फिरोजाबादः संवाददाता। सुहागनगरी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कम मतदान वाले मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को अनिवार्य मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
मंगलवार को जनपद की स्वीप ब्रांड एंबेसडर संध्या द्विवेदी एवं मूवी शर्मा के नेतृत्व में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैलई मतदान केंद्र पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संतोष कुमारी के सहयोग से क्षेत्रिय महिलाओं को स्कूल के प्रांगण में एकत्रित कर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं मतदान करने की शपथ दिलाई। वहीं भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन के निर्देश पर फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र की ब्रांड एंबेसडर मूवी शर्मा ने वरिष्ठ समाजसेविका अनुपम शर्मा, दिशा नारी शक्ति स्वाभिमान फाउंडेशन की सचिव चंद्रकांता शंखवार, संगीता यादव, नीतू सिंह, प्रियंका जादौन के सहयोग से सरोजिनी नायडू जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं अनिवार्य मतदान करने की शपथ ली। विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवान दास शंखवार ने अनिवार्य शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर संगम लोक संघ की सदस्य मंजू शंखवार, कमलेश शंखवार, श्रीदेवी, राधाप्यारी, कुशमा राठौर आदि महिलाएं मौजूद रही।