Monday, November 11, 2024
Breaking News

बिना नम्बर की सेंट्रो ने मारी बाइक में टक्कर

युवक हुआ गंभीर घायल-जिला अस्पताल भेजा
फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। थाना जसराना क्षेत्र आबू अर्तुरा एटा-शिकोहाबाद रोड पर दोपहर तेज गति से निकलती एक बिना नम्बर की सेंट्रो कार ने बाइक सवार युवक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सेंट्रो को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
बताते चलें कि सिरसागंज के नन्दपुर निवासी 25 वर्षीय आदित्य पुत्र मुन्नालाल अपनी बाइक द्वारा कहीं जा रहा था। इसी दौरान थाना जसराना क्षेत्र आबू अर्तुरा एटा शिकोहाबाद रोड से निकलती बिना नंबर की सेंट्रो कार ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Read More »

पार्क निर्माण में लगाये धांधली के आरोप

कांग्रेस नेता ने की नगर आयुक्त से शिकायत
मौके पर पहुंचे-लगायी ठेकेदार को फटकार
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम द्वारा इन दिनों गांधी पार्क का सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। इसका टेंडर दो माह पहले उठा था, तब से कार्य चल रहा है लेकिन अभी कार्य प्रगति पर नहीं दिख रहा। सुबह कांग्रेस नेता सतीश चंद्र अग्रवाल जब टहलने आये तो देखा बैठने वाली सीट की ईटें उखड़ी हुयी हैं, उनका आरोप रहा कि घटिया ईटें लगायी जा रही हैं, डा. राममनोहर लोहिया जी की प्रतिमा के नीचे घेरा भी ग्रेनाइट से नहीं बना। इसके अलावा पार्क में अभी तक दो महीने के कार्य में न झूले लगे न ही अन्य साफ सफाई के संकेत।
कहा कि पूरी तरह धांधली चल रही है। मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा। जानकारी नगर निगम आयुक्त जितेंद्र कुमार को दी और मौके पर अपनी टीम और संबंधित ठेकेदार संग पहुंचे नगर आयुक्त ने मौका मुआयना करने के साथ ही कार्य में तेजी न होने पर ठेकेदार को फटकार लगायी और कहा अब एक महीना रह गया है तुम्हारे पास, तीन महीने का समय दिया था, दो महीने पूरे हो गये। अगर एक महीने में कार्य पूरा नहीं हुआ तो पैनल्टी लगायी जायेगी। इसके साथ ही अन्य कमियों पर ध्यान देते हुये उन्हें दूर कराने की बात कही।

Read More »

लग्जरी कार से करते थे लूटपाट पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

मिर्जापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। लग्जरी कार से धौस दे कर करते थे लूट पाट पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल। अदलहाट थाना क्षेत्र के घुरहुपुर गाँव में मुर्गी फार्म के पास रविवार की रात्रि कार चालकों द्वारा दो मोटर साइकिल को रोककर मारपीट करने और लूट मामले का क्षेत्राधिकारी चुनार सुधीर कुमार ने बुद्धवार को अदलहाट थाने में खुलासा किया है। मामले में नामजद दो युवकों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान लूटी गयी दो मोटर साइकिल और एक कट्टे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। क्षेत्राधिकारी चुनार ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि 27 मार्च को अदलहाट थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह अपने टीम के साथ नरायनपुर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से जानकारी मिली कि कुछ बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जमालपुर कि तरफ जा रहे है।

Read More »

31 को धूमधाम से मनाया जायेगा श्रीराम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव

⇒सजेगा विशेष फूल बंगला-बाहरी से बुलाये गये हैं कारीगर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। श्री हनुमज्जयन्ती महोत्सव समिति के तत्वावधान में अंजनीपुत्र श्रीराम भक्त हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मंदिर प्रांगण में 31 मार्च को मनाया जायेगा। मंदिर के महंत पं. जगजीवन राम मिश्र इन्दु ने बताया कि इस वर्ष समिति द्वारा विशेष फूल बंगला श्री हनुमान जी महाराज का सजाया जायेगा।
फूल बंगले का निर्माण करने के लिये कलकत्ता, दिल्ली, वृंदावन, मथुरा एवं बम्बई से फूल मंगाये गये हैं। दो दिन से श्रीवृंदावन, मथुरा से सत्यप्रकाश सत्तो अपने 25 से अधिक साथियों के साथ फूल बंगले को आकपर््ित बनाने हेतु लगे हुये हैं। पूरे मंदिर प्रांगण में रंग-बिरंगी विद्युत रोशनी की जायेगी। उन्होंने बताया कि श्री हनुमान जी महाराज का 31 जनवरी को प्रातः दुग्धाभिषेक, चोला चढाया जायेगा। उसके उपरांत श्री हनुमान जी महाराज की स्वर्ण आभूषणों से साल में एक बार दर्शन होते हैं जो प्रातः से रात्रि तक होंगे। सायं चार बजे से रात्रि 11 बजे तक प्रसाद वितरण होगा।

Read More »

हीरोइन बनाने का झाँसा देकर करता रहा शोषण

⇒दर्द की एक कहानीः सपना दिखाकर लूटता रहा अस्मिता को
⇒आज के बदलते इस चकाचौंध की दुनिया में चमक के लिये भागना कहि महंगा न पड़ जाये
⇒रहें सावधान सचेत होकर उठाये कोई कदम
⇒समाज में ऐसे बहरूपियों को कमी नहीं जो बहकावे में लेकर आपको बड़ी बड़ी सपने दिखाते है और आपको बखूबी लूटते है !!
मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। जनपद की रहने वाली लघु फिल्मों की एक कलाकार को बड़ी फिल्मों में हीरोइन बनाने के नाम पर वाराणसी के एक बिल्डर प्रवीन तिवारी जो मूलतः गाजीपुर जिले का रहने वाला है जिसका कार्यालय (इन्फिनिटी वर्ल्ड इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड) सिगरा के भगवानदास नगर कालोनी में स्थित है। बतौर वादिनि प्रवीन तिवारी ने उससे साढ़े 3 लाख रुपये भी ले लिये और मुम्बई ले जाकर किसी डायरेक्टर से मिलाने के बहाने उसके साथ जबरन शरीरिक सम्बंध बनाया और जब पीडिता ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसकी फोटो वाइरल करने की धमकी देने लगा। तब पीडिता ने लंका थाने में गुहार लगायी।

Read More »

प्रेमी युगल को लड़की के पिता ने शराब के लिए जलाया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। यूपी के हाथरस जिले में एक बार फिर मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया जहाँ एक शराबी पिता ने घर के अंदर अपनी बेटी और उसके प्रेमी को मिटटी का तेल डालकर जिन्दा जलाया, प्रेमी युगल एक दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे

लेकिन लड़की का पिता दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं था पर उसके एवज में वो दोनों से शराब के लिए पैसे माँगता था पैसे न देने को लेकर इस कलयुगी पिता ने आज अपनी बेटी और होने वाले दामाद को ही मौत के मुँह में धकले दिया और मौके से फरार हो गया वही बुरी तरह आग की लपटों से झुलसे प्रेमी युगल को पड़ोसियों के द्वारा हाथरस के जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद आनन फानन में आगरा रेफर कर दिया वही घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस व् जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँच मामले की जाँच जुट गए। घटना थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला खंदारी घड़ी है वही पुलिस ने आरोपी पिता की तलाश भी शुरू कर दी है।

Read More »

भारतीय समाज पार्टी की प्रान्तीय उपाध्यक्ष शिल्पी पटेल किया कानपुर का दौरा

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। रतनपुर शताब्दी फेस- 3 में भारतीय समाज पार्टी की प्रान्तीय उपाध्यक्ष शिल्पी पटेल, का कानपुर दौरे पर पार्टी के नगर अध्यक्ष चन्द्रपाल के आवास पर शिल्पी पटेल ने कानपुर व आस-पास के जिले के बारे में जानकारी ली और संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी की एकजुट होकर कार्य करने पर जोर देते हुए कहा कि पुरुष से लेकर महिलाओं तक का संगठन वार्ड से लेकर विधान सभा तक आप लोग मजबूती बनाएं और कार्य करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष हरी प्रसाद कुशवाहा, राघवेंद्र पाल, वीर पाल, संजय त्रिवेदी, अमित पाल, नारायन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

सपा कार्यकर्ताओं ने मानव श्रंखला बनाकर जताया विरोध

कानपुरः जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी नगर के तत्वावधान में नगर अध्यक्ष मुईन खान की अध्यक्षता में परेड चैराहे पर मानव श्रंखला बनाकर प्रदेश सरकार का विरोध जताया गया। आरोप लगाते हुए नगर अध्यक्ष मुईन खान ने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में बड़ा ही निंदनीय बयान दिया है कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज समाजवाद है। जिस का विरोध समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता करता है और समाजवाद की सोच रखने वाला हर आम आदमी विरोध करता है। समाजवाद एक सोच का नाम है एक विचारधारा का नाम है और उसे गुंडाराज कहना यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शुभा नहीं देता है। नगर महासचिव वरुण मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार हर मौके पर फेल हो चुकी है काम कुछ करना नहीं है सिर्फ जनता को मूर्ख बनाना है। आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता इनको जवाब देगी कि अच्छे दिन का सपना दिखाकर जिस प्रकार जनता को मूर्ख बनाया है जनता भूली नहीं है उसको अभी तक। नगर उपाध्यक्ष आशु खान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार ने आम जनता के लिए कुछ नहीं किया है और जनता के बीच में भाई से भाई को लगवाया है समाज में नफरत का बीज बोया है और कुछ नहीं किया है सिर्फ इनकी राजनीति का एक मकसद है फूट डालो राज करो।

Read More »

सपा ग्रामीण कार्यालय में महावीर जयंती का किया आयोजन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। समाजवादी ग्रामीण के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में 24 वें महावीर जयंती पर जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राघवेंद्र सिंह यादव ने महावीर स्वामी के चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण करते हुए। कहा कि महावीर स्वामी का जन्म 599 ईशा पूर्व हुआ था इनका नाम वर्द्धमान था उन्होंने कहा कि वह अहिंसा के प्रमुख ध्वजवाहकों में से एक है। भगवान महावीर के उद्देश के अनुसार यह दुनिया में जितना भी जीव है उन पर कभी भी हिंसा नहीं करनी चाहिए परंतु बड़े दुख की बात है कि आज के बदलते राजनीतिक माहौल में राजनीतिक दल सत्ता हासिल करने हेतु हिंसा का रास्ता चुनते हैं महावीर स्वामी सत्य के पुजारी थे

Read More »

निजी विद्यालयों की मनमानी रोकने की मांग की

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। प्रदेश के सीबीएसई और आईसीएसई से सम्बद्ध निजी स्कूलों में शिक्षा के बदसूरत व्यापारीकरण की शिकायतें लगातार आ रही हैं। फिर से नये सत्र के लिए कुछ स्कूलों ने तो लाखों में फीस मांगना शुरू कर दिया है। सपा व्यापार सभा और प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने इसके खिलाफ अभियान की शुरुआत की। प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष और सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी आज कानपुर की किदवई नगर विधानसभा के भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी से उनके निवास पे मिले और विधायक को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन देकर तत्काल स्कूलों की आड़ में चल रहे व्यापार पे लगाम लगाने की मांग रखी गई।ज्ञापन में कहा गया की व्यापार करने का काम व्यापारियों का होता है जो की अपने परिवार के पालन पोषण और सामाजिक दायित्त्वों के निर्वाह के लिए अपने व्यापार से मुनाफा कमाते हैं। स्कूल तो एक नेक जनसेवा का काम है जिसमे मुनाफा कभी नहीं देखा जाता सिर्फ छात्र का बेहतर भविष्य निर्माण देखा जाता है ताकि वह काबिल बने और राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान दे सके।पर उत्तर प्रदेश के कई निजी स्कूल अब ट्रेडिंग और बिजनेस हाउस की तरह चलते हुए ट्यूशन और एडमिशन फीस, किताबों स्टेशनरी की खरीदने की अनिवार्यता, स्कूल ड्रेस की अनिवार्यता के नाम पे लाखों की फीस वसूल रहे हैं। कानपुर के एक निजी स्कूल में नर्सरी की फीस 1.5 लाख से ज्यादा मांगी गई है। स्कूलों को अपना नाम पब्लिक स्कूल की जगह ट्रेडिंग एजेंसी रख लेना चाहिए। फीस लीजिये एक हद तक उसमे कोई दिक्कत नहीं है पर लाखों की फीस लेना सही मायने में देश के साथ अपराध है। ज्ञापन में मांग की गई कि सरकार ही फीस तय करे।जैसे दिल के इलाज, घुटना प्रत्यारोपण के इलाज के लिए फीस की सीमा तय है तो ऐसे ही स्कूल की फीस तय होनी चाहिए। जैसे पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, रेल किराया दर तय है ऐसे ही स्कूल की फीस सरकार तय करे। ज्ञापन में मांग रखी गई की सरकारी स्कूल के हालात बेहतर किये जाएं।व्यापारियों के टैक्स के पैसे से सरकारी सकूल चलते हैं तो उन पैसों का सही उपयोग हो। दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों का स्तर सुधारा है ऐसे ही उत्तर प्रदेश सरकार भी सरकारी स्कूलों पे ध्यान दे।सकूल से ही किताब ड्रेस लेने आदि की अनिवार्यता खत्म हो। सिलेबस सीबीएसई आईसीएसई का एक हो और किताबें भी एक ही हों जिनको कहीं से भी खरीदा जा सके । इससे कीमत पे लगाम लगेगी। आरटीई में दाखिला न देने वाले स्कूलों की मान्यता खत्म हो और ऐसे मामलों में स्कूल प्रबंधकों पे फौरन अपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए।स्कूलों में आरटीई के तहत सभी आवेदनों में से 25 प्रतिशत आवेदन जरूर लिए जाएं।सभी आवेदनों की सही सूची स्कूल तैयार रखे और जिलाधिकारी उन आवेदकों पर हुई कार्यवाही का हर मई में निरीक्षण करें। अभिमन्यू गुप्ता ने कहा की चीन जैसे दुश्मन मुल्क भी अपने देश के बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान रखते हैं।वहां फीस कभी अवरोध नहीं बनती क्योंकि सरकार अपने नियंत्रण में सब रखती है।बच्चा महंगी शिक्षा लेकर महंगे वातावरण को ही भविष्य में अपनाता है और फिर राष्ट्र निर्माण से ज्यादा खुद के निर्माण में लग जाता है और यहीं से भ्रष्टाचार की शुरुआत होती है। व्यापारी पहले ही जीएसटी नोटबंदी से बर्बाद है और अब अपने बच्चों के लिए लाखों की फीस की चोट भी झेल रहे हैं।

Read More »