Tuesday, October 1, 2024

तीन लाख राष्ट्रीय ध्वज तैयार करने का लक्ष्य:सौम्या पाण्डेय

कानपुर देहात । मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम संपन्न कराए जाने के संबंध में बैठक आयोजित हुई, बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे, इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 11 से 17 अगस्त तक संचालित होने वाले इस अभियान की सफलता के लिए जनपद में तीन लाख राष्ट्रीय ध्वज तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि 11 से 17 अगस्त तक हर घर में झंडारोहण किया जाएगा। इसमें सिंगल यूज प्लास्टिक की बजाए कपडे़ से बने झंडे होंगे। तिरंगा निर्माण का कार्य प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्माण किया जाएगा, हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत, वार्ड, नगर पंचायत, नगर निगम स्तर पर प्रचार प्रसार हेतु जागरुकता गोष्ठी कराई जाए। उन्होंने कहा कि तिरंगे झंडे को सम्मान पूर्वक प्रत्येक घर, सरकारी कार्यालय, आवास, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि जगहों पर लगाए जाए तथा सूर्यास्त होने से पहले राष्ट्रीय झंडों को सम्मान पूर्वक उतार लिया जाए।

Read More »

अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्य की प्रगति में लाए सुधार, अन्यथा की जाएगी कार्यवाहीः-मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर देहात ।मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में विभागबार विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, बैठक में ग्राम्य विकास विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, जिला पंचायत विभाग, पीएमजीएसवाई विभाग, सहकारिता विभाग आदि विभागों की समीक्षा की गई, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा के कार्य, अमृत सरोवर, सामुदायिक शौचालय, जल शक्ति मिशन के अंतर्गत हर घर टोटी से जल योजना आदि बिंदुओं पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जो लक्ष्य दिए गए हैं।

Read More »

जिलाधिकारी ने बाढ़ क्षेत्रों का किया भ्रमण, ली जानकारी

जिलाधिकारी ने मां मुक्तेश्वरी माता के किए दर्शन, यमुना नदी घाट का किया निरीक्षण, कुंड के पास वेरीकैटिंग कराए जाने के दिए निर्देश
कानपुर देहात।जिलाधिकारी नेहा जैन ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के उन क्षेत्रों का दौरा किया जहां पर ज्यादा बाढ़ की संभावनाएं होती हैं, इसी क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम सेंगुर नदी के क्षेत्र का दौरा किया और उप जिलाधिकारी भोगनीपुर को निर्देशित किया कि यहां पर क्योंकि बाढ़ की संभावनाएं बनी रहती हैं इसलिए इस क्षेत्र में सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए जाएं ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने मुसरिया गांव का निरीक्षण किया जहां पर अक्सर बाढ़ से पूरा गांव जल मग्न हो जाता है।

Read More »

वन महोत्सव कार्यक्रम में ली गई हरियाली की शपथ

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।आजादी के अमृत महोत्सव योजना अंतर्गत भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय( एन ए ई वी) की योजना के अंतर्गत हरियाली शपथ राजापुर सलोन रायबरेली नगर वन परियोजना का हुआ शुभारंभ एवं वन महोत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार क्षेत्रीय विधायक के साथ ही रेनू सिंह मुख्य वन संरक्षण अधिकारी आईएफएस दीपक कुमार, प्रभाकर, सुरेश चंद्र डीएफओ वन विभाग के भारी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी के साथ ही बारिश लीडर ट्रेनर लक्ष्मी कांत शुक्ला के निर्देशन में सलोन तहसील के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट्स गाइड्स एवं न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल बगहा सलोन की गाइड्स ने जिला ट्रेनिंग कमिश्नर साधना शर्मा, स्काउट मास्टर मोहम्मद इस्माइल खान शीतल प्रसाद मिश्रा सुरेखा यादव गाइड कैप्टन ने वृक्षारोपण अभियान में प्रतिभाग किया।

Read More »

ईद-उल-अजहा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित

सासनी। थाना परिसर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी अंजली गंगवार और सीओ सिटी मनोज कुमार शर्मा ने की। एसडीएम व सीओ ने नागरिकों से त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील भी की।ईद के त्यौहार को देखते हुए थाना परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, बीडीसी व व्यक्तियों की बैठक बुलाई गई। एसडीएम अंजली गंगवार ने नागरिकों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। साथ ही त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुझाव भी मांगे।

Read More »

अवैध शराब के संदिग्ध अड्डों पर छापेमारी

हाथरस।जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली सादाबाद अंतर्गत ग्राम जारऊ , बरोस व कुरसंडा में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही के साथ सादाबाद -आगरा व हाथरस-मथुरा राजमार्ग पर वाहनों की चेकिंग की गई। कार्यवाही के दौरान आबकारी अपराध से संबंधित किसी प्रकार के अवैध मादक पदार्थ/मदिरा की बरामदगी नही हुई। कार्यवाही के दौरान टीम आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कृष्ण मुरारी सिंह व उप निरीक्षक जंगजीत सिंह कोतवाली सादाबाद मय टीम उपस्थित रहे। अवैध शराब के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा।

Read More »

दिनदहाड़े महिला से स्वर्ण आभूषण लूटे

सीसीटीवी कैमरों में हुई घटना कैद: पुलिस ने नहीं लिखी पीड़ित की शिकायत
हाथरस। दिनदहाड़े फिर एक बार लुटेरों ने महिला की चेन लूट कर पुलिस की परतें खोल दी हैं और बाबा के भय का भरोसा तोड़ दिया है। घटना को बीते 24 घंटे बीत चुके हैं। लेकिन पुलिस अपनी औपचारिकताओं को भी पूरी नहीं कर पाई है। पीड़ित की शिकायत भी पुलिस ने दर्ज नहीं की है।घटना बृहस्पतिवार के दोपहर उस वक्त की है जब आगरा रोड पर सैकड़ों की संख्या में लोग आवागमन कर रहे थे। दोपहर का एक बजा था। सुधा वर्मा पत्नी अजय वर्मा निवासी श्यामकुंज 7 जुलाई को करीब दोपहर एक बजे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कंचन नगर के निकली थी कि अचानक अपाचे बाइक पर सवार दो युवक जिनमें एक हेल्मेट पहने था तो पीछे बैठा युवक गमछे मुंह पर लपेटे था। गमछा लपेटे युवक ने अचानक सुधा पर हमला बोला और गले में पहने सोने की चेन खींच ली, हालांकि सुधा ने इसका विरोध भी किया, लेकिन बदमाश के हाथ में लगी लोहे की किसी वस्तु से चोट लगने के कारण बदमाश अपने कार्य में कामयाब होकर आगरा रोड की ओर फरार हो गये। घटना बाजार में कई प्रतिष्ठानों व घरों के सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है।

Read More »

कांग्रेसियों द्वारा एंकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग, प्रदर्शन

हाथरस। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन द्वारा जिस प्रकार राहुल गांधी की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया उनके इस कृत्य के खिलाफ एफ आई आर कराने हेतु आज जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन पर कांग्रेसी एकत्रित हुए। जहां कोतवाली प्रभारी पुलिस बल सहित पहुंच गए जिला अध्यक्ष की पुलिस बल से तीखी नोकझोंक हुई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में यदि कोई व्यक्ति गलत करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग करना कौन सा कानून तोड़ता है।

Read More »

ब्रिगेडियर भोगल ने एनसीसी का किया निरीक्षण

हाथरस। एन.सी.सी. समूह मुख्यालय, अलीगढ़ से आये ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर एस. एस. भोगल द्वारा 9 उ.प्र. वाहिनी एन.सी.सी. का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रुप कमाण्डर ने ऑफिस, कोत, स्टोर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। ग्रुप कमाण्डर ने बताया कि इस वाहिनी के एनसीसी कैडिट अनुशासन और ड्रिल में बहुत ही अच्छे हैं। इस वाहिनी के कैडेट्स द्वारा ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर एस. एस. भोगल को गार्ड ऑफ ऑनर तथा सलामी दी। साथ ही ग्रुप कमांण्डर द्वारा कैडेट्स को पुरूस्कृत किया गया।

Read More »

उपकृषि निदेशक के कम्प्यूटर रूम में लगी आग, हडकम्प

हाथरस। जिले के उप कृषि निदेशक कार्यालय में आज सुबह विद्युत शार्ट सर्किट की वजह से कंप्यूटर कार्यालय में भयंकर आग लग गई और आग लगने की खबर के बाद स्टाफ में अफरा तफरी का माहोल पैदा हो गया। आग लगने से लाखों रुपए के कंप्यूटर सिस्टम, केबल आदि जलकर खाक हो गये तथा मौके पर कृषि विभाग के कर्मचारी आदि पहुंच गए थे।बताया जाता है जनपद के उप कृषि निदेशक कार्यालय का समस्त स्टाफ अपने अपने काम में लगा हुआ था। उसी दौरान एक कमरे से आग की लपटें उठने लगीं, जिसे देखकर स्टाफ में भगदड़ मच गई।

Read More »