Friday, November 15, 2024
Breaking News

आईजी ने बलदेव थाने का किया औचक निरीक्षण

मथुरा: जन सामना संवाददाता। थाना बलदेव परिसर में आईजी दीपक कुमार ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में थाना प्रभारी संजय कुमार त्यागी से थाना संबंधी रिकॉर्ड एवं असलाह की गहनता से जांच की। आईजी दीपक कुमार ने थाना अधिकारी सहित स्टाफ को ग्रामीणों से तालमेल रखने एवं क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ अंकुश लगाने निर्देश दिए दिए। पुलिस स्टाफ की मीटिंग लेकर कहा कि जो भी फरियादी यहां आता है, उनसे सही तरीके से बातचीत कर उनकी फरियाद सुनें। क्षेत्र में सभी बीट अधिकारियों को एक्टिव रखें, जिससे किसी भी प्रकार की सूचना पर होने वाली घटना दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।

Read More »

डॉ0 भीमराव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पांच दिवसीय रेंजर्स शिविर आयोजित

फतेहपुरः संवाददाता। डॉ0 भीमराव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर में प्राचार्य डॉ० सरिता गुप्ता के संरक्षण में रेंजर्स समिति द्वारा चल रहे पाँच दिवसीय रेंजर्स शिविर में ‘‘मदर टेरेसा रेंजर्स टीम‘‘ द्वारा प्राचार्य डॉ0 सरिता गुप्ता के संरक्षण में विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा छात्राओं से पर्यावरण पर नुक्कड़ नाटक, सामाजिक समस्याओं पर नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक कराया गया।
छात्राओं ने पुल का निर्माण किया, प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी प्राप्त की, विभिन्न प्रकार के मानव पिरामिड का निर्माण किया, छात्राओं की गुलाब टोली, सूरजमुखी टोली और लिली टोली ने बिना किसी बर्तन की सहायता के प्राकृतिक वातावरण में भोजन निर्माण किया, शिविर में प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षक अर्चना सिंह, शैलेंद्री और संगीता सचान उपस्थित रहीं।
उक्त कार्यक्रम में रेंजर्स प्रभारी प्रोफेसर मीरा पाल, समिति सदस्य डॉ0 राम दर्शन, बसंत कुमार मौर्य और डॉ0 जिया तसनीम ने अपना सक्रिय योगदान दिया।

Read More »

बचाव ही संचारी रोगों से सुरक्षा है: एबीएसए

सासनी, हाथरसः संवाददाता। संचारी रोग वे रोग हैं जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकते हैं। इन बीमारियों का कारण बनने वाले रोगजनक विभिन्न तरीकों से फैल सकते हैं, जैसे हवा के माध्यम से, दूषित पदार्थों या सतहों के संपर्क से, या जानवरों और कीड़ों के काटने से। कई संचारी रोगों में हल्के लक्षण होते हैं जो उपचार के बिना ठीक हो जाते हैं।
यह बातें गांव सिंघर्र के माजरा नगला भीका के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में संचारी रोगों के बारे में जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बच्चों को बताईं। उन्होेने कहा कि संचारी रोग वे रोग होते हैं जो संक्रमण से एक व्यक्ति से दूसरे में फैलते हैं। इनमें मलेरिया, टायफाइड, चेचक, इन्फ्लूएंजा, डेंगू और डायरिया को शामिल किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बरसात के उमस भरे मौसम में ये बीमारियां सबसे ज्यादा होती हैं। मच्छरों की वजह से डेंगू और दूसरे प्रकार के बुखार फैलते हैं। ऐसे में जरूरी है कि घरों के आसपास पानी का जमाव न होने दें।

Read More »

जनपद न्यायालय भवन का मॉडल कोर्ट जल्द बनेगा: न्यायमूर्ति

हाथरस। इलाहाबाद हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायाधीश न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद अनीश कुमार के हाथरस आगमन पर जिला बार एसोसिएशन हॉल में जोरदार स्वागत किया गया।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार भारद्वाज व महासचिव पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष ममता कौशिक, प्रवक्ता मुकेश चतुर्वेदी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने प्रशासनिक जज व अन्य न्यायिक अधिकारियों का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति अनीश कुमार ने कहा कि हाथरस का भव्य जनपद न्यायालय भवन / मॉडल कोर्ट जल्दी ही बनकर तैयार होगा तथा नए जूनियर अधिवक्ताओं के ज्ञानवर्धन के लिए सेमिनार के आयोजन किए जाने के विषय पर जोर दिया।

Read More »

बच्चों के सर्वागींण विकास का अभिभावकों को दिया आश्वासन

ऊंचाहार, रायबरेलीः संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, ऊर्जा विहार ऊँचाहार में मंगलवार 2 अप्रैल सन 2024 दिन मंगलवार से नए सत्र की शुरुआत हुई। जिसमें विद्यालय के प्रवेश द्वार पर ही भैया- बहनों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष आर .पी. बाथम, सदस्य गयाप्रसाद, प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह, जीवनदीप सेवा समिति, एनटीपीसी ऊँचाहार के सचिव प्रेमशंकर श्रीवास्तव सहित विद्यालय के अभिभावक, आचार्य और आचार्या व बहनों ने ज्ञान दायिनी मां वीणापाणि का विधि विधानपूर्वक पूजन सम्पन्न कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात वंदना स्थल पर सुन्दर कांड का आयोजन किया गया। जिसमें सभी भैया-बहनों ने बड़े ही उत्साह, जोश और उमंग के साथ सहभाग किया। हवन- पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

Read More »

रैली निकाल कर मतदान के प्रति किया जागरूक

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। जिले की राही विकास क्षेत्र के कलंदरपुर ग्राम सभा स्थित कंपोजिट विद्यालय कलंदरपुर में बच्चों के द्वारा मतदाता रैली निकालकर स्लोगन के माध्यम से गांव वासियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। अध्यापिकाओं ने मतदान करने का महत्व भी लोगों को बताया और लोगों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करने जाएं।

Read More »

लोकतंत्र के यज्ञ में प्रत्येक नागरिक को देनी चाहिए अपनी आहुतिः हिमांशु शर्मा

फिरोजाबादः संवाददाता। सीएल जैन महाविद्यालय में मंगलवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वैभव जैन ने छात्र-छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई।
ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि लोकसभा चुनाव में जिला में शत प्रतिशत मतदान के लिए मंगलवार को विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व को समझाते हुए शपथ ग्रहण करवाई गई। जात-पात, रंग, भेद, धर्म तथा अन्य किसी भी प्रलोभन से ऊपर उठकर मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करना हम सभी का कर्तव्य है। मोबाइल एप्लीकेशन हेल्पलाइन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। जिसमें हम अपना मतदान केंद्र, मतदाता सूची में क्रमांक आदि भी देख सकते हैं। लोकसभा चुनाव के इस पर्व में हम सभी मतदाता बढ़-चढ़कर भाग ले तथा लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करें।

Read More »

मतदान के लिए मतदान की दिलाई शपथ

फिरोजाबादः संवाददाता। सुहागनगरी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कम मतदान वाले मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को अनिवार्य मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
मंगलवार को जनपद की स्वीप ब्रांड एंबेसडर संध्या द्विवेदी एवं मूवी शर्मा के नेतृत्व में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैलई मतदान केंद्र पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संतोष कुमारी के सहयोग से क्षेत्रिय महिलाओं को स्कूल के प्रांगण में एकत्रित कर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं मतदान करने की शपथ दिलाई। वहीं भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन के निर्देश पर फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र की ब्रांड एंबेसडर मूवी शर्मा ने वरिष्ठ समाजसेविका अनुपम शर्मा, दिशा नारी शक्ति स्वाभिमान फाउंडेशन की सचिव चंद्रकांता शंखवार, संगीता यादव, नीतू सिंह, प्रियंका जादौन के सहयोग से सरोजिनी नायडू जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं अनिवार्य मतदान करने की शपथ ली।

Read More »

डीएम-एसपी ने मतगणना व स्ट्रांग रूम स्थल पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रायबरेलीः संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के स्ट्रांग रूम व्यवस्थाओं सहित मतगणना कार्य को निष्पक्ष, निर्भीक, सकुशल व शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करने के लिए आज आईटीआई गौरा बाजार स्थित मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मतगणना व्यवस्था को देख रहे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक बार पुनः मतगणना स्थल पर सभी तैयारियों को बारीकी से देख ले कहीं कमी हो तो उसे तत्काल दुरूस्त करवा लें।

Read More »

वार्षिकोत्सव में मेधावियों को किया सम्मानित

सिकंदराराऊ, हाथरस। स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में वार्षिकोत्सव के साथ परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये छात्र छात्राओं को पीत पट्टिका उढ़ा कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार संदीप पुंढीर ने की तथा संचालन प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से पधारे सेवेंद्र राघव तथा विशिष्ट अतिथि शिव कुमार पुंढीर ने समस्त बच्चों और स्टाफ को अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।

Read More »