अदृश्य विषाणु कोरोना ने पूंजीवाद की अन्धी दौड़ में बेतहाशा भाग रहे विश्व की रफ़्तार पर जिस तरह से अचानक ब्रेक लगाया है, उससे बड़े-बड़े देशों का आर्थिक ढांचा पूरी तरह से चरमरा गया है| विश्व का प्रत्येक विकसित और विकासशील देश अपनी आर्थिक विकास की रणनीति पर नये सिरे से विचार करने लगा है| 12 मई को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने दूरदर्शन के माध्यम से देश को सम्बोधित करते हुए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की| मोदी के अनुसार इस धन के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया जायेगा| देश को आत्मनिर्भर बनाने की बात तो आजादी के समय से ही रही है और इन तिहत्तर सालों में इसके लिए रणनीतियां भी अनगिनत बार बनायीं गयीं| परन्तु परिणाम लक्ष्य से सदैव दूर ही रहा| प्रधानमन्त्री की घोषणा के मुताबिक इस बार की रणनीति सबसे अलग होगी| पूरे भाषण में उनका जोर स्थानीय शब्द पर रहा| उन्होंने लोकल के लिए वोकल का मन्त्र देते हुए स्थानीय स्तर पर देश को आर्थिक दृष्टि से मजबूत करने पर विशेष बल दिया|
Read More »हमारे कोविड-19 वारियर पुलिसकर्मी
हमारे रक्षा कर्मी पुलिस वक्त बेवक्त अपनी बहादुरी का परचम लहराते हैं। 24 घंटे व सातों दिन कठोर मौसम में अपनी ड्यूटी पर डटे रहते हैं। उनकी सहज उपस्थिति का एहसास तब होता है। जब कोई विपदा आम जनता पर दस्तक देती है। आजकल गले पड़ी है कोविड-19 जैसी सर्वव्यापी महामारी जिसका एकमात्र इलाज है मनुष्य का घर की चारदीवारी में कैद रहना। पुलिस वालों को इस समय सबसे ज्यादा डर है खतरे की चपेट में आने का, क्योंकि दिन प्रतिदिन नित नए कई अनजान व्यक्तियों के संपर्क में वे आते हैं, रेड जोन के कई पुलिसकर्मी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। पुलिसकर्मी केवल रक्षक ही नहीं, बल्कि कोविड वारियर्स बन चुके हैं। एक तरफ तो लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों के लिए लठ बरसाते भीम व दूसरी और देवदूत बनकर जनता की सेवा करते हैं। जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक व डिब्रूगढ़ से पोरबंदर तक, ऐसी कई अनूठी दास्तान देश के राज्यों से बयां हो रही हैं। हमारे जम्मू कश्मीर के पुलिसकर्मी ना केवल आतंकियों को ढेर करने में व्यस्त हैं बल्कि लाॅक डाउन के कारण, एसएचओ जानीपुर राजेश कुमार एबरोल ने एक बच्चे को केक फूल वा गिफ्ट देकर जन्मदिन मनाया। इसी तरह कई और परियों के जन्मदिन हुए जैसे कानपुर में यूपी पुलिस ने एक बच्ची का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। लाॅक डाउन के चलते मथुरा निवासी संगीता अपनी बेटी अनिका का पहला जन्मदिन न मनाने का अफसोस 18 अप्रैल को ट्वीट किया था इस पर 29 अप्रैल को यूपी पुलिस ने अपनी कई गाड़ियां व बाइक्स खूब रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाकर व सायरन बजाते हुए लाव लश्कर के साथ मथुरा की गली में पहुंच बच्ची को बधाई दी। पुलिस का काफिला देख, मोहल्ले के लोगों में हड़कंप सा मच गया। इसी तरह नागपुर में महाराष्ट्र पुलिस ने एक ही परिवार के तीन लोगों का जन्मदिन मनाया जब उस परिवार की बच्ची ने केक लाने की पुलिस से परमिशन मांगी परंतु महाराष्ट्र में कोविड का भयानक रूप के चलते हर तरफ डर का माहौल है, इसलिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय व सतर्क है। पंजाब के अमृतसर में इसी तरह एक और नन्ही परी का जन्मदिन वहां की एसपी जसवंत कौर बरार ने मनाया अपने हाथ से बच्ची को केक खिलाकर दुआएं दी। पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा के पंचकूला निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति का जन्मदिन मनाकर उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया।
Read More »राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु इच्छुक दिव्यांग व्यक्ति/संस्था 05 जुलाई तक करें आवेदन
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, प्रयागराज नंद किशोर याज्ञिक ने बताया है कि 03 दिसम्बर, 2020 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विभिन्न श्रेणी के राष्ट्रीय पुरस्कार भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, नई दिल्ली द्वारा दिये जायेंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं तथा प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेन्सी, दिव्यांग व्यक्तियों के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा संस्था, प्रेरणास्रोत, दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ अनुप्रयुक्त अनुसंधान या नवप्रवर्तन या उत्पाद विकास, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए बाधामुक्त वातावरण के सृजन में उत्कृष्ट कार्य के लिए, पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ जिले के लिए, राष्ट्रीय दिव्यांग वित्त और विकास निगम की सर्वश्रेष्ठ राज्य चेैनेलाइजिंग एजेंसी, सृजनशील वयस्क दिव्यांग व्यक्ति, उत्कृष्ट सृजनशील दिव्यांग बच्चें, सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस, सर्वश्रेष्ठ सुगम्य बेवसाइट, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी श्रेणिया निर्धारित है।
Read More »उत्कृष्ट दिव्यांग व्यक्ति/संस्थान राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु 15 जुलाई तक करें आवेदन
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। 03 दिसम्बर, 2020 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत उत्कृष्ट दिव्यांग व्यक्तियों/संस्थाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु विभिन्न श्रेणी के अंतर्गत आवेदन पत्र माॅगे गये हैं, जिनमें दक्ष दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, प्रेरणास्रोत हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन हेतु बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिका हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ ब्रेलप्रेस के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाडियों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार सम्मिलित है।
Read More »उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल ने बनाया रिकॉर्ड : एक दिन में किया 30 करोड़ रुपये का भुगतान
डाक विभाग का महाअभियान : उत्तर प्रदेश में एक दिन में 2.74 लाख लोगों को 30 करोड़ रूपये से अधिक की राशि घर बैठे प्रदान की गई
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लॉक डाउन में लोगों को घर बैठे उनके दरवाजे पर पैसे निकालने की सुविधा देने के क्रम में डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश में 11 मई को आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम का महाअभियान चलाकर एक दिन में 2.74 लाख लोगों को लाभान्वित किया। इसके तहत 30 करोड़ रूपये से अधिक की राशि लोगों को घर बैठे प्रदान की गई। इसी के साथ उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल ने पूरे भारत में एक दिन में सर्वाधिक लोगों को भुगतान करने का रिकॉर्ड बना लिया। विपदा के इस दौर में डाक विभाग की इस पहल को काफी सराहना मिल रही है।
उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि आईपीपीबी के माध्यम से डाक विभाग डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक द्वारा घर-घर जाकर किसी भी बैंक से पैसा निकाल कर ग्राहकों को उपलब्ध करा रहा है। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत भेजी गई रकम भी घर बैठे लोग डाकिया के माध्यम से निकाल पा रहे हैं।
बर्रा थानाध्यक्ष ने फ्लैग मार्च कर लोगों को किया जागरूक
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। बर्रा थानाध्यक्ष ने आज मगंलवार दोपहर को अपने थाना क्षेत्र में मय पुलिस बल के साथ एनाउंस कर लोगों को लाॅकड़ाउन में दुकाने खोले जाने के समबंध में पैदल फ्लैग मार्च करते हुये जागरूक किया।
जिसके उपरांत मार्केट में खुली दुकानों को निर्देश देते हुये बंद कराया गया। साथ ही आदेशों की जानकारी देते हुये केवल एकल दुकानों को खोलने को कहा। थानाध्यक्ष रणजीत राय ने लोगों को बताया की प्रशासन ने आदेश दिया था कि केवल गली कूचो मोहल्ले आदि की दुकाने ही निर्धारित समयानुसार ही खोली जायेंगी पर देखा यह जा रहा हैं कि सुबह के समय पूरी मार्केट ही खुली रहती हैं। जिससे लाॅकड़ाउन का पूरी तरह से अनुपालन हो रहा हैं। एकल दुकाने खोले जाने का उद्देश्य मात्र ये था की लोगों को दैनिक उपयोग की चीजे मिलती रहे साथ ही खोले जाने वाली दुकाने लाॅकड़ाउन का पालन करते हुये ही दुकाने खोले।
नये शराब ठेका खुलने के विरोध में महिलाओं व संभ्रांत लोगों ने जताया विरोध
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने डीएम आवास पहुँचे लोग, नई शराब की दुकान न खोलने की कर रहे है माँग
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। कानपुर के शिव कटरा मोड़ पर नई देशी शराब की दुकान खुलने की चल रही है तैयारी क्षेत्रीय महिलाये और लोगों में आक्रोश थाना चेकेरी अंतर्गत काशीराम हॉस्पिटल के सामने शिव कटरा मोड़ पर नई देशी शराब ठेका खोलने के विरोध में महिलाओं और क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों ने विरोध दर्ज कराते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नई दुकान ना खोलने की मांग करी क्षेत्र की महिलाओं ने कहा देसी शराब की नई दुकान जहां खोली जा रही है वह घनी आबादी का क्षेत्र है। जहां पर महिलाओं बच्चों का लगातार आवागमन रहता है। कई प्रतिष्ठित मंदिर अगल-बगल में है काशीराम हॉस्पिटल जस्ट सामने हैं कोरोना का संकट काल पहले ही हम सब पर कहर बरपा रहा है और अब शराब का ठेका सामने आ गया है ठेका खुलने से क्षेत्र में बहुत गंदगी और अराजकता का माहौल हो जाएगा। जो यहां के रहने वालों के लिए बड़ा ही घातक साबित होगा। वही क्षेत्र के संभ्रांत लोगों और महिलाओं ने कड़ी चेतावनी देते हुए ठेका ना खोलें की मांग की है और कहा कि अगर यहां ठेका खोला गया तो इसका कड़ा विरोध करने को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस और जिला प्रशासन की होगी।
दूसरे राज्यों से आये लोगों का किया गया स्क्रीनिंग टेस्ट
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज सरवनखेड़ा विकासखण्ड के शाहजहांपुर निनायाँ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवनखेड़ा की स्वास्थ्य टीम बाहर से आये लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंची टीम के सदस्यों डॉ प्रमोद कुमार तिवारी, डॉ चंद्रभान, चेतन कुमार सिंह, वेद कुमार, अमरकांत, राम रतन सिंह द्वारा बाहर से आये हुए लोगों का स्क्रीन टेस्ट किया गया। गाँव में एक दर्जन लोग बाहर से आये हुये हैं। स्क्रीन टेस्ट में 9 लोग नॉर्मल पाये गये तीन का टेम्परेचर अधिक निकला। इनमें इंदौर से आए हुए मरीज राम जी, लक्ष्मण एवं सूरत से आई गुड़िया आदि लोगों को सैंपलिंग टेस्ट के लिए रनियाँ भेज दिया गया। अभिषेक सिंह प्रधान प्रतिनिधि की मौजूदगी में सभी बाहरी मरीजों का स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ और साथ ही प्रधान कार्यकर्ता धीरेंद्र सिंह, बादल सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजकुमार, इंद्रपाल, किशन, गोपाल आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »“घर पर रहने से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है”, यह कहना है सोनी सब के सितारों का!
आसिया काज़ी (सोनी सब के तेनाली रामा की शारदा)
घर पर रहने के इस वक्तल ने धैर्य रखना सिखाया है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारे जीवन में एक ठहराव आ जाएगा और हम घर के अंदर ही सीमित रहेंगे। इस ब्रेक ने मुझे अपने दिमाग को फिर से चलाने में मदद की है और मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताने का बहुत अच्छा मौका मिला है, यह हमारे लिए एक सबक भी है कि हम अपनी स्वतंत्रता और अपनी प्रकृति की भलाई के लिए कैसे काम करते हैं। इस स्थिति ने मुझे यह दिखाया है कि हमें अपनी प्रकृति माँ के लिए कैसे देखभाल करने की आवश्यकता है। मैं भी बेसब्री से तेनाली रामा की शूटिंग के लिए वापस जाने और अपने सह-कलाकारों और दोस्तों से मिलने के लिए उत्सुक हूँ।
देव जोशी (सोनी सब के बालवीर रिटर्न्स के बालवीर)
लॉकडाउन के दौरान एचआईएल (इंडिया) लिमिटेड को अफ्रीकी देशों से बड़े निर्यात-आदेश मिलने की सम्भावना
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कोविड – 19 के कारण लोजिस्टिक और अन्य चुनौतियों के बावजूद, रसायन और उर्वरक मंत्रालय के रसायन और पेट्रोरसायन विभाग के अधीन एक सार्वजनिक उपक्रम एचआईएल (इंडिया) लिमिटेड, देश में किसान समुदाय को कीटनाशकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है। उपक्रम को अफ्रीकी देशों से डीडीटी के बड़े निर्यात-आदेश मिलने की सम्भावना है।
आने वाले महीनों में क्षेत्र में मलेरिया के मामलों में वृद्धि के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर एचआईएल ने डीडीटी की आपूर्ति के लिए दक्षिणी अफ्रीकी विकास समुदाय (एसएडीसी) के 10 सदस्यों को पत्र लिखा है।