Thursday, November 28, 2024
Breaking News

डासना मंदिर के महंत यति और योगी के मंत्री सहित 12 के खिलाफ गैर जमानती वारंट

अजय कुमारः लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुए दंगे के दौरान नंगला मंदौड़ पंचायत के परिवाद के मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट ने डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद, कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र समेत 12 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। गैर जमानती वारंट जारी के के साथ ही सिविल जज सीनियर डिवीजन/विशेष एमपी एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी देवेंद्र सिंह फौजदार ने अगली सुनवाई के लिए 29 अक्टूबर नियत की है।
गौरतलब हो, नंगला मंदौड़ इंटर कॉलेज के मैदान पर 31 अगस्त 2013 को हुई पंचायत के मामले में तत्कालीन एडीएम प्रशासन की ओर से 21 आरोपियों के खिलाफ धारा 188 में परिवाद दर्ज कराया गया था, जिसके बाद पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान, सपा सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, बिट्टू सिखेड़ा, श्यामपाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, यशपाल पंवार और साध्वी प्राची कोर्ट में पेश हुए।

Read More »

कुंदरकी सीट पर चार मुस्लिम उम्मीदवार के मैदान में होने से भाजपा गदगद

संजय सक्सेनाः लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव होना हैं इसमें से कुंदरकी विधानसभा सीट के लिये सपा और बीजेपी ने अभी तक अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है। सपा के लिये हमेशा से यह सीट फायदे का सौदा रही है। सपा मुस्लिम वोटों के सहारे यहां चुनाव आसानी से जीत जाती है, लेकिन इस बार बीजेपी मुस्लिम वोटरों में बिखराव के सहारे अपनी जीत सुनिश्चित करने में लगी है। सपा का गढ़ माने जाने वाली कुंदरकी विधानसभा सीट की राह 1993 के बाद से भाजपा के लिए हमेशा पथरीली रही है। सिर्फ 1993 में ही यहां कमल खिल सका है। 2012 से लगातार तीन चुनावों में साइकिल ही दौड़ती आ रही है। लंबे असरे बाद उपचुनाव लड़ रही बसपा ने रफतल्ला उर्फ नेता छिद्दा को प्रत्याशी घोषित किया है। बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारा है तो आजाद समाज पार्टी (आसपा) ने चांद बाबू को मैदान में उतारा है। कुंदरकी सीट पर सपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं यानी टिकट घोषित नहीं किए हैं। सपा से पूर्व विधायक हाजी रिजवान के चुनाव लड़ने की प्रबल उम्मीद है तो ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने यहां से मोहम्मद वारिस को उतारा है। इस तरह चार विपक्षी दलों से मुस्लिम कैंडिडेट मैदान में है, जिसके चलते मुकाबला मुस्लिम बनाम मुस्लिम कुंदरकी सीट का हो गया है। बीजेपी ने अभी टिकट घोषित नहीं किए हैं। सपा और भाजपा सभी गोटें बिछ जाने के बाद अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करने का मूड बनाये हुए है। कुंदरकी में भाजपा डबल इंजन सरकार की ताकत लगाकर इतिहास पलटने की तैयारी में है, वह मुस्लिम मतों में सेंधमारी करने में भी जुटी है। जबकि सपा एमवाई (मुस्लिम यादव) समीकरण के सहारे फिर चुनावी वैतरणी पार करने की उम्मीद लगाए बैठी है।

Read More »

पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद भी हमारे लिए आवश्यकः धर्मेंद्र सिंह

हाथरस। पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद भी हमारे लिए आवश्यक है। कहा भी गया है एक तंदुरुस्ती हजार नियामत। उक्त बातें उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ ने बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। सिकंदराराऊ नगर के क्रीड़ा स्थल पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षाधिकारी विजय चौहान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्रा के द्वारा मशाल जलाकर मैदान का चक्कर लगाया गया। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक द्वारा विजय वीर सिंह जिला महामंत्री, डॉ प्रदीप कुमार पुंढीर जिलाध्यक्ष (यूटा), कृष्ण कांत कौशिक ब्लॉक मंत्री, शैलेन्द्र चौहान एवं राधेश्याम को बैज लगाकर सम्मानित किया गया।

Read More »

डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदले जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने गांधी पार्क में किया प्रदर्शन

फिरोजाबाद। बनारस में डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदले जाने के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति के नाम डीएम को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है।
मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी जी की प्रतिमा के समीप हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर स्टेडियम का नाम पुनः डॉक्टर संपूर्णानंद के नाम पर करने की मांग की। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा काशी में डॉक्टर संपूर्णानंद के नाम से जो स्पोर्ट्स स्टेडियम था। उसका आधुनिकरण करने के बाद स्वयं प्रधानमंत्री द्वारा उसका नाम हटा दिया गया है।

Read More »

व्यापार मंडल ने एसपी सिटी को ज्ञापन सौंप, यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने की मांग

फिरोजाबाद। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रामनरेश कटारा की अध्यक्षता में महानगर अध्यक्ष प्रशांत महेश्वरी के नेतृत्व में एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें पांच दिवसीय दीपावली त्यौहार को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने और बाजारों में पुलिस पिकेट लगाने की मांग की है।
प्रशांत महेश्वरी ने कहा कि बाजारों में यातायात की व्यवस्था चरमराई हुई है। जिसका मुख्य कारण ई-रिक्शा है। सेंट्रल चौराहे से नालबंद तक ई-रिक्शा को प्रतिबंध किया जाएं। जाम की वजह से बाजार में लोग खरीदारी करने नहीं आते है। सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, चंद्रखेखर आजाद मार्केट, आसफाबाद, सर्राफा मार्केट आदि क्षेत्र में पुलिस पिकेट की व्यवस्था की जाएं। साथ ही रामलीला महोत्सव के सफल आयोजन पर व्यापारियों द्वारा एसपी सिटी का माला पहनाकर स्वागत किया।

Read More »

ऊंचाहार से चोरी हुई बाइक फतेहपुर में बरामद

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। बाइक चोरों का नेटवर्क भी कई जिलों में फैला हुआ है। कुछ माह पूर्व ऊंचाहार के एनटीपीसी गेट नंबर दो के पास से चोरी हुई बाइक फतेहपुर में बड़े बाइक चोरों के गिरोह से बरामद हुई है। जिसे ऊंचाहार कोतवाली में मंगलवार को लाया गया है।
ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व क्षेत्र के गांव बिकई निवासी राकेश कुमार की बाइक एनटीपीसी गेट संख्या दो के पास से चोरी हो गई थी। जिसका उन्होंने ऊंचाहार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इधर फतेहपुर जनपद के थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस द्वारा बाइक चोरी के एक गिरोह को पकड़ा और उनके कब्जे से कुल 6 बाईकों को बरामद किया गया। जो विभिन्न जनपदों से चोरी की गई थी।

Read More »

ऊंचाहार रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास को लेकर व्यापारियों ने भरी हुंकार, प्रधानमंत्री के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर के रेलवे क्रॉसिंग को स्थाई रूप से बंद कर दिए जाने के कारण नगर वासियों के सामने पैदा हुई दुश्वारी को लेकर मंगलवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री के नेतृत्व में व्यापारियों ने हुंकार भरी है। व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर ओवर ब्रिज की सर्विस रोड, नाली निर्माण के साथ अंडर पास तत्काल बनाए जाने की मांग की है।
ज्ञात हो कि नगर के रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बन जाने के बाद रेलवे क्रासिंग को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। यही नहीं ओवर ब्रिज निर्माण के साथ क्रॉसिंग के दोनों ओर सर्विस रोड और जल निकासी के लिए नाली का निर्माण होना था, किंतु एनएचएआई ने न तो नाली का निर्माण किया और न ही सर्विस रोड बनाई। दूसरी ओर क्रॉसिंग स्थाई रूप से बंद कर देने से नगर वासियों की समस्या काफी बढ़ गई। नगर की करीब दस हजार की आबादी इससे प्रभावित हुई और करीब दो सौ दुकानदारों का व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो गया। इस बारे में पूर्व में कई बार जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों के मध्य वार्ता हुई, जिसमें रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास बनाए जाने का आश्वासन दिया गया, किंतु इस दिशा में भी आजतक कोई पहल नहीं हुई है।

Read More »

विज्ञान भारती का मनाया गया 34 वां स्थापना दिवस

सिरसागंज। विज्ञान भारती का स्थापना दिवस समर्पण दिवस के रूप में एम डी जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन एवं विद्यार्थी विज्ञान मंथन ब्रज प्रांत के राज्य मीडिया समन्यवक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में मनाया गया।
नीरज कुमार जैन ने बताया कि विज्ञान भारती की शुरुआत स्वदेशी विज्ञान आंदोलन के रुप में आई आई एस सी बेंगलुरु से हुई थी। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विज्ञान भारती की स्थापना 21 अक्तूबर 1991 को हुई। इसके मुख्य उद्देश्य भौतिक शास्त्रों और अध्यात्मिक शास्त्रों का परस्पर सुसंवादी संयोग वृद्विंगत करना, स्वदेशी भाव जागृत करने वाला सच्चा विज्ञान-आंदोलन खड़ा करना। जिसके द्वारा राष्ट्र का विकास हो सके। आयुर्वेद, सिद्व आयुर्वेद, वास्तुविद्या, योग इत्यादि एतद्देशीय शास्त्रों के विकास के लिये आंदोलन खड़ा करना, प्राचीन भारत की उपलब्धियों को खोजना तथा आधुनिक विज्ञान के साथ उसका मेल जोड़ना, जिससे कि भारत को विज्ञान क्या है, भारत की वैज्ञानिक परंपरा को शिक्षाविदों द्वारा विद्यालयीन पुस्तकों मे समाविष्ट कराना।

Read More »

खाद्य सुरक्षा की विभागीय योजनाओ की सीडीओ ने समीक्षा की

फिरोजाबाद। जनपद के खाद्य सुरक्षा विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को कार्य करने के निर्देश दिए है।
कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि विभाग द्वारा एफ.एस.एस.ए.आई की योजनाओं पर अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवलोकन कर निम्नानुसार निर्देश निर्गत किये गये। एफ.एस.एस.ए.आई, एफ.डी.ए विभाग की योजनाओं को जनपद के आंगनवाडी स्कूल, आवासीय विद्यालयों पर लागू कराने हेतु निर्देश निर्गत किये गये। जिला स्तरीय अधिकारियों को खाद्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने व आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।

Read More »

एसएसपी ने थाना एका का किया औचक निरीक्षण, देखी व्यस्थाएं

फिरोजाबाद। एसएसपी ने थाना एका का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान बिना सूचना के थाने में गैर हाजिर मिलने वाले आरक्षी आजाद अली को लाइन हाजिर किया है।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने थाना एका में निरीक्षण के दौरान जनसुनवाई रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर एवं सीसीटीएनएस पर चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आईजीआरएस, यूपी कॉप एवं महिला अपराधों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। साथ ही सीसीटीवी कैमरों को चौक किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अभिलेखों को अद्यावधिक रखने हेतु सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिये। बिना सूचना दिये थाने से गैर हाजिर होने एवं अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर आरक्षी आजाद अली को लाइन हाजिर कर दिया।

Read More »