे चबूतरे पर लेटी थी। तभी गांव के दबंग महेश उर्फ कुदारी ने खेत में बकरी जाने का आरोप लगाकर बगल में बंधी बकरी को डंडों से पीटना शुरू कर दिया जिसके विरोध करने पर नाराज महेश ने युवती को लात घूसों से जमकर पीटा और उसे उठाकर पटक दिया। भाई आशीष कुमार 18 वर्ष के विरोध करने पर महेश व उसके भाई जयराम ने आशीष को जमकर मारा-पीटा और चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची हंड्रेड डायल पुलिस ने मौके से जयराम को पकड़ लिया। जबकि उसका भाई महेश मौके से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने घायल आशीष व उसकी बहन को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां आशीष की हालत चिंताजनक होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद हैलट कानपुर के लिए स्थानांतरित किया गया है। पीड़ित के चाचा सुनील की तहरीर पर घाटमपुर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read More »खेलने निकला किशोर लापता
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घर से खेलने की बात कहकर साइकिल से निकला कक्षा आठ का छात्र लापता हो गया। पारिवारिक जनों द्वारा काफी तलाश के बाद भी पता ना चलने पर स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तरवारा मजरा शिवराड़ी निवासी किशन सिंह का पुत्र शैलेंद्र सिंह उम्र 16 वर्ष बीती 3 जून की सुबह घर से खेलने जाने की बात कहकर साइकिल से निकला था। जब देर शाम तक शैलेंद्र वापस नहीं लौटा तो घर वालों को चिंता हुई काफी ढूंढने और तलाश करने के बाद भी शैलेंद्र का पता न चलने पर आज उसके चाचा राजेंद्र सिंह ने स्थानीय थाने में शैलेंद्र के लापता होने की सूचना दर्ज करवाई है।
Read More »परेशान युवक फांसी पर लटका
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। जाजपुर पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम दुबाई मजरा गढ़ाथा में सोमवार अपराहन मानसिक रुप से परेशान चल रहे गजराज के पुत्र विपिन कुमार 26 वर्ष ने गांव के किनारे तालाब के पास स्थित नीम के पेड़ की डाल पर रस्सी का फंदा डालकर अपनी जिंदगी समाप्त कर दी। घरवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।
Read More »
दहेज के लिए महिला को किया प्रताड़ित
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। क्षेत्र के ग्राम उमरी निवासी पूनम ने ससुरालीजनों की प्रताड़ना से परेशान होकर स्थानीय पुलिस का सहारा लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनम ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 5 फरवरी 2017 में औरैया निवासी मान सिंह के पुत्र महेंद्र के साथ हुआ था। लेकिन पति महेंद्र उसका भाई अरविंद उसकी पत्नी, धर्मेंद्र व उसकी पत्नी रानी दहेज में अतिरिक्त रूप से। चंबीम मोटर साइकिल व रूपये 50000 की मांग को लेकर उसको अक्सर मारते-पीटते हैं और परेशान करती हैं। पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है।
Read More »अब भी नहीं जागी दक्षिण पुलिस तो फिर कब?
⇒नो एंट्री गल्ला मंडी से निकला ट्रक
⇒उखाड़ा कोटला मौहल्ला में पूरा बिजली का खम्भा
⇒पुलिस ने पकड़ा-होता सड़क पर कोई भी वाहन तो हो जाता बड़ा हादसा
⇒घर जातीं महापौर भी लोगों से बिना मिले लौंटी वापस
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र गल्ला मंडी जो कि दिन में बड़े वाहनों ट्रक आदि के लिए नो एंट्री में आता है। अक्सर यहाँ से बड़े वाहनों का निकलना रहता है जिस पर पुलिस का भी कोई अंकुश नही रहता।
सोमवार को पुलिस की यही लापरवाही एक बड़े हादसे का सबब बनते बनते रह गई। गल्ला मंडी से निकले एक ट्रक ने कोटला मौहल्ले से निकलते समय गोपाल भवन के सामने एक विद्युत खम्भे को अपनी चपेट ने ले लिया। खम्भा पूरा उखड़ गयाए जो कि कुछ दूरी पर वाल्मीकि धर्मशाला के पास आकर गिरा। उसमे विद्युत करंट सुचारू था। जिस समय ट्रक से हिलगा खंभा वाल्मीकि धर्मशाला पर आकर गिरा उस समय अगर कोई वाहन या व्यक्ति आकर निकलताए तो शायद बचना मुश्किल होता। विद्युत खम्भा गिरने से कई घरों की चलती टीवी और कूलर भी बंद हो गए जो बाहर निकल आये। अगर अब भी पुलिस नही जागी तो फिर कब जागेगी।
अज्ञात युवक का मिला शव हत्या की आशंका
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र के रेलवे खण्डर में एक युवक का शव मिलने से हडकम्प मच गया। लोगो में चर्चा थी कि युवक की हत्या कर शव को फैंका गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
थाना टूण्डला क्षेत्र के रेलवे खण्डर बने क्वाटरों में लगभग 28 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लोगो को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।
संदिग्ध हालत में वृद्ध की मौत
⇒परिजनों ने जताई हत्या की आशंका थाने में दी तहरीर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना नारखी क्षेत्र के aगांव रूधऊ में एक वृद्ध की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। मृतक के शव को सूचना पर पहुची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने अज्ञात लोगो के खिलाफ हत्या की तहरीर दी हैै।
थाना नारखी के गांव रूधऊ निवासी 70 वर्षीय चन्द्रपाल पुत्र टीका राम विगत दिन दोपहर के समय अपने घर से निकला था। रात्रि में घर नही पहुचा तो परिजनों ने समझा कि चन्द्रपाल रोजाना की तरह गांव के बाहर गोरेलाल भारद्वाज की मैडिकल की दुकान पर रूक गये होगो। सुबह लोगो ने देखा की चन्द्रपाल का शव पास के ही चरी के खते में पडा हुआ है। मृतक के शरीर पर चोट के निशाल है। मौके पर गा्रमीणो की भीड लग गयी। उसी दौरान सूचना मिलने पर परिजनो में हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
समाजसेवी हिकमत उल्ला खान ने बतायीें रोजेदारों की समस्यायें
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जुमा अलविदा नमाज की जानकारी लेने के लिये एडीएम अतुल कुमार, एसपी सिटी राजेश कुमार, सीओ सिटी डा. अरूण कुमार, पार्षद पति कृष्णमुरारी अग्रवाल, नगर निगम से मुख्य अभियंता आरके मित्तल, अपर आयुक्त विकास कुरील, एई रमाशंकर राम ने जामा मस्जिद में पहुंचकर शहर मुफ्ती जनाब अब्दुल अलीम ईसा साहब से मिले।
इसी क्रम में शहर मुफ्ती जनाब अब्दुल अलीम ईसा ने किस किस मस्जिद में कितने बजे कहां कहां नमाज होनी है इस बारे में विस्तार से जानकारी दी तो समाजसेवी हिकमत उल्ला खान ने शहर की और रोजेदारों की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया।