सिकंदरा के महटौली व भोगनीपुर के कालपी बार्डर क्षेत्र का भ्रमण कर लिया जायजा, दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना महामारी के चलते घोषित लाकडाउन की जिले में हकीकत परखने के उद्देश्य से गुरुवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने संयुक्त रूप से सिकंदरा थाना क्षेत्र के महटौली- औरैया सीमा बार्डर व भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के कालपी सीमा बार्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस बल एवं अन्य व्यवस्थाओं की हकीकत परखी। एसपी अनुराग वत्स ने भ्रमण के दौरान महटौली सीमा पर ड्यूटी मे लगे पुलिस के कर्मचारियों से कहा कि लाक डाउन का कडाई के साथ पालन कराया जाये तथा लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी कराये। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भोगनीपुर में बनाये गये श्री हीरालाल इण्टर कालेज हरचरन का पुरवा में रूके हुए प्रवासी मजदूरी का हाल चाल लिया तथा उन्हें अश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होगी तथा आप सभी को बस व ट्रेन के द्वारा घरों तक पहुंचाया जायेगा। वहीं जिलाधिकारी ने बार्डर पर रूकने वाले बसों की प्रापर व्यवस्था करे तथा जो प्रवासी मजदूर आये उनके खाने पीने की भी व्यवस्था की जाये, लाईट, टेन्ट की भी व्यवस्था की जाये तथा एक बैनर भी बनाये व उसको लगाये।
ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल
प्रयागराज, मिथलेश वर्मा। थाना धूमनगंज अंतर्गत आज दिन बृहस्पतिवार सुबह लगभग 4ः30 बजे भोर में जीटी रोड ग्लास फैक्ट्री ग्राम पंचायत बमरौली फूलपति स्कूल के पास एक ट्रक की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का नाम फहीम अहमद पुत्र हसीन अहमद बेली प्रयागराज का निवासी है। जिसकी मोटरसाइकिल का नंबर यूपी 70 डी एस 37 22 है। टक्कर इतनी जोरदार थी की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए घायल व्यक्ति अपने घर प्रयागराज जा रहा था। तभी एक ट्रक तेज रफ्तार प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रहा था। ट्रक की टक्कर इतनी जोर थी कि जीटी रोड में बने एक मकान में जाकर घुस गया जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
Read More »तनातनी के माहौल में भारत की भूमिका
महामारी को लेकर अमेरिका, चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन के बीच चल रही जुबानी जंग में हर रोज कुछ न कुछ नया शामिल जो जाता है. इस लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख को एक चेतावनी भरा पत्र लिखा, लेकिन इसका जवाब उन्हें चीन की तरफ से मिला। चीनी विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के पत्र को ‘संकेतों, शायद, किंतु-परंतु’ से भरा हुआ बताया और यह भी कहा कि अमेरिका जनता को गुमराह करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने डोनाल्ड ट्रंप के पत्र पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘अमेरिका अपनी जिम्मेदारी को सीमित करने और विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रति अपने अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों पर सौदेबाजी के लिए चीन को मुद्दा बना रहा है, लेकिन अमेरिका ने गलत लक्ष्य चुना है’।
Read More »मजदूर के नसीब में ठोकर
उप्र, बिहार, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में एक के बाद एक घटित भयावह सड़क हादसों में मजबूर मजदूरों की मौत ने कामगारों की दयनीय दशा को सबके सामने लाकर रख दिया है। राष्ट्रीय राजमार्गों, रेल की पटरियों के किनारों पर दिख रहे नजारों यह तो स्पष्ट कर दिया कि कामगारों की घर वापसी के लिए सरकारों ने अगर उचित प्रबंध किए होते तो शायद इन भीषण हादसों से कामगारों व मजबूरों की जान जाने से बच सकती थी। लेकिन सरकारी तन्त्र की लापरवाही, सरकारों की अनदेखी व संवेदनहीनता के चलते कामगारों की जान चली गई।
सोंचनीय और विचारणीय तथ्य यह है कि केंद्र और राज्य सरकारों को तभी जागरूक हो जाना चाहिए था जब पहला हादसा घटित हुआ था लेकिन, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था और सरकारों द्वारा घड़ियाली आंसू बहाकर व महज औपचारिकता भरी संवेदना जताकर अपने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली गई थी। नतीजा यह हुआ कि कामगारों के पैदल या साइकिल से घर जाने का सिलसिला थमने के वजाय और तेज हो गया। इसके बाद एक के बाद एक कई हादसे हो गये।
अलविदा जुमा और ईद की नमाज
आलोक यादव के निर्देशन में मास्क, ग्लब्स व सैनिटाइजर वितरित
आशा देवी मंदिर में पीपल का पेड़ काट रहे युवक का पैर फिसलने से हुई मौत
सभी को ‘आयुष कवच’ ऐप डाउनलोड हेतु सुनिश्चित कराये: मुख्य सचिव
उ0प्र0 सरकार द्वारा लांच किये गये ‘आयुष कवच’ एप में कोरोना वायरस से लड़ने के लिये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने से जुड़े तमाम तथ्य उपलब्ध: राजेन्द्र कुमार तिवारी
मुख्य सचिव ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा जनपदस्तरीय विभिन्न कार्यालयों को ‘आयुष कवच’ ऐप की जानकारी देते हुये इस ऐप को अनिवार्य रूप से उनके मोबाइल फोन पर डाउनलोड कराने तथा इसका उपयोग करने हेतु तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। इस कार्य में विभिन्न स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों की भी सहायता ली जा सकती है।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को परिपत्र निर्गत कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लांच किये गये ‘आयुष कवच’ एप में कोरोना वायरस से लड़ने के लिये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने से जुड़े तमाम तथ्य उपलब्ध हैं। इसके अलावा यह एप विभिन्न अपडेट एवं महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध कराता है। जन स्वास्थ्य की दृष्टि से इस एप को डाउनलोड कर इसका उपयोग किया जाना अत्यंत आवश्यक है। यह एप एंड्राइड एवं आईओएस मोबाइल प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है।
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कृषि एवं उससे संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
मण्डलायुक्त ने किसानों के लिए क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत नए लाभार्थियों का सत्यापन कार्य 15 जून तक करें पूरा-मण्डलायुक्त
खरीफ फसलों के लिए किसानों को बीज का वितरण जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पारदर्शिता के साथ किया जाये-मण्डलायुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में कृषि एवं उससे संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में आयोजित की गई, जिसमें कृषि एवं उनके सहयोगी विभागों के समस्त मंडलीय अधिकारी, संयुक्त निदेशक कृषि सहित मंडल के समस्त जनपदों के उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी तथा जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैंकों के लीड मैनेजर भी बैठक में मौजूद रहे।
मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए अब तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी ली, जिसपर संयुक्त निदेशक द्वारा बताया गया कि मंडल के चारों जनपदों में मिलाकर 1369101 किसानों के नियमित किश्ते प्रत्येक 4 महीने पर मिल रही हैं। 206884 किसान ऐसे हैं जिनके या तो आधार में नाम गलत हैं या आधार नंबर गलत है जिसके कारण उनका सत्यापन जनपदों द्वारा कराया जाना शेष है इसी प्रकार 93004 किसान ऐसे हैं जिन्होंने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से अपना पंजीकरण पीएम किसान पोर्टल पर कराया है लेकिन अभिलेख उन्होंने कृषि या राजस्व विभाग में जमा नहीं किया है उनका अभिलेख प्राप्त कर सत्यापन कराया जाना है। मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया उप कृषि निदेशक अपने जनपद में मुख्य विकास अधिकारी से साप्ताहिक समीक्षा कराएं तथा विकास से संबंधित विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों को इस डाटा के सत्यापन के लिए लगाएं और प्रयास करें कि 15 जून 2020 तक शत-प्रतिशत नए किसानों का सत्यापन तथा आधार के अनुसार नाम सही किए जाने वाले किसानों का डाटा सही हो जाए।
नोडल अधिकारी ने कौड़िहार ब्लॉक के विभिन्न आश्रय स्थलों, कम्यूनिटी किचन का किया निरीक्षण
होम क्वारांटाइन हुये लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरुक करते हुये बचाव के उपायों के बारे में नोडल अधिकारी ने दी जानकारी
आशा कार्यकर्ता कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में अपना पूरा सहयोग दें-नोडल अधिकारी
कम्युनिटी किचेन के कर्मचारियो को सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु नोडल अधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। नोडल अधिकारी प्रयागराज सैमुअल पॉल एन0 ने निरीक्षण के क्रम में आज शहर प्रयागराज के साथ कौड़िहार ब्लॉक के अन्तर्गत विभिन्न आश्रय स्थलों, कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण किया। उन्होंने कौड़िहार ब्लॉक स्थित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में संचालित कॉल सेन्टर का निरीक्षण किया, जहां पर सूचनाओं के संकलन एवं उसके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी ली साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उल्दा एवं बरिभोज ग्राम में होम क्वारंटाइन का निरीक्षण किया गया, यहां पर नोडल अधिकारी द्वारा होम क्वारांटाइन हुये लोगों में कोविड-19 के प्रति जागरुकता का प्रसार करते हुये सभी बचाव के उपायों का पालन करने को बताया।