Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

मास कम्युनिकेशन के छात्रों ने सीखी रेडियो की बारीकियां

लखनऊ: जन सामना ब्यूरो। राजकीय पॉलीटेक्निक के पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्रों ने व्याख्याता मास कम्युनिकेशन डॉ नीरज कुमार के मार्गदर्शन में गुरुवार को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ में संचालित रेडियो जय घोष का शैक्षिक भ्रमण किया।
छात्रों ने कंटेंट राइटिंग, एंकरिंग, ऑडियो रिकॉर्डिंग और एडिटिंग के विभिन्न पहलुओं को जाना। इस अवसर पर साउंड इंजीनियर सुनील यादव और आर जे समरीन ने छात्रों को रिकॉर्डिंग भी कराई। अविरल अस्थाना ने छात्रों को कंटेंट राइटिंग के बारे में बताया और उनके सवालों के जीवन भी दिए।

Read More »

एनटीपीसी  ने सीएसआर के तहत बच्चियों को वितरित की साइकिल

ऊंचाहार, रायबरेली: पवन कुमार गुप्ता। करियर संवारने के लिए बालिकाएं अपने अंदर चाहत पैदा करें और गोल को केन्द्र में रखकर इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ें तो निश्चित रूप से वो अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगी। उक्त विचार परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने एनटीपीसी ऊंचाहार में आयोजित साइकिल वितरण समारोह में व्यक्त किए। यह समारोह एनटीपीसी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत प्रतिभाग करने वाली ग्रामीण बालिकाओं को नैगम सामाजिक दायित्व के तहत साइकिल वितरण के लिए आयोजित किया गया था।
एनटीपीसी के द्वारा बालिकाओं के भविष्य को संवारने के लिए इस तरह के विशेष कार्यक्रम करने की प्रशंसा करते हुए परियोजना प्रमुख ने कहा कि एनटीपीसी विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति जिस शिद्दत और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है।
साइकिल वितरण के कार्य को एक अच्छी पहल बताते हुए प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा श्रीमती तरुणा छाबड़ा ने कहा कि यह साइकिल इन बालिकाओं के लिए ना केवल छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने एवं स्कूल और कोचिंग आने-जाने में सुविधा प्रदान करेगी बल्कि इनके करियर को बुलंदी पर ले जाने के लिए एक पंख साबित होगी।

Read More »

बसपा के लिये एक बार फिर बुरा सपना तो साबित नहीं होंगे उप चुनाव

संजय सक्सेना: लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में भाजपा और समाजवादी पार्टी में किसको कितनी सीटें मिलेंगी, इसको लेकर तो चर्चा हो सकती है, परंतु उप चुनाव में जिस तरह का मतदान देखने को मिला उससे यही लगता है कि बहुजन समाज पार्टी एक बार फिर हासिये पर ही खड़ी नजर आई। किसी भी सीट पर बसपा फाइट करती नहीं दिखी। बसपा सुप्रीमों मायावती के लिये लगता है अब आगे की राह आसान नहीं रह गई है। इसका मुख्य कारण यह भी है कि बसपा का कोर वोटर कहलाने वाले दलितोें ने अब भाजपा-सपा के रूप में अपनी नहीं मंजिल चुन ली है। इसी वजह से कमोबेश सभी जगह बसपा मुख्य लड़ाई से गायब दिखी, जिसके चलते भाजपा और सपा सीधी लड़ाई में आ गए हैं। बसपा की तरह ही चन्द्रशेखर आजाद की आजाद पार्टी भी कोई गुल खिलाते नहीं दिखी है। कई सीटों पर दलित मतदाता मुख्य रूप से भाजपा-सपा के बीच बंटे हुए दिखाई दिए, जिसने बीजेपी-सपा के जीत के आकड़े को थोड़ा उलझा दिया है, जिसके पक्ष में दलित मतदाता ज्यादा जायेंगे, परिणाम उसी के पक्ष में रहेगा। सबसे बड़ी बात यह रही कि मुरादाबाद की मुस्लिम बाहुल्य कुंदरकी में भाजपा मुस्लिम मतों में सेंध लगाते हुए दिखी, जिसे काफी चौंकाने वाला माना जा रहा है। उधर, कानपुर की सीसामऊ में सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर होने को अनुमान है। यहां के करीब 5.0 मतदान केंद्रों में से आधे से ज्यादा में बसपा प्रत्याशी का बस्ता नहीं दिखा।
समाजवादी पार्टी के गढ़ मैनपुरी के कटेहरी उपचुनाव में मतदान से पहले की स्थिति कुछ और थी। तब मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा था। संभावना थी कि बसपा प्रत्याशी अमित वर्मा अपने सजातीय मतों में सेंधमारी कर सपा को तगड़ी चोट देंगे, लेकिन मतदान के दौरान ऐसा प्रतीत नहीं हुआ। अंत में भाजपा के धर्मराज निषाद और सपा की शोभावती वर्मा के बीच ही सीधा मुकाबला दिखा। हां, बसपा का प्रदर्शन कमल व साइकिल का संतुलन बिगाड़ सकता है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार बसपा ने अपने पारंपरिक वोटों के साथ ही जातिगत समीकरण को साधा तो सपा का गणित बिगड़ सकता है। यहां सीधा मुकाबला सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव और भाजपा प्रत्याशी अनुजेश सिंह में रहा।
मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में कई जगह पुलिस और वोटरों के बीच नोकंझोंक होते दिखी। यहां मुकाबला बीजेपी समर्थित रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल और सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना के बीच सिमटता हुआ नजर आया।

Read More »

प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता समाज में सदैव बरकरार रहेगी : राष्ट्रपति

♦ स. गुरिन्दर सिंह के नेतृत्व में प्रकाशकों का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिला
नई दिल्लीः जन सामना डेस्क। ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट कर समाचार पत्रों के हित में आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। राष्ट्रपति ने प्रेस से जुडे मामलों को ध्यानपूर्वक सुना व इस संबंध में ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरिंदर सिंह ने राष्ट्रपति को अवगत कराया कि समाचार पत्र व पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं पर विचार करने के लिए तृतीय प्रेस आयोग का गठन किया जाना चाहिए और इस आयोग में देश के प्रतिष्ठित संगठनों के वरिष्ठ सदस्यों को प्रतिनिधित्व दिया जाए। इसके अलावा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाना चाहिए। भारत के समाचार पत्रों को उद्योग न मानकर सामाजिक सेवा के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए।

Read More »

करेत्तर की बैठक में कम वसूली पर डीएम दिखे नाराज

♦ संबंधित विभाग को लक्ष्य के सापेक्ष बसूली करने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में कर करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वाणिज्यिक, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, बिजली, नगर निगम, खनन, विधिक माप विज्ञान, मंडी परिषद, वन विभाग, सिंचाई इत्यादि विभागों की कर वसूली के संबंध में समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली किए जाने पर अत्यंत नाराज दिखाई दिए। उन्होंने संबंधितों को कार्यों में तल्लीनता दिखाने के सख्त निर्देश दिए।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि सभी सरकारी विभाग जिन पर विद्युत का बकाया है, उसको शीघ्र अदा करें। साथ ही अपने प्रवर्तन दल को मजबूत बनाएं जिससे वसूली में तीव्रता आ सके। राजस्व की वसूली के संबंध में सबसे खराब प्रगति खनन विभाग की पाई गई, जो केवल 29 प्रतिशत रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई भी प्रवर्तन करें तो प्रवर्तन अवश्य होता हुआ दिखें। उन्होंने कहा की उम्मीद है कि अगली बार जितना भी लक्ष्य निर्धारित है उसको आप सभी लोग अवश्य पूर्ण कर लेंगे।

Read More »

खाने के पैसे मांगने पर दबंगों ने ढाबा संचालक पीटा

हाथरस: जन सामना संवाददाता। गांव रामनगर के बंबा पर स्थित एक ढाबे पर दबंगों ने खाना खाया और चल दिए। जब ढाबा संचालक ने खाने के पैसे मांगे तो उसे दबंगों ने जमकर पीट दिया। जिसकी शिकायत पीडित ने कोतवाली सासनी में की है। गुरूवार को कोतवाली में शिकायत करते हुए नगला सेवा निवासी महेन्द्र सिंह के पुत्र शीलू उर्फ जितेन्द्र सिंह ने कहा है दिनांक 17 नवंबर दिन रविवार को दबंग ढाबे पर खाना खाने आया था। जो कि शराब के नशे में था, खाना खाने के बाद जब पैसे मांगे तो पैसे देने से मना कर दिया और गाली गलौज करते हुए ढाबा संचालक को मारापीटा। ढाबा संचालक ने तहरीर में कहा है कि उसे दबंग पैसे न देकर ढाबा बंद कराने की धमकी देकर चला गया।

Read More »

आज सात घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

हाथरस। विद्युत उपखंड अधिकारी कार्यालय विद्युत वितरण उपखंड द्वितीय सासनी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड हाथरस विद्युत 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र, सासनी प्रथम से निर्गत फीडर सासनी प्रथम से निर्गत फीडर विजयगढ़ रोड़, साउथ ईस्ट ग्रामीण एवं साउथ ईस्ट पी0टी0डब्लू0 पर दिनांक बीस नवंबर को समय दस बजे से चार बजे तक आर0डी०एस०एस० योजना एवं बिजनिस प्लान 2024-25 में केबिल बदलना, परिवर्तकों की साफ सफाई करना एवं 11 के0वी0/एल०टी० जर्जर तारों की सही करने का कार्य किया जायेगा। इस दौरान कोई भी विद्युत सम्बन्धी कोई कार्य स्वयं न करें परीक्षण हेतु विद्युत कभी भी आ जा सकती है।

Read More »

पूनम्स पब्लिक स्कूल में ‘पहल’ साइंस प्रदर्शनी का आयोजन

कानपुर। नौबस्ता संजय गांधी नगर स्थित पूनम्स पब्लिक स्कूल में ‘पहल’ साइंस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जहाँ बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए डीएनए मॉडल, अर्थ सेटेलाइट, चंद्रयान 3, प्रकृति संरक्षण, जल संरक्षण, प्रदूषण से हमें नुकसान, स्वचलित रोबोट, बजर गेम, हाइड्रोलिक गेम, जल संशोधन, हाइड्रोलिक पॉवर प्लांट आदि विषयों पर प्रदर्शनी लगाकर लोगो का मन मोह लिया। प्रदर्शनी में आये बच्चों के अभिभावकों ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Read More »

डाक टिकट प्रदर्शनी का गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने किया भव्य शुभारंभ

गांधीनगर, गुजरात। गांधीनगर में आयोजित दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘फिलाविस्टा 2024’ का शुभारंभ मंगलवार को भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह एवं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा दांडी कुटीर, महात्मा मंदिर संग्रहालय, गांधीनगर में किया गया। इस अवसर पर “गांधीनगर स्थापत्य कला” पर विशेष आवरण व विरूपण भी जारी किया गया। गांधीनगर की महापौर श्रीमती मीराबेन पटेल, गुजरात परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल गणेश सावलेश्वरकर, उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव और गांधीनगर मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक पियूष रजक भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

Read More »

आगरा मंडल में यूटीएस/पीआरएस के साथ पार्सल में भी क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा हुई प्रारंभ

मथुरा। आगरा मंडल के आगरा छावनी, आगरा किला, मथुरा जं. एवं धौलपुर के पार्सल कार्यालय में क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा प्रारंभ हो गयी है। इसमें पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे प्रमुख मोड से भुगतान किया जा सकता है। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए आगरा मंडल के क्यूआर डिवाइस लगाई गई हैं।
रेलवे ने व्यापार करने में आसानी के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सेवा वितरण में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। कम कीमत पर बढ़िया सेवा देने का प्रयास किया गया है।

Read More »