Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसपी ने मतगणना व स्ट्रांग रूम स्थल पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डीएम-एसपी ने मतगणना व स्ट्रांग रूम स्थल पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रायबरेलीः संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के स्ट्रांग रूम व्यवस्थाओं सहित मतगणना कार्य को निष्पक्ष, निर्भीक, सकुशल व शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करने के लिए आज आईटीआई गौरा बाजार स्थित मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मतगणना व्यवस्था को देख रहे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक बार पुनः मतगणना स्थल पर सभी तैयारियों को बारीकी से देख ले कहीं कमी हो तो उसे तत्काल दुरूस्त करवा लें। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना स्थलों पर लाईट, बैरिकेडिंग, लाउडस्पीकर, फर्नीचर, कुर्सी, टेंट, टेबल, विद्युत, पानी, शौचालय तथा साफ-सफाई सहित समस्त मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।