Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

एबीबीपी पदाधिकारियों ने छात्रों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर सह मंत्री आदर्श भारद्वाज के नेतृत्व में सीएल जैन कॉलेज के बी. एससी, बी. कॉम के द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष के छात्रों की स्कॉलरशिप रिन्यूवल फॉर्म में कोर्स और ब्रांच न खुलने व छात्रवृत्ति की तारीख बढ़ाने के संदर्भ में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा है।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विख्यात शर्मा ने कहा कि सी.एल.जैन कॉलेज में विद्यार्थियों के साथ अव्यवहार किया जा रहा है। मामला विद्यार्थी परिषद के संज्ञान में आया तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। महानगर सह मंत्री राज पलिया ने बताया कि जब-जब विद्यार्थियों के साथ अव्यवहार किया जाएगा।

Read More »

सफाई मजूदर संघ ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के द्वारा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को शीघ्र समाधान किये जाने की मांग की है। नगर निगम सफाई कार्मचारियों की समास्याओं के समाधान किये जाने के लिये उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष रामनाथ आजाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा है।

Read More »

न्याय ना मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी

फिरोजाबाद। पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किये जाने पर डा. भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने परिवार सहित आत्मदाह करने की बात कही है। धर्मेन्द्र कुमार के अनुसार राजनीति दल से जुडे हुये एक व्यक्ति के द्वारा उन्हें चौथ के रूप में पांच हजार रूपये माह देने के लिये धमकाया जा रहा है

Read More »

कोतवाली पर हुआ समाधान दिवस का आयोजन

सिकंदराराऊ। शनिवार को कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान राजस्व एवं पुलिस से सम्बंधित शिकायतें आई। जिनका समाधान करने को उपजिलाधिकारी ने राजस्व टीम को निर्देश दिए।

Read More »

अंतर्जनपदीय पुलिस क्रास कंट्री प्रतियोगिता का समापन,हाथरस प्रथम

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में दो दिवसीय आयोजित आगरा जोन की 59वीं अंतर्जनपदीय पुलिस क्रास-कंट्री प्रतियोगिता का समापन किया गया और प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर रुचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी डा. आनन्द कुमार, प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव, उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस राजपाल सिंह, पीटीआई. श्रीकृष्ण तथा जिला क्रीडा प्रभारी माध्यमिक शिक्षा अतुल वर्मा व अन्य कर्मचारी व विभिन्न जनपदों से आये प्रतिभागी मौजूद रहे।

Read More »

सामाजिक सम्पर्क अभियान के तहत प्रदेश के खाद्य राज्य मंत्री ने लगाई चौपाल

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर दलित समाज के लोगों के बीच जाकर भाजपा की रीतियों नीतियों तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर उनसे वार्ता करने के लिये चलाए जा रहे सामाजिक संपर्क अभियान के तहत आज उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य मंत्री डॉ. जी. एस. धर्मेश द्वारा गांव कलवारी में चौपाल लगाकर लोगों से संवाद किया गया और उन्हें भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए लाभार्थियों से वार्ता की गई।सदर विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित से कलवारी, राजपुर, पवलोई आदि ग्राम पंचायतों में उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने चौपाल लगाकर लोगों से संवाद करते हुए केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जनहितकारी नीतियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना एवं उज्जवला योजना गरीबों के लिए कोरोना काल में भी काफी मददगार सिद्ध हुई है।

Read More »

थाना दिवस में पुलिस कप्तान ने सुनीं फरियादें

हाथरस। जनपद के समस्त थानों पर आज थाना दिवस का आयोजन कर अधिकारियों द्वारा जनता की शिकायत सुन निस्तारण हेतु सम्बंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और फरियादियों की समस्याओं का समाधान कराया गया। थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना कोतवाली हाथरस गेट पर जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट, लेखपाल आदि पुलिस व प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

बसपा नेता ने घायलों को पहुचाया अस्पताल

हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के जलेसर रोड पर एक बाइक सवार व एक महिला के दुर्घटना में घायल हो जाने पर सड़क किनारे पड़े घायल दोनों लोगों को बसपा नेता मौहम्मद सौबी कुरैशी द्वारा अस्पताल पहुंचा कर मानवता की मिसाल पेश की गई।

Read More »

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग,मासूम घायल

हाथरस। कोतवाली इगलास क्षेत्र के गांव पूर्णिमा में बीती रात्रि को आयोजित एक शादी समारोह में की गई हर्ष फायरिंग के दौरान एक मासूम को छर्रे लग जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद समूचे गांव में अफरा तफरी मच गई। घायल को बागला जिला अस्पताल लाया गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताते हैं थाना कोतवाली विजयगढ़ के कस्बा विजयगढ़ निवासी प्रवेश शर्मा अपने पुत्र दीपक शर्मा उम्र 9 साल के साथ इगलास के गांव पूर्णिमा निवासी राजू शर्मा के यहां पर आयोजित शादी समारोह में भाग लेने आये थे और बीती रात्रि को शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस हो रहा था।

Read More »

एडीएचआर ने अज्ञात का कराया दाह संस्कार

हाथरस। व्यक्ति के मानव अधिकारों के संरक्षण और संवर्धन का कार्य कर रही एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स संस्था अज्ञात शवों के धार्मिक रीति-रिवाज से दाह संस्कार के लिए भी कार्य कर रही है। जीआरपी थाना हाथरस सिटी के अंर्तगत सोनई रेलवे स्टेशन के पास आउटर पर एक अज्ञात 40 वर्षीय युवक का शव 24 नवंबर को मिला।

Read More »