Sunday, December 1, 2024
Breaking News

कालिंदी में बम फटने के बाद टूंडला में हुई सघन पड़ताल

एटीएस, फाॅरेंसिक एवं डाॅग स्क्वाॅयड ने भी जुटाए साक्ष्य
भारी संख्या में पुलिस फोर्स देखकर रेलयात्रियों के उड़े होश
टूंडला। कानपुर के निकट ब्रजराजपुर में कालिंदी एक्सप्रेस में हुए बम धमाके से रेल प्रशासन में हड़कंप मच चुका है। रेल मंत्रालय ने घटना को गंभीरता से लिया। टूंडला में ट्रेन के रूकने के बाद बम निरोधक दस्ता, आरपीएफ-जीआरपी, एटीएस, फाॅरेंसिक टीम एवं डाॅग स्क्वाॅयड ने ट्रेन में जांच की। जांच के दौरान उन्हें पूरी ट्रेन में कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। जिसके बाद टीम ने राहत की सांस ली और ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया।
बुधवार की देर रात कानपुर से चलकर फर्रूखाबाद के रास्ते टूंडला होकर भिवानी जा रही 14723 कालिंदी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चल रही थी। रात्रि सवा ग्यारह बजे करीब जब यह ट्रेन कानपुर से निकलने के बाद ब्रजराजपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो वहां खड़ी होने के कुछ समय बाद ट्रेन के पीछे के सामान्य कोच के शौंचालय में अचानक तेज धमाका हुआ। अचानक हुए धमाके से ट्रेन में सवार रेलयात्रियों में हड़कंप मच गया। धमाका होते ही स्टेशन पर मौजूद रेलयात्रियों में भी हड़कंप मच गया था। ट्रेन को चेक कराने के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया था। ट्रेन गुरूवार सुबह सवा पांच बजे करीब जब टूंडला रेलवे स्टेशन पहुंची, तो आगरा से बम निरोधक दस्ता, एटीएस टीम, फाॅरेंसिक टीम, आरपीएफ-जीआरपी की टीम तथा डाॅग स्क्वाॅयड भी मौके पर पहुंच गया। टूंडला में लगभग आधे घंटे तक ट्रेन को रोककर रखा गया। इस दौरान सभी टीमों ने हर कोच में जाकर गंभीरता से जांच की। सघन जांच करने के बावजूद कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति टीम को नहीं मिल सका। इसके बाद ट्रेन को सुबह पौने सात बजे करीब गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

Read More »

लूटपाट-वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले सात अभियुक्त पुलिस ने दबोचे

दो तमंचे 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, दस चोरी की मोटर साइकिलें बरामद
लूट के रूपयों में से एक लाख 14 हजार रूपये की रकम भी बरामद
फिरोजाबाद। एसएसपी सचिंद्र पटेल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में सिरसागंज थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने मय पुलिस टीम संग जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूटपाट व वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले सात अभियुक्तों को दो तमंचे 315 बोर व तीन जिंदा कारतूस एवं दस चोरी की मोटर साइकिलों सहित गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लूटे गये रूपयों में से कुल एक लाख 14 हजार रूपये भी बरामद किये।
पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने वार्ता के दौरान बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों के नाम मनीराम पुत्र पंचम सिंह निवासी खेरिया सिकमी थाना सिरसागंज, गोविंद पुत्र तुकमान सिंह निवासी खेरिया सिकमी थाना सिरसागंज, मुन्नालाल पुत्र दीवान सिंह निवासी उपरोक्त, प्रेमचंद्र उर्फ चन्दू पुत्र मुन्नालाल नावसी खेरिया सिकमी थाना सिरसागंज, सुशील पुत्र प्रमोद उर्फ सोपाली निवासी नगला कोठी थाना सिरसागंज, राधाकृष्ण उर्फ मटरू पुत्र रघुवीर सिंह निवासी नगला कद्दू थाना सिरसागंज, हरेंद्र पुत्र जयवीर सिंह निवासी मढ़िया भारौल थाना सिरसागंज बताये।

Read More »

कालिंदी में धमाके की आवाज सुनकर चीख पड़े रेलयात्री

टूंडला। कालिंदी एक्सप्रेस में हुए बम धमाके से रेलयात्री सहम गए। ट्रेन की बोगियों में सो रहे रेलयात्रियों की अचानक नींद टूट गई। ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रेलयात्री अपनी जान बचाने के लिए दौड़ने लगे। टूंडला पहुंची कालिंदी एक्सप्रेस के रेलयात्रियों ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर ही हमें आतंकी हमला होने का आभास हुआ। जिसके बाद कुछ ही समय में ट्रेन से अधिकांश रेलयात्री उतरकर प्लेटफाॅर्म पर आ गए थे।
धमाके की आवाज इतनी जबरदस्त थी, कि सभी रेलयात्रियों के होश उड़ गए थे। कालिंदी के सामान्य कोच में यात्रा कर रहे रेलयात्री मनीष यादव का कहना था कि ट्रेन में हम लोग गहरी नींद में थे। अचानक बम फटने के कारण तेज धमाके की आवाज हुई। जिसको सुनकर सो रहे रेलयात्रियों की भी नींद टूट गई। सभी को अपनी जान पर खतरा मंडराता हुआ दिखाई देने लगा। बोगी में रेलयात्रियों की चीखें निकल पड़ीं। वे आनन-फानन में यहां वहां अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। देखते ही देखते ट्रेन के अंदर का माहौल ऐसा बन गया कि अधिकांश रेलयात्री ट्रेन से नीचे उतरकर प्लेटफाॅर्म पर खड़े हो गए। जहां धमाका हुआ था। वहां पर बोगी में धुंआ ही धुंआ हो गया था। हमें तो किसी आतंकी संगठन के हमले जैसी आशंका होने लगी। ट्रेन के अंदर का माहौल जैसा था वैसा था ही। इसके अलावा बर्राजपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर भी रेलयात्री सहम गए थे।

Read More »

फांसी लगाकर महिला ने दी जान

फिरोजाबाद। थाना लाइनपार के रामनगर में एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका के शव को इलाका पुलिस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के रामनगर निवासी विश्वनाथ की 38 वर्षीय पत्नी राधा ने विगत रात्रि में अपने को अकेला देख कमरे में फाॅसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गये। जिन्होने इलाका पुलिस को सूचना दी।

Read More »

ससुराल आये युवक की संदिग्ध हालत में मौत

फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र आजाद नगर के समीप गड्डो में एक युवक को शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक मध्य प्रदेश के मुरैना से अपनी ससुराल आया हुआ था। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
मध्यप्रदेश के मुरैना क्षेत्र ढाबा होटल निवासी 28 वर्षीय अरविन्द पुत्र पंच्छीलाल विगत दिन अपनी ससुराल थाना लाइनपार के आजाद नगर निवासी रामरूप के घर आया हुआ था। जिसका शव विगत रात्रि में आजाद नगर के गड्डों में पडा मिला। जिसको देखने वालों का हुजूम लग गया। उसी दौरान मृतक के पास मिले पते के आधार पर पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। जिला अस्पताल में आये मृतक के पिता पंच्छीलाल ने बताया कि उसकी पुत्र की हत्या कर शव को फैंका गया है।

Read More »

चाणक्य फाउण्डेशन ने किया एसपी ग्रामीण का सम्मान

फिरोजाबाद। चाणक्य फाउण्डेशन द्वारा एसपी ग्रामीण महेन्द्र कुमार को कोटला रोड स्थित होटल कांता में विदाई दी गई। वहीं चाणक्य फाउण्डेशन की टीम द्वारा एसपी ग्रामीण को राधाकृष्ण की तस्वीर भेंट की। सचिव अखिलेश शर्मा ने कहा कि एसपी ग्रामीण महेन्द्र कुमार का काम करने का तरीका बहुत ही अलग था। उन्होंने हर पीड़ित को अपने परिवार का सदस्य मानकर उसको न्याय दिलाने का काम किया। वहीं पुलगामा में हुए शहीद सैनिकों के सम्मान में सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रंदाजली अर्पित की।

Read More »

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीति दलों के साथ की बैठक

फिरोजाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना और सम्बंधित अधिकारियों से तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मतदाता स्वतन्त्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और सभी राजनैतिक दलों से अपेक्षा की है कि निर्वाचन आयोग के नियमों को शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराएंगे। उन्होंने कहा कि कानून सभी के लिए समान है और जो भी कानून का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर उनके द्वारा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भ्रमण किया जायेगा और ऐसे क्षेत्रों में अराजक तत्वों को चिन्हित कर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उन क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से कहा कि प्रत्येक बूथ पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन भेजी जाऐगी तथा मॉकपोल करके दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिकों को ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे मतदान में कोई त्रुटि न हो सके और मतदान से एक सप्ताह पूर्व वोटर पर्ची का वितरण बीएलओ के माध्यम से घर-घर वितरण कराया जाएगा।

Read More »

छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर दी शानदार प्रस्तुती, शहीदों को किया नमन

फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ स्कूल प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक मनोहर सिंह एवं डायरेक्टर श्रीदेवी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। वहीं बच्चों ने बार्षिकोत्सव में जमकर धमाल मचाया। बच्चो की शानदार प्रस्तुती देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये।
आईवी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। बच्चों ने देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों के द्वारा शहीदों पर हमला पर भावभीनी प्रस्तुति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर नाटक, पर्यावरण, बाल मजदूरी, शराब बंदी के अलावा पंजाबी डांस और शिव जी का तांडव नृत्य पर शानदार प्रस्तुतियां दी गई। अभिभावक छात्र-छात्राओं की गंभीर प्रस्तुति देख, कई अभिभावकों की आंखों से आंसू छलक उठे। वहीं स्पोट्र्स में मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं और स्टडी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं, जनवरी माह में गरीब असहायों के लिये अपनी पाॅकेट मनी से खरीद कर लाये गये कंबल गरीबों को बांटने के लिये प्रोत्साहित करते हुये स्कूल के दो छात्र अर्धविक पाठक और विशाल यादव को सम्मानित किया गया।

Read More »

मौरंगमण्डी में अवैध कब्जे फिर से शुरू

कानपुरः अर्पण कश्यप। नौबस्ता थाना क्षेत्र मे वर्षों से मौरंग विक्रेताओ के चंगुल मे फंसी जमीन को कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व डीएम सहित अन्य अधिकारियो ने स्वयं खड़े होकर अवैध कब्जेदारों को खदेड़ कर करोड़ों की जमीन खाली कराई थी और लेकिन सारा मामला टाॅय टाॅय फिस्स होता दिखने लगा है। बड़ी जद्दोजेहद के बाद खाली की गयी जमीन पर फिर से अवैध चट्टा संचालकों ने कब्जा करना शुरू कर दिया है। वहीं सैकड़ों परिवारों ने फिर से अवैधकब्जे कर लिए हैं।
वही क्षेत्रीय लोगों की माने तो वर्षो से नरक की जिन्दगी जीने को दूभर थे। मौरंग मण्डी की वजह से घर के अन्दर तक हर समय धूल गुबार भरी रहती थी और यह दमा जैसी गंभीर बीमारियों का भी कारण बन चुका था। अवैध मौरंग मंड़ी से बड़ी मुशकिल से निजात मिला था

Read More »

जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में 102 शिकायतों में 6 का हुआ निस्तारण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा व पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने तहसील सिकन्दरा सभाकक्ष में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 102 फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर मौके पर 6 समस्याओं का निस्तारण किया शेष के निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने तहसील सिकन्दरा तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी 102 शिकायतों में 6 का मौके पर ही निस्तारण कराया। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी शिकायतों में राजस्व की 29, विद्युत 15, पुलिस 18, विकास 23, नगर पंचायत से 4, पूर्ति विभाग से 4, शिक्षा की 3 आदि विभागों की शिकायतों को सुना तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि समस्याओं और शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता, समयवद्धता के साथ करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आगामी समाधान दिवस के अवसर पर शिकायत अंकन व निस्तारण रजिस्टर लेकर आये ताकि यदि लंबित प्रकरण हो उसका तत्काल खोज कर निराकरण किया जा सके। एडीएम ने इसके अलावा राजस्व, जिला पूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग आदि की समस्याओं को सुन निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमों में से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नही होगी।
इस मौके पर एसडीएम विजेता, सीएमओ डा. हीरा सिंह, सीओ, अधिशाषी अभियंता जल निगम, ईओ सिकन्दरा, जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित, आदि कर्मचारी व जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »