Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

वित्त आयोग का वित्त मंत्रालय के साथ बैठकों का आयोजन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। वित्त मंत्रालय ने समग्र आर्थिक स्थिति और प्रमुख आर्थिक परिवर्तनों के बारे में कल वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों श्री अजय नारायण झा, डॉ. अनूप सिंह के अलावा वित्त मंत्रालय की ओर से वित्त सचिव श्री सुभाष चंद्र गर्ग, राजस्व सचिव श्री अजय भूषण पांडेय, व्यय सचिव श्री गिरीश चंद्र मुर्मू, प्रमुख आर्थिक सलाहकार डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम, सीबीडीटी के अध्यक्ष श्री पीसी मोदी, सीबीआईसी के अध्यक्ष श्री पी. के. दास और वित्त मंत्रालय तथा वित्त आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया।
आयोग ने यह पाया कि समग्र वैश्विक रुख के तहत सकल घरेलू उत्पाद संख्या में कुछ हद तक उतार-चढ़ाव हुआ है, जो मध्यम अवधि में लगातार उच्च विकास के रुख को दर्शाता है। आयोग ने यह भी कहा कि प्रत्यक्ष करों के बारे में राजस्व अनुमान बहुत अच्छे हैं, जबकि अप्रत्यक्ष करों के बारे में आवधिक उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। व्यय रुख के संबंध में नए जीवन चक्र के साथ केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं को युक्तिपूर्ण बनाने के संबंध में भी विचार-विमर्श हुआ। इस चर्चा में परस्पर सहमति रही।

Read More »

लोकपाल की वेबसाइट का उद्घाटन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। लोकपाल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री पिनाकी चंद्र घोष ने आज लोकपाल के सभी सदस्यो की उपस्थिति में लोकपाल की वेबसाइट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एनआईसी की महानिदेशक श्रीमती नीता वर्मा भी उपस्थित थीं।इस वेबसाइट का निर्माण राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र(एनआईसी) ने किया है और इसमें लोकपाल के संचालन और कार्यपद्धति संबधी आधारभूत जानकारी प्रदान की गई है। यह वेबसाइट http:// lokpal.gov.in पर देखी जा सकती है।
लोकपाल स्वतंत्र भारत में अपनी प्रकार का पहला संस्थान था, जिसकी स्थापना लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम 2013 के अंतर्गत की गई है। यह इस अधिनियम के कार्यक्षेत्र और सीमा में आने वाले लोक सेवको के विरूद्ध भष्ट्राचार के आरोपो की जांच और विवेचना करेगा।

Read More »

परमाणु बिजली ग्रीनहाऊस गैसों के उत्सर्जन में कमी ला सकती हैः उपराष्ट्रपति

परमाणु खनिज निदेशालय का दौरा किया और वैज्ञानिकों के साथ बातचीत की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि परमाणु बिजली ग्रीनहाऊस गैसों के उत्सर्जन में व्यापक कमी ला सकती है और उसमें देश में बढ़ती ऊर्जा की मांग को पूरा करने का सामर्थ्य मौजूद है।
श्री नायडू ने आज परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय (एएमडी), हैदराबाद के 70 वर्ष पूरे होने के अवसर पर वैज्ञानिकों और कर्मचारियो को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन विश्व की मौजूदा दौर की सबसे प्रमुख परमाणु चिंताओं में से एक है।
उन्होंने कहा कि आज यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि आधुनिक प्रौद्योगिकियां सुरक्षित और विश्वसनीय हों। उपराष्ट्रपति ने कहा कि परमाणु बिजली ऊर्जा के विश्वसनीय और सुरक्षित विकल्पों में से एक है और उन्होंने 40 वर्षों से ज्यादा अर्से से बिना किसी गंभीर घटना के परमाणु बेड़े का संचालन करने के रिकॉर्ड के लिए इसकी सराहना की।

Read More »

खेत से सिंचाई का पानी निकालने की बात पर दो पक्षों में विवाद, बुजुर्ग रामकुमार घायल

सुबह लगभग 8ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक बुजुर्ग रामकुमार को थाने पर तो बैठाये तो जरूर रखा, लेकिन मेडिकल कराने के लिये नहीं मिला समय
रामकुमार का कहना है कि उनका कंधा काम नहीं कर रहा है अंदेशा है कि कहीं उनका हाथ न उखड़ गया हो
पुलिस के द्वारा सुलह कराने को लेकर बनाया जा रहा दबाव
बाराबंकी, जन सामना ब्यूरो। खेत से सिंचाई का पानी निकालने की बात पर दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान बुजुर्ग रामकुमार घायल हो गये।
थाना बड्डूपुर क्षेत्र के गांव आछेपुर निवासी कमलेश कुमार वर्मा जो कि अपने पिता रामकुमार के साथ खेतों की गुड़ाई कर रहा था। उसी बीच खेतों की सिंचाई के लिये राममनोरथ वर्मा तथा उनके दोनों पुत्र विजय वर्मा, दीपू वर्मा भी पहुंच गये। उन्होंने इंजन से पाइप लगाया और उनके खेतों के बीचो-बीच होकर निकालने लगे। यह देखकर रामकुमार के पुत्र कमलेश कुमार वर्मा ने उनसे कहा कि पानी के पाइप को खेतों से निकालने की बजाय सड़क से निकाल लो, इतनी बात कहते ही दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी वहीं मौजूद कमलेश कुमार के पिता रामकुमार भी बोल पड़े। उनका बोलना ही उनपर भारी पड़ गया। राममनोरथ वर्मा तथा उनके दोनों पुत्र विजय वर्मा, दीपू वर्मा ने एक सुर होकर उनसे गाली गलौच करना शुरू कर दिया और रामकुमार के हाथ से कुदाल छीनकर बुजुर्ग रामकुमार के ही कंधे पर दे मारा। कुदाल का वार इतनी तेज था कि कुदाल के ही दो खण्ड हो गये, जिससे उनके कंधें पर चोट आ गयी। किसी तरह उनसे अपनी जांन बचाकर कमलेश व रामकुमार अपने घर पहुंचे।
पहले की मारपीट फिर किया 100 नम्बर डाॅयलः-

Read More »

भूमि विवाद में दबंगों ने किया जानलेवा हमला

एक बार पहले भी कर चुके है कातिलाना हमला
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। भूमि विवाद में कुछ दबंगो ने एक परिवार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया जिसमे दो पुरूष सहित एक महिला को गंभीर चोटे आयी है।
थाना पिपरी के भगवतपुर ग्राम में भूमि विवाद में ग्राम के ही एक दबंग परिवार के मुखिया लाल चंद्र पुत्र स्व0 मसुरियादीन ने अपने पुत्रों तेजबहादुर उर्फ लाला, दीपू, सोनू, मोनू के साथ अपने बड़े भाई स्व0 शारदा प्रसाद के पुत्रों बसंत लाल, धर्म नारायण व बहू रूचि पत्नी धर्म नारायण पर लाठी डंडे लेकर जमकर मारा पीटा जिसमे पीड़ित परिवार के लोगों को गंभीर चोट आयी है। जिसकी शिकायत लेकर थाने गये जहां उनकी तहरीर लेकर निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चायल भेज दिया गया।
चायल पीएचसी प्रभारी डाक्टर मुक्तेश द्धिवेदी ने गंभीर चोट होने पर जिला चिकित्सालय मंझनपुर रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था।
आपको बता दे कि इसके पूर्व मे भी एक बार पीड़ित परिवार के ऊपर दबंगों ने जानलेवा हमला किया था जिसमे पुलिस ने आनन-फानन में मामले को रफा दफा कर दिया था जिससे दबंगों का मनोबल बढा हुआ है। यदि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो कभी भी दोनों परिवार के बीच बड़ा खूनी टकराव हो सकता है।

Read More »

मण्डलायुक्त ने गेहूँ क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर मण्डल के 348 गेहूँ क्रय केन्द्रों की स्थापना की जा चुकी है। इन सभी क्रय केन्द्रों का संचालन 15 जून तक चलेगा ताकि कोई भी किसान अपना गेहूँ यहाँ पर 1860 रूपये के मूल्य पर बेच सकता है। किसानों को केवल आनलाइन पंजीकरण कराना होगा ताकि उनको किसी प्रकार की असुविधा का सामना भुगतान के लिये न करना पड़े। प्रत्येक क्रय केन्द्र पर इलेक्ट्रानिक काँटा, पानी, छाया, बोरा, नमी मापक यन्त्र के साथ-साथ प्रचार सामग्री भी होनी चाहिये। मण्डल के जिलों में वहाँ के जिलाधिकरियों द्वारा परिवहन की दरें भी निर्धारित की जा चुकी हैं। किसानों को गेहूँ का भुगतान आर0टी0जी0एस0 द्वारा उनके खाते में किया जायेगा।
उक्त व्यवस्थाओं को देखने हेतु इटावा जनपद की जसवन्त नगर स्थित मण्डी समिति में बने गेहूँ क्रय केन्द्र के औचक निरीक्षण में मण्डलायुक्त  सुभाष चन्द शर्मा ने सफाई व्यवस्था भी देखी और क्रय केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि वह भी व्यक्तिगत रूप से रूचि लें ताकि किसानों को सुविधा मिल सके। काँटा भी ठीक पाया एवं पचास किलो गेहूँ की बोरी भी चेक की जो ठीक पायी गयी। इस सम्बन्ध में उन्होने केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि वह अपना मोबाईल नं0 किसानों को दें ताकि किसान उनसे सम्पर्क कर सके। मण्डलायुक्त ने यातायात संभाल रहे अधिकारियों को निर्देश दिये कि मण्डी समिति की व्यवस्था हेतु एफ0सी0आई0 गोदामों में गेहूँ शीघ्र पहुँच जाये ताकि गेहूँ सुरक्षित रह सके।

Read More »

अपहृता के साथ वांछित गिरफ्तार

शहाबगंज/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनपुरा पीएचसी के पास से शहाबगंज थाने की पुलिस ने वांछित चल रहे एक आरोपी को पकड़ने के साथ ही अपहृता को बरामद करने का दावा किया है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि मु०अ०सं०45/19धारा 363,366 का सिंगरौल निवासी आरोपी संतोष वांछित चल रहा था जिसे पकड़ने के लिए स्थानीय थाने की पुलिस प्रयासरत थी।जिस पर बुद्धवार को उ०नि०अनिल कुमार को सूचना मिली की उक्त आरोपी अपहृता के साथ विशुनपुरा गांव के पास मौजूद है। जिस पर उन्होंने महिला कांस्टेबल खुशबू देवी के साथ पहुंच कर उक्त स्थान से आरोपी को गिरफ्तार करते हुए अपहृता को भी बरामद कर लिया, जिसको थाने लाने पर विधिक कार्यवाही की गयी।

Read More »

मिट्टी/पानी एवं प्लवक नमूने के परीक्षण का लक्ष्य 245 निर्धारित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के मिट्टी/पानी एवं प्लवक नमूने के परीक्षण का लक्ष्य 245 निर्धारित किया गया है ताकि मत्स्य पालक नमूने के परीक्षणोपरान्त संस्तुत मात्रा में कम्पोस्ट एवं रासायनिक खाद का प्रयोग कर सके तथा प्रति हेक्टेयर मत्स्य उत्पादकता एवं उत्पादन में बढ़ोत्तरी हो।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी ने जनपद के सक्रिय मत्स्य पालकों को बताया कि अधिक से अधिक संख्या में मिट्टी/पानी एवं प्लवक के नमूने उपलब्ध करायें ताकि उनका नियमानुसार एवं समयानुसार परीक्षण किया जा सके। नमूना एकत्रीकरण के बारे में जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में माती मुख्यालय में स्थित कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

Read More »

प्रशिक्षित पीआरडी जवान प्रषिक्षण से सम्बन्धित समस्त प्रमाण पत्र करें जमा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के समस्त प्रशिक्षित पीआरडी जवानों से जिला युवा कल्याण अधिकारी अवधेश चन्द शुक्ला ने बताया कि अपने प्रशिक्षण से सम्बन्धित समस्त प्रमाण पत्र, जैसे-प्रथम प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, मूल निवास, शैक्षिक योग्यता, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र एवं बैंक पासबुक की प्रमाणित छाया प्रतियां जिला कार्यालय विकास भवन माती कानपुर देहात में दिनांक 31 मई 2019 तक सत्यापन हेतु अवश्य जमा कर दे। निर्धारित तिथि के बाद कोई अभिलेख जमा नही किये जायेंगे। बिना सत्यापन किये पीआरडी जवानों को ड्यूटी पर लगाया जाना संभव नही होगा।

Read More »

एक वर्षीय ट्रेड डिप्लोमा कोर्स हेतु इच्छुक अभ्यर्थी करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र अधिकारी ने बताया कि राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, 110/25-26 द्वितीय तल, नेहरू नगर, सरवन टेन्ट हाउस के पास, 80 फीट रोड, कानपुर नगर में एक वर्षीय ट्रेड डिप्लोमा कोर्स कैनिंग एवं खाद्य संरक्षण, बेकरी, एण्ड कन्फेक्शनरी तथा कुकरी सत्र 2019-20 की प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होने जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में आकर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा मो0नं0 8736948441, 8787227152, 9415471786 पर सम्पर्क कर सकते है।

Read More »