Friday, November 8, 2024
Breaking News

संस्कार विहीन समाज की उभरती नई संस्कृति

वर्तमान में जब समाज में कोई नकारात्मक कृत्य घटित हो जाता है तो सभी सोशल मीडिया के माध्यम से शोक प्रकट करने लगते है वास्तव में यह सब हमारे द्वारा दिए गए संस्कारों का परिणाम है जो इस तरह की भयानक घटनाओं के रूप में सामने आते है–
एकल परिवार का प्रचलन बढ़ने से माता-पिता की बढ़ती जिम्मेदारियों के बीच बच्चे अपनी संस्कृति और संस्कारों से अपरिचित रह जाते है क्योंकि संयुक्त परिवार में माता-पिता, दादा-दादी की छांव में जब एक बच्चा बड़ा होता है तो वह इन समस्त गुणों से परिपूर्ण हो जाता है!!
जन्म के साथ ही बच्चे को मोबाइल थमा देना व्यस्तता के कारण माता-पिता की मजबूरी होती है परंतु बचपन से ही विकिरणों के नकारात्मक प्रभाव से बच्चे की दशा(स्वास्थ संबंधी समस्यायें) और दिशा(मूल्यहीन मनोवृत्ति) दोनों का नकारात्मक विकास हो जाता है!!

Read More »

मत्स्य पालक तालाबों के सुधार हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत मनरेगा के माध्यम से मत्स्य तालाबों/नर्सरियों एवं अन्य आनुसंगिक परिसरचनाओं के निर्माण, सुधार कार्यो को किये जाने के सम्बन्ध में सामुदायिक तालाबों के सुधार हेतु 2 हेक्टेयर व निजी क्षेत्र में पंगेशियस, थ्रिम्प पालन हेतु तालाब निर्माण (क्षे0न्यू0 0.1 हे0) हेतु कुल 0.4 हे0 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, गरीबी रेखा के नीचे के परिवार, महिला मुखिया वाले परिवार, इन्दिरा आवास के लाभार्थी (मछुआ आवास के लाभार्थी भी अनुमन्य है), लघु एवं सीमान्त कृषक, वरीयता क्रम के अनुसार आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि साथ ही साथ प्रस्तावित कार्यस्थल पर विगत 05 वर्षो में ग्राम पंचायत, कार्यदायी संस्था द्वारा कोई धनराशि व्यय न की गयी हो।

Read More »

स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त के लिए करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उद्योग निदेशालय द्वारा संचालित अनुसूचित जाति सब प्लान/ट्राइबल सब प्लान के युवक/युवतियों को स्वरोजगार युक्त बनाने के लिये चार माह की अवधि का 90 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यालय, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात द्वारा सिलाई/इलेक्ट्रीशियन परीक्षण ट्रेड में चलाया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अधिकारी चन्द्रभान सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करनें के इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी व आवेदन पत्र कार्यालय, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात से प्राप्त करते हुये अन्तिम तिथि 30 जून 2020 तक कार्यालय में जमा कर सकते है। अन्तिम तिथि के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। लाभार्थियों का चयन/साक्षात्कार दिनांक 15 जुलाई 2020 को कार्यालय परिसर में होगा। जिसमें समस्त आवेदक अपने मूल अभिलेखों के साथ उपस्थित होगे।

Read More »

बहन ने भाई का कर डाला मर्डर

इटावा, राहुल तिवारी। जिस हाथ पर बहन अपने भाई की रक्षा के लिए राखी बांधी थी उसी बहन ने अपने भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी हत्या करने के बाद आरोपी बहन ने कोतवाली पहुंचकर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया।
इटावा जनपद में रिश्तो ने रिश्ते का खून कर दिया जी हां हम बात कर रहे हैं इटावा जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला सती में रहने वाली एक युवती ने अपने भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी बताया जा रहा है कि भाई-बहन के माता-पिता रिश्तेदारी में गए थे जिसकी वजह से भाई-बहन घर पर अकेले थे वही दोनों में किसी बात को लेकर बाद-विवाद हुआ जिसके बाद घर पर रखे धारदार हथियार से बहन ने अपने भाई की हत्या कर दी हत्या करने के बाद बहन ने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही आगे की जांच पड़ताल शुरू की।

Read More »

एमएसडीई द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों की महेंद्र नाथ पाण्डेय ने की समीक्षा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। ऐसे में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे रही स्किल इंडिया से जुड़ी इकाइयों के सहयोग तथा उनकी योजनाओं के प्रगति कार्य एवं इस वैश्विक महामारी के बाद की कार्ययोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक मंगलवारकोकी।इस दौरान उन्होंने मंत्रालयके वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड-19 की रोकथाम एवं संकट काल में देश के प्रवासी श्रमिकों समेत वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से आ रहे कामगारों के लिए शुरू की जा रही परियोजनाओं एवं विभिन्न पहलों पर विस्तृत चर्चा की। इस बैठक में मुख्य रूप से डीजीटी, एनएसडीसी, जेएसएस समेत मंत्रालय से सम्बद्ध कई इकाइयों ने भाग लिया।

Read More »

मासूम बच्चों की पीड़ा का अंतर्राष्ट्रीय दिवस -डॉo सत्यवान सौरभ

अंतर्राष्ट्रीय दिवस जनता को चिंता के मुद्दों पर शिक्षित करने के लिए, वैश्विक समस्याओं को संबोधित करने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति और संसाधन जुटाने के लिए, मानवता की उपलब्धियों को मनाने और सुदृढ़ करने के अवसर हैं। अंतर्राष्ट्रीय दिनों का अस्तित्व संयुक्त राष्ट्र की स्थापना से पहले है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र ने उन्हें एक शक्तिशाली वकालत उपकरण के रूप में अपनाया है।
19 अगस्त 1982 को फिलिस्तीन के सवाल पर एक विशेष सत्र में सयुंक्त राष्ट्र की महासभा ने प्रत्येक वर्ष के 4 जून को “मासूम बच्चों की पीड़ा का अंतर्राष्ट्रीय दिवस” मनाने का फैसला किया, इस दिन का उद्देश्य दुनिया भर में बच्चों द्वारा पीड़ित दर्द को स्वीकार करना है जो शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक शोषण का शिकार हैं। यह दिन बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

Read More »

संदिग्ध परिस्थतियो में युवक की तालाब में डूबने से मौत

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के मारग मैथा में सन्दिग्ध परिस्तिथियों में तालाब में डूबने से युवक की मौत। मृतक के पिता राम कुमार ने पुलिस को बताया कि उदय नारायण उर्फ बब्लू घर से सुबह खेत के लिए कहकर निकला था घण्टो बीतने के बाद जब वह घर वापस नही आया तो उसकी खोजबीन की गई तो उदय नारायण पुत्र राम कुमार 40 वर्ष गांव के बाहर तालाब के किनारे पड़ा मिला तो ग्रामीणों ने परिजनों को बताया परिजनों ने मौके पर पहुँच शव को बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी गयी शिवली कोतवाल वीर पाल सिंह तोमर ने मौके पर पहुंच शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही उसकी पत्नी राधा दो पुत्र रजत 18 वर्ष, हर्ष 11 वर्ष, प्रियांशी 9 वर्ष का रो रोकर बुरा हाल है।

Read More »

वी एन दत्त ने एन एफ एल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। वीरेंद्र नाथ दत्त, निदेशक (विपणन), नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड – एन एफ एल ने कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया है। श्री दत्त अक्टूबर, 2018 से कंपनी में निदेशक (विपणन) के रूप में जुड़े हुए है।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से एमबीए, श्री दत्त को फर्टिलाइजर उद्योग के अलावा गेल इंडिया और ओएनजीसी जैसी बड़ी सरकारी कम्पनियों में कार्य का 35 साल से अधिक का अनुभव है।
एनएफएल में कार्यभार ग्रहण करने से पहले, वह गेल (इंडिया) लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक थे जहां वे कॉरपोरेट रणनीति, योजना और एडवोकेसी के अलावा कंपनी के देश भर में विपणन कारोबार के प्रभारी थे । वे महानगर गैस लिमिटेड, मुंबई के बोर्ड में निदेशक भी रह चुके हैं।

Read More »

कब खुशियों का कोना आएगा

टूटी -फूटी फुलवारी का, दुःख देख कर रोना आएगा
धरती-अंबर, सरिता-सागर हर एक पर रोना आएगा
औषधियों के बदले मानव, हथियार बनाएगा जब तक
दहशत की गलियों में कैसे, खुशियों का कोना आएगा।।
जाने किस सोच के लोग हैं ये, फूलों से विचलित होते हैं
अनुराग से वर्जित होते हैं, शोलों से पुलकित होते हैं
जब मन ही रोगी होगा, कैसे रोग भगाना आएगा।
बरबादी का मौसम लेकर यूँही कोरोना आएगा।।
एक लम्हें का सुख अच्छा है, अपने घर का रुख अच्छा है
निर्बल की छाती को दल कर पाए सुख से दुःख अच्छा है

Read More »

डीएम ने ईको पार्क का किया निरीक्षण

ईको पार्क को हरित क्षेत्र बनाने हेतु करे समुचित व्यवस्थायें: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने माती मुख्यालय स्थित ईको पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत व उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि बरसात होने से पहने ईको पार्क में साफ सफाई व पेड, पौधे लगाने हेतु भूमि को अच्छे तरीके से गुड़ाई कराकर उसमें खाद, गोबर की पास आदि डालकर सही तरीके से भूमि को बना लिया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि ईको पार्क को पूर्ण रूप से हरा भरा बनाया जाये इसके लिए उद्यान विभाग व नगर पंचायत अकबरपुर एक दूसरे से समन्वय स्थापित करते हुए ईको पार्क में अधिक से अधिक पेड पौधे लगाये जिससे कि इस पार्क को पूर्ण रूप से संचालित किया जा सके। उन्होंने नगर पंचायत अकबरपुर अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर पार्क में काम दिखना चाहिए तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि पार्क में लाइट/प्रकाश व्यवस्था की समस्या है उसको ठीक कराये तथा सही तरीके से लाइट संचालित हो तथा पार्क में गार्ड की भी तैनाती की जाये जिससे कि पार्क में किसी भी प्रकार के अवांच्छि तत्वों का प्रवेश को रोका जा सके तथा पानी आदि की भी व्यवस्था की जाये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, ईओ अकबरपुर देवहूती पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »