हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में दो दिवसीय आयोजित आगरा जोन की 59वीं अंतर्जनपदीय पुलिस क्रास-कंट्री प्रतियोगिता का समापन किया गया और प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर रुचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी डा. आनन्द कुमार, प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव, उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस राजपाल सिंह, पीटीआई. श्रीकृष्ण तथा जिला क्रीडा प्रभारी माध्यमिक शिक्षा अतुल वर्मा व अन्य कर्मचारी व विभिन्न जनपदों से आये प्रतिभागी मौजूद रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल का स्वागत क्षेत्राधिकारी डा. आनन्द कुमार द्वारा स्वागत कैप व रोजेट लगाकर किया गया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न टीमों के कैप्टन व प्रतिभागियों से उनका परिचय लिया गया। प्रतियोगिता में जोन के 7 जनपदों की टीमों के कुल 76 खिलाडियों द्वारा भाग लिया गया।इसी प्रतियोगिता के दौरान आज पुरूष वर्ग की 12 किलोमीटर क्रास कंट्री दौड प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद हाथरस ने प्रथम स्थान, जनपद कासगंज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समापन सामारोह में प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही टीमों द्वारा मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गये। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत महिला वर्ग की 6 किलोमीटर क्रास कंट्री दौड में महिला वर्ग में जनपद अलीगढ की टीम प्रथम, जनपद हाथरस की टीम ने द्वितीय एवं पुरूष वर्ग में जनपद हाथरस की टीम ने प्रथम व जनपद कासगंज की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न जनपदों की टीमों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा निर्णायकों एवं प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को उपहार प्रदान किये गये। सुश्री रूचि गुप्ता क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। जिसके पश्चात क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा प्रशासनिक रिपोर्ट को पढते हुये 59वीं अंतर्जनपदीय पुलिस क्रास-कंट्री प्रतियोगिता वर्ष-2021 के आयोजन को सफल बनाने के लिये सभी का आभार प्रकट किया गया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतियोगिता के सामापन सामारोह के अवसर पर अपने सम्बोधन में 59वीं अंतर्जनपदीय पुलिस क्रास-कंट्री प्रतियोगिता वर्ष-2021 में विभिन्न जनपदों से आयी टीमों द्वारा प्रतियोगिता के नियमों का पालन करते हुए सच्ची निष्ठा एवं ईमानदारी से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद किया तथा प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले सभी पुलिस के जवानों की हौसला अफजाई करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार खेलते हुए अपना, अपने विभाग, अपने प्रदेश का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया तथा खेल में निर्णायकों द्वारा पूर्ण मनोयोग के साथ सहयोग करने एवं उनके द्वारा खेल के दौरान दिये गये अहम योगदान की सराहना की।