हाथरस। जिले के उप कृषि निदेशक कार्यालय में आज सुबह विद्युत शार्ट सर्किट की वजह से कंप्यूटर कार्यालय में भयंकर आग लग गई और आग लगने की खबर के बाद स्टाफ में अफरा तफरी का माहोल पैदा हो गया। आग लगने से लाखों रुपए के कंप्यूटर सिस्टम, केबल आदि जलकर खाक हो गये तथा मौके पर कृषि विभाग के कर्मचारी आदि पहुंच गए थे।बताया जाता है जनपद के उप कृषि निदेशक कार्यालय का समस्त स्टाफ अपने अपने काम में लगा हुआ था। उसी दौरान एक कमरे से आग की लपटें उठने लगीं, जिसे देखकर स्टाफ में भगदड़ मच गई। कुछ स्टाफ के लोगों ने साहस का परिचय देते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल हो गय,े मगर जब तक बहुत देर हो चुकी थी। ऑफिस के कंप्यूटर आदि सामान जल कर भस्म हो गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक हंसराज सिंह ने बताया की सुबह 7 बजे कंप्यूटर कक्ष में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिसमें कूलर, कंप्यूटर, कागजात जल कर भस्म हो गए। लगभग लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।