Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लग्जरी कार से करते थे लूटपाट पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

लग्जरी कार से करते थे लूटपाट पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

मिर्जापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। लग्जरी कार से धौस दे कर करते थे लूट पाट पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल। अदलहाट थाना क्षेत्र के घुरहुपुर गाँव में मुर्गी फार्म के पास रविवार की रात्रि कार चालकों द्वारा दो मोटर साइकिल को रोककर मारपीट करने और लूट मामले का क्षेत्राधिकारी चुनार सुधीर कुमार ने बुद्धवार को अदलहाट थाने में खुलासा किया है। मामले में नामजद दो युवकों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान लूटी गयी दो मोटर साइकिल और एक कट्टे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। क्षेत्राधिकारी चुनार ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि 27 मार्च को अदलहाट थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह अपने टीम के साथ नरायनपुर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से जानकारी मिली कि कुछ बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जमालपुर कि तरफ जा रहे है। सूचना पर पुलिस विक्सी नदी के पास छुप कर अपराधियो के आने का इंतजार कर रही थी। सामने से दो मोटरसाइकिल और एक कार आते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने जब रूकने का इशारा किया तो सभी गाड़ी लेकर शेरवा कि तरफ भागने लगे। थोड़ी दूर जाकर कार रोक कर इसमे सवार दो लोग झाड़ियों के सहारे भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने गाड़ी से सोनू सिंह निवासी सरिया अहरौरा और कुंदन सिंह निवासी पचेंगड़ा अदलहाट को हिरासत में लेकर कर तलाशी ली तो इनके पास से एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद किया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि हम लोग बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। 25 मार्च को घुरहुपट्टी में मुर्गी फार्म के पास मारपीट कर दो मोटरसाइकिल लूटे थे। वारदात में हम दोनों के अलावा अनमोल सिंह और सुनील सिंह भी शामिल थे। पुलिस ने लूटी गई दोनों मोटरसाइकिल UP63 AC3270 और UP63 P4901 स्पलेंडर मोटर।