सासनी। थाना परिसर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी अंजली गंगवार और सीओ सिटी मनोज कुमार शर्मा ने की। एसडीएम व सीओ ने नागरिकों से त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील भी की।ईद के त्यौहार को देखते हुए थाना परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, बीडीसी व व्यक्तियों की बैठक बुलाई गई। एसडीएम अंजली गंगवार ने नागरिकों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। साथ ही त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुझाव भी मांगे। इस दौरान नागरिकों ने प्रशासन का पूरा सहयोग करने तथा त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने का आश्वासन दिया। वहीं सीओ सिटी मनोज कुमार शर्मा ने लोगों को बताया कि ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाया जाए। कहीं कोई भी व्यक्ति अराजकता न फैलाए, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो तथा आपसी भाईचारा पर असर पड़े। यदि किसी की ओर से कोई गलत कार्य व बिना वजह की अफवाह फैलायी तो खैर नहीं। इस दौरान पुलिसकर्मी, नगर पंचायत कर्मचारी, प्रधान, व्यापारी, समाजसेवी आदि मौजूद थे।