Saturday, November 30, 2024
Breaking News

नेताजी की जीवनी, उनके विचार और उनका कठोर त्याग, प्रेरणादायक है: जनपद न्यायाधीश

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के तत्वाधान में जनपद न्यायालय, रायबरेली में आज विधिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ मा0 जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली श्री अब्दुल शाहिद द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद द्वारा बताया गया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश के स्वाधीनता आन्दोलन के नायकों में से एक नेताजी की जीवनी, उनके विचार और उनका कठोर त्याग प्रेरणादायक है।

Read More »

बांस तोड़ने से मना करने पर अधेड़ को पीटा

ऊंचाहार, रायबरेली। मामला सोमवार की दोपहर बाद का है, कोतवाली क्षेत्र के पूरे शिवगुलाम राय मजरे अरखा गांव निवासी श्रीराम 55 वर्ष ने खेतों में मवेशियों से फसल को बचाने के लिए बांस लगा रखा है, पड़ोस के ही दिनेश कुमार व उसकी पत्नी मंशा देवी ने बांस को तोड़ दिया, जब श्रीराम ने इस बात का विरोध किया तो आरोप है कि उसे लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया, परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी दिग्विजय प्रताप ने बताया कि मारपीट के मामले में दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

गौशाला में बंद सैकड़ों मवेशियों के लिए अब हरा चारा होगा सुलभ

ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव के पास स्थित गौशाला की क्षमता 280 मवेशी की है। इसमें इस समय कुल 322 मवेशी बंद हैं। गौशाला में बंद सैकड़ों मवेशियों के लिए अब हरा चारा सुलभ होगा ।इसके लिए गौशाला के पास ही 65 बीघे जमीन का चिन्हीकरण किया गयाा । सोमवार को तहसीलदार अजय गुप्ता और प्रभारी खंड विकास अधिकारी हरिनारायण सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने भूमि की पैमाइश की है। गंगा के कटरी क्षेत्र में स्थित ऊसर , बंजर और नवीन परती भूमि का चिन्हीकरण किया गया है। इसमें मवेशियों के लिए हरा चारा बोया जाएगा । राजस्व विभाग की टीम ने गांव की भूमि संख्या 3407, 3408, 3409,3306, 3411,3337, 3435 , 3317,3321,3336, 3341,3395, 3393, 3394 का चिन्हीकरण करके इसमें मेड़बंदी का निर्देश दिया है ।

Read More »

डीएम व एसपी ने यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । बिगत 05 जनवरी 2023 से आगामी 04 फरवरी 2023 तक आयोजित सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अंतर्गत नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी द्वारा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सुभाषचन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। जनपद के विभिन्न स्कूल, कॉलेज के छात्र छात्राओं, एन.सी.सी कैडेट्स तथा स्काउट गाइड्स के साथ साथ आम जनमानस को भी मानव श्रृंख्ला का निर्माण कर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी।

Read More »

मिस्टर, मिस, मिसेज एंड किड्स पार्टी में बॉलीवुड अदाकारा का किया सम्मान

कानपुर: स्वप्निल तिवारी। गैंजेस क्लब में मिस्टर, मिस, मिसेज एंड किड्स पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें मॉडलिंग क्षेत्र में करियर बना रहे युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। चीफ गेस्ट के रूप में बॉलीवुड सेलिब्रिटी मुग्धा गोडसे रही। वही चीफ गेस्ट विजय कपूर रहे ने बॉलीवुड अदाकारा का सम्मान किया। इस दौरान एंकर एव मॉडल एकता सिंह चैहान मॉडलिंग क्षेत्र में कैरियर बना रही अपनी पसंदीदा अदाकारा से मिलकर काफी खुश हुई। उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की। इवेंट में आयुषी सविता ने जीत की खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह मेरा पहला मॉडलिंग इवेंट है। मम्मी पापा और बहन सभी का पूरा सहयोग मिला। वही कार्यक्रम का हिस्सा बने नकुल भारद्वाज की पत्नी वर्षा सोनी ने बताया कि मिस यूपी विनर रही हैं।

Read More »

नेता जी की जयन्ती पर विशाल मानव श्रृंखला बनाकर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

⇒आठ किलोमीटर की मानव श्रृंखला बना दिलाई शपथ
हमीरपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विशाल मानव श्रृंखला बनाकर यातायात नियमों को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया और छात्रों सहित अन्य लोगों को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई इस दौरान जहां जमकर अव्यवस्था देखने को मिली तो वहीं राजनीतिक दलों के छुटभैया नेताओं ने अपनी राजनीति चमकाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर सोमवार को कस्बे में विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई जो लगभग दस किलोमीटर लम्बी रही। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने की।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कम्हरिया से शुरू होकर कपसा रोड स्थित रेलवे क्रासिंग तक लगभग दस किलोमीटर से अधिक दूरी पर बनी विशाल मानव श्रृंखला में क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं सहित अध्यापकों के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका, आंगनबाड़ी, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के अतिरिक्त आशा बहुएं सहित अन्य सभी विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। जिसके बाद सडक सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई गई जिसमें शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, हेलमेट पहनने और वाहन चलाते समय फोन पर बात नहीं करने के साथ ही फोर व्हीलर पर सीटबेल्ट बांधने को लेकर शपथ दिलाई गई।जिसकी अगुवाई एसडीएम सुरेंद्र कुमार और क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार यादव सहित तहसीलदार दिवाकर मिश्रा ने की।

Read More »

भक्तमाल की कथा आयोजित

सुमेरपुर हमीरपुर। भूमानंद आश्रम बांकी में शुरू हुए श्री रामनाम महायज्ञ एवं भक्तमाल कथा की शोभायात्रा में शामिल होने आए श्रीराम जन्म भूमि न्यास के ट्रस्टी युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि जिसकी जैसी भावना होगी। वैसा ही फल प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि जिनकी स्मृति में यह आयोजन हो रहा है। वह सही मायने में अवधूत थे। गीता को वह अगूढ़ ढंग से प्रस्तुत करते थे। वह सही मायने में मस्त संत थे। उनकी सानी का दूसरा संत यहां नहीं था। उन्होंने कहा कि गंगा से अगर विश्वास उठ जाए तो वह मात्र पानी है। उन्होंने कहा कि विश्वास, विज्ञान और वाणी के बिना कार्य नहीं चल सकता। राम मन्दिर निर्माण के लिए कहा कि रामलला समय पर विराजमान होंगे। उन्होंने कहा कि भारत भूमि अनेक तरह के आध्यात्मिक रूपों से सुसज्जित है। ज्ञान से अप्राप्ति की प्राप्ति नहीं हो सकती है।

Read More »

बसंत पंचमी पर होगा दंगल का आयोजन

सुमेरपुर हमीरपुर। बसंत पंचमी पर्व कस्बे में आयोजित होने वाले विशाल दंगल की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। इस ऐतिहासिक दंगल में कई प्रांतों के नामीगिरामी पहलवानों की रोचक कुश्तियां संपन्न होती हैं।
स्वर्गीय रामेश्वर मिश्र एवं झूरी मिश्र की स्मृति में कस्बे की छोटी बाजार में आयोजित होने वाले विशाल दंगल की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। दंगल के आयोजक जयप्रकाश उर्फ बब्बू दीक्षित ने बताया कि इस वर्ष भी प्रति वर्ष की भांति दो दिवसीय दंगल का शुभारंभ 26 जनवरी को होगा। दंगल में यूपी, एमपी, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा की मशहूर पहलवानों की कुश्तियां संपन्न कराई जाएंगी।

Read More »

नेता जी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन

हमीरपुर। क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आज स्थानीय ब्रह्मानन्द महाविद्यालय, कृषि स्नातक सप्तम सेमेस्टर के छात्रो द्वारा छात्र ग्रामीण उद्यमिता जागरूकता विकास योजना के अंतर्गत ग्राम आमगांव में ग्राम इटायल एवं आमगांव के छात्रों द्वारा एक कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि शकूर मुहम्मद विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र सिंह, एवं मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर बी शर्मा ने क्रमशः स्वामी ब्रह्मानन्द जी, दुग्ध विज्ञान के जनक डॉ वर्गीज कुरियन, हरित क्रांति के जनक वैज्ञानिक एन ई बोरलॉग एवं सुभाष चद्र बोस के चित्रों पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया।
गोष्ठी के दौरान छात्र रवि राजपूत ने फसल चक्र के बारे में किसानों को समझाया, प्रदुम्न रजक ने मृदा परीक्षण से सम्बंधित जानकारी दी, लक्की धामंडे ने एफपीओ योजना, प्रियांशु सिंह ने राइजोबियम कल्चर, ललित सेन ने कपास के रोग, राजेश ने मृदा स्वास्थ कार्ड, नरेंद्र पटेल ने मिर्च में लगने वाले रोग एवं नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। महाविद्यालय की छात्राएं ज्योति, रेनू, आसमा, बंदना, मधु रिमी, दीक्षा, शिवानी, उपमा, रोशनी, लक्ष्मी, प्रतीक्षा एवं छात्र पवन कुशवाहा ने प्याज का झुलसा रोग पवन कुमार चना का उकठा रोग के बारे में जानकारी साझा की।

Read More »

मकान में आग लगने से गृहस्थी स्वाहा

राठ (हमीरपुर)। एक कच्चे मकान में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गांव के ग्रामीणों ने खासी मेहनत कर पानी डालकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक मकान के अंदर रखा हुआ गृहस्थी का पूरा सामान और अनाज जलकर राख हो चुका था।
थाना क्षेत्र के बिलरख गांव निवासी रामजीवन प्रजापति ने बताया कि वह अपने कच्चे मकान में परिवार के साथ रहता है। उसने सुरक्षा के लिए अपने मकान के चारों ओर झाड़ियां लगाई है। दिन में अज्ञात अराजकतत्वों ने उसके मकान के चारों ओर लगी झाड़ियों में आग लगा दी और आग ने भड़ककर उसके मकान को अपनी चपेट में लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। उसने ग्रामीणों के खासी मेहनत कर किसी तरह से आग पर काबू पाया मगर तब तक उसके मकान के अंदर रखा गृहस्थी का पूरा सामान और आनाज जलकर राख हो गया था। मकान में आग लगने से उसका करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित राम जीवन ने सरकारी मदद मुहैया करने की गुहार लगाई है।

Read More »