Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेता जी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन

नेता जी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन

हमीरपुर। क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आज स्थानीय ब्रह्मानन्द महाविद्यालय, कृषि स्नातक सप्तम सेमेस्टर के छात्रो द्वारा छात्र ग्रामीण उद्यमिता जागरूकता विकास योजना के अंतर्गत ग्राम आमगांव में ग्राम इटायल एवं आमगांव के छात्रों द्वारा एक कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि शकूर मुहम्मद विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र सिंह, एवं मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर बी शर्मा ने क्रमशः स्वामी ब्रह्मानन्द जी, दुग्ध विज्ञान के जनक डॉ वर्गीज कुरियन, हरित क्रांति के जनक वैज्ञानिक एन ई बोरलॉग एवं सुभाष चद्र बोस के चित्रों पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया।
गोष्ठी के दौरान छात्र रवि राजपूत ने फसल चक्र के बारे में किसानों को समझाया, प्रदुम्न रजक ने मृदा परीक्षण से सम्बंधित जानकारी दी, लक्की धामंडे ने एफपीओ योजना, प्रियांशु सिंह ने राइजोबियम कल्चर, ललित सेन ने कपास के रोग, राजेश ने मृदा स्वास्थ कार्ड, नरेंद्र पटेल ने मिर्च में लगने वाले रोग एवं नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। महाविद्यालय की छात्राएं ज्योति, रेनू, आसमा, बंदना, मधु रिमी, दीक्षा, शिवानी, उपमा, रोशनी, लक्ष्मी, प्रतीक्षा एवं छात्र पवन कुशवाहा ने प्याज का झुलसा रोग पवन कुमार चना का उकठा रोग के बारे में जानकारी साझा की। डॉ एसजी राजपूत ने मृदा की जाँच एवं उचित पोषक तत्व के बारे में किसानों को जानकारी दी, मुख्य कार्यक्रम अधिकारी स्टाइल डॉ. ज्योतिर्मय साहू ने भी मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में किसानों को जानकारी दी। डॉ मोतीलाल एवं डॉ राकेश शर्मा ने फसलों में लगने वाले रोग और उसके नियंत्रण के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम संयोजक डॉ सरजु नारायन ने किसानों को कृषि प्रसार से सम्बंधित जानकारी प्रदान की डॉक्टर नरेश कुमार सिंह ने कहां जल ही जीवन है एवं जल को संरक्षित रखना चाहिए, इस गोष्ठी में ब्रह्मानंद महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.शैलेंद्र गंगवार, डॉ.सत्येंद्र अग्रवाल, डॉ. अवधेश नारायण शुक्ला, डॉ दुर्गेश सिंह पटेल, डॉ. दीपक सिंह एवं डॉ कीरत सिंह आदि प्राध्यापकों ने अपने अपने विचार रखे। किसान रमेश चंद्र, भूरा मैनेजर, देवीदीन मास्टर, बाल गोली, इन्द्रपाल राजपूत, अखिलेश कुमार, नसीर, भूपत, वृंदावन, शेख अहमद, गोविंदास, सिंबू, रमाशंकर, कल्लू, आशीष कुमार, उमा प्रसाद पटेल आदि सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे। कुमारी आरती ने ’जो देता है खुशहाली जिसके दम पर है हरियाली, आज वही बर्बाद हुआ देखो उसकी बदहाली ’के द्वारा सभी को किसान की समस्या की समस्या को गीत के माध्यम से सामने रखा। इस दौरान छात्र कौशल किशोर, लकी, राहुल, कुलदीप कुमार, पंकज तिवारी, मान पाल, नरसिंह मनीष कुमार ओंकार सिंह राहुल कुमार महेंद्र कुमार पुष्पेंद्र सिंह, मनीष कुमार, प्रिंस कुमार, राजेंद्र सिंह, ऋषिकेश, राहुल कुमार, सागर सोनी, अभिषेक राजपूत, संजय कुमार आदि छात्र उपस्थित रहे। मंच का संचालन छात्र प्रिंस एवं रविंद्र कुमार ने किया।