Saturday, November 30, 2024
Breaking News

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 250 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

फिरोजाबाद। लायंस क्लब फिरोजाबाद फ्रेंड्स द्वारा एफ.एस. हॉस्पीटल के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 250 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवा प्रदान की गई।
कार्यक्रम संयोजक मुकेश कुमार गुप्ता मामा के नेतृत्व में कुशल डॉक्टरों की देखरेख में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 250 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। जिसमें मरीज मोतिया बिंद के पाएं गए। 50 मरीज अन्य बीमारियों से ग्रस्ति मिले। साथ ही पांच लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में सभी मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गई। लायंस क्लब फ्रेंड्स के द्वारा 22 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क कराया जाएगा।

Read More »

जिला स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट में खिलाड़ियो ने अपने-अपने दिखाएं दांव पेंच

फिरोजाबाद। क्रीड़ा भारती द्वारा जिला स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट का आयोजन जलेसर रोड स्थित दाऊदयाल स्टेडियम में किया गया। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
रविवार को जिला स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शिक्षाविद्व मंयक भटनागर, विशिष्ट अतिथि ब्रजेश जी (विभाग सह कार्यवाह आरएसएस), देवेन्द्र सिंह उ.प्र. ताइक्वांडो एसोसिएशन, स्वागताध्यक्ष प्रांत सह मंत्री अभिषेक मित्तल क्रांति ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम आए हुए सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत क्रीड़ा भारती मोहिनी अग्रवाल, आकांक्षा मित्तल, दीपिका जैन, स्नेहलता शर्मा, बंटू कुशवाह द्वारा दुपट्टा पहनाकर किया गया। रीतेश नंदवंशी प्रांत सम्पर्क प्रमुख ने क्रीड़ा भारती का ध्वज फहराया व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस अवसर ब्रजेश जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समय-समय पर खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही नई प्रतिभाऐं निखर कर सामने आती है। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर प्रचारक धर्मेन्द्र जी ने कहा युवाओं को ही नहीं अपितु सभी आयु वर्ग के लोगों को शारीरिक क्रियाकलापों से जुड़ना चाहिए। खेल खेलने का भाव एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है। वही खिलाड़ी भविष्य में अपने परिवारों, क्षेत्र और देश के बेहतर भविष्य के लिए समर्पित होकर खेलता है। टूर्नामेंट संयोजक विशाखा जैसवाल ने खेल प्रारंभ करवाया।

Read More »

भारतवर्ष के युवाओं के पैरों में गति, हृदय में राष्ट्रभक्ति और मस्तिष्क में मति है- श्रीकृष्ण जी

फिरोजाबाद। रविवार को अटल पार्क में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में महाविद्यालयीय एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार के खेल कराए गए। जिसमें डिग्री काॅलेज के लगभग 800 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। गो-सेवा और समाजसेवा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसपी आशीष तिवारी, लक्ष्मी फाउंडेशन के सचिव रोहित सिकरवार, श्रेयांश अग्रवाल और मुख्य वक्ता श्रीकृष्ण चंद्र ने संयुक्त रूप से सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एसएसपी ने कहा कि लक्ष्य निर्धारण करने के बाद युवाओं को अपना लक्ष्य नहीं बदलना चाहिए और पूरी जी जान से अपने लक्ष्य प्राप्ति के प्रयास करने चाहिए। जब तक जीवन का लक्ष्य नहीं होगा, तब तक युवा आगे नहीं बढ़ सकेंगे। उन्होंने राष्ट्र उत्थान के लिए कार्य करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। मुख्य वक्ता श्रीकृष्ण ने कहा कि कोलंबस ने अमेरिका में एक चैरिटी का गठन किया था, जिसमें सभी धर्मो के लोगों को बुलाया गया था।

Read More »

किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

-पेड़ पर लटका मिला शव, परिजन बोले कर्जा होने पर उठाया आत्मघाती कदम
फिरोजाबाद। रविवार को खेतों पर टहलने निकले किसान का शव बबूल के पेड़ पर लटका मिला। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक किसान पर कर्जा होने की वजह से उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव गढ़ी थानी निवासी राजेश (48) रविवार को घर से खेतों पर जाने की कहकर गए थे। उसके कुछ देर बाद परिजनों के उनके फांसी लगाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचे परिजन नजारा देखकर हैरान रह गए। किसान का शव बबूल के पेड़ पर साफी के सहारे लटका हुआ था। मौके पर थानाध्यक्ष नगला सिंघी विपिन कुमार और इंस्पेक्टर टूंडला प्रदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए।

Read More »

परीक्षा पे चर्चा: पेंटिंग प्रतियोगिता 23 को

लखनऊ। केन्द्रीय विद्यालय संगठन, लखनऊ संभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न जनपदों के 20 केन्द्रीय विद्यालयों में आगामी 23 जनवरी 2023 को प्रातः10 से 12 बजे तक कक्षा 9 से 12 में पढने वाले छात्रों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा के अंतर्गत एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक केंद्र पर कुल 100 प्रतिभागी भाग लेंगे जो समीपस्थ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, सीबीएसई आइएससीई एवं स्टेट बोर्ड से सम्बद्ध चुने गए विद्यालयों से चयनित प्रतिभावान छात्र प्रतिभाग करेंगें । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को प्रतियोगिता हेतु समस्त सामिग्री आयोजन स्थल पर उपलब्द्ध कराई जायेगी । प्रतिभागियों को सम्बंधित विद्यालय के अनुरक्षक के साथ प्रातः 9ः30 बजे रिपोर्टिंग के लिए कहा गया है । पेटिंग प्रतियोगिता की थीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक ‘इग्जाम वॉरिअर’ में दिए गए 25 मन्त्रों पर आधारित है । प्रतियोगिता के मूल्यांकन के लिए प्रत्येक केंद्र पर कला क्षेत्र में विशिष्ट योग्यता रखने वाले निर्णायक मंडल को आमंत्रित किया गया है ।

Read More »

गर्वित द्वारा गरीब विद्यार्थियों हेतु प्रोजेक्ट वुड्स का आरंभ

नवी मुंबई। ग्रामीण आदि रिसर्च एंड वेदिक इन्नोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित भारत के तत्वावधान में प्रोजेक्ट वुड्स आरंभ किया गया है जिसके अंतर्गत पुरानी अनुपयोगी लकड़ियों से नई टेबल और चेयर बनाकर जरूरतमंद गरीब बच्चों को पढ़ने हेतु प्रदान की जाएंगी। समाज के सभी वर्गों को इस तरह की योजनाएं चलानी चाहिए क्योंकि इसके द्वारा हम पर्यावरण प्रदूषण कम कर सकते हैं लकड़ी पेड़ से प्राप्त होती है यह सोचने की बात है। इसके अतिरिक्त समाज में कोई सुतार रोजगार प्राप्त कर लेता है और गरीब जरूरतमंद छात्रों का भविष्य निर्मित होने में सहयोग भी हो जाता है। गर्वित के संस्थापक अध्यक्ष विपुल लखनवी के अनुसार टेबल चेयर के बिना पढ़ाई बेहद कठिन हो जाती है जमीन पर बैठकर या बिस्तर पर बैठ कर पढ़ाई नहीं होती है क्योंकि जब रीढ़ की हड्डी सीधी होती है तो मनुष्य के मस्तिष्क में न्यूरान्स बनने की गति बढ़ जाती है और उनकी आंतरिक शक्ति ऊपर उठने की कोशिश करती है जिस कारण शरीर के ऊर्जा केंद्र भी एक्टिव हो सकते है।

Read More »

जी-20 अभियान के तहत रंगोली, पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। जी-20 जागरूकता अभियान तहत शनिवार को एस.आर.के. पीजी कॉलेज में रंगोली, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जियसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार सिरोठिया ने कहा कि भारत विविध संस्कृति का देश है। देश में कई धर्मों के लोग आपसी भाई चारे के साथ रहते है।ं इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से हमें जी-20 देशों की बैठक में शिरक्त करने आए विदेशी मेहमानों को भारतीय संस्कृति से परिचित कराने का एक बेहतर अवसर उपलब्ध हुआ है। विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

Read More »

कथा पंडाल में नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल के गूंजे जयकारें

श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्म, अहिल्या उद्वार, सीता स्वयंवर की कथा सुन दर्शक हुए भाव विभोर
फिरोजाबाद। लेबर काॅलौनी के रामलीला मैदान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास महाराज ने राम जन्म, अहिल्या उद्वार, ताड़का वध, सीता स्वयंवर एवं श्रीकृष्ण जन्म की लीला का मनमोहक वर्णन किया।
शनिवार को कथा व्यास युवा संत सुशील महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा का व्याख्यान करते हुए कहा कि भगवान राम को विश्वामित्र राजा दशरथ से अपने यज्ञ की रक्षा के लिए मांगने आते है। राम और लक्ष्मण और पिता की आज्ञा से विश्वामित्र के साथ चले जाते है। वहां मार्ग में ताड़का का वध करते है। इसके बाद अहिल्या का उद्वार करते है। जनकपुरी में सीता स्वयंवर को देखने गुरू विश्वामित्र के साथ राम और लक्ष्मण जाते है। जहाॅ शिव धनुष को एक से एक प्रतापी राजा हिला नहीं सके। तब गुरू विश्वामित्र की आज्ञा से राम शिव धनुष को उठाते और धनुष टूट जाता है।

Read More »

अब तक 80 फीसदी से ज्यादा मरीजों हो चुकी है जियो टैगिंग

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए क्षय रोग विभाग द्वारा जनपद में वास्तविक टीबी मरीजों की जानकारी एकत्रित करने के उद्देश्य से मरीजों को जियो टैगिंग से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
सीएमओ डा. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को गति देने के साथ ही सफल बनाने के लिए वर्ष 2021 से टीबी मरीजों की जियो टैगिंग का कार्य सुचारू रूप से जारी है। इसमें एसटीएस (सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर) रोगी की वास्तविक जानकारी प्राप्त कर निक्षय पोर्टल पर अपलोड की जाती है। इसमें स्वास्थ्य कर्मी एसटीएस रोगी के निवास स्थान पर जाकर उसकी लोकेशन अक्षांश और देशांतर भी फीड करता है। इससे यह पता लगता है कि जनपद में किस स्थान पर टीबी रोगी अधिक हैं, साथ ही जिन स्थानों पर मरीज कम है वहां विभाग और अच्छे से सक्रिय होकर मरीज ढूंढ सके।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 92 शिकायतों में 11 का मौके पर कराया निस्तारण

-डीएम-एसएसपी ने टूंडला में आयोजित संर्पूण समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में टूंडला तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में 92 शिकायतें दर्ज की गईं, इनमें से 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। जिसमें राजस्व, पुलिस और विकास संबंधी शिकायतें छाई रहीं।
शनिवार को टूंडला तहसील के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम रवि रंजन, एसएसपी आशीष तिवारी ने फरियादियों की शिकायतों को एक-एक कर सुना। शिकायतों के निस्तारण को लेकर डीएम गंभीर नजर आए। दोपहर दो बजे तक 92 शिकायतें दर्ज की गईं, इनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। डीएम ने बताया कि अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Read More »