Saturday, November 16, 2024
Breaking News

बाप ने अपनी दुधमुंही बेटी की गला दबाकर कर दी हत्या

कानपुर नगर: अवनीश सिंह। सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र में आज देर रात हुई घटना ने मानवता को शर्मशार कर दिया। यूं तो देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर समाज को जागरूक किया जा रहा है। वहीं आए दिन बच्चियों और महिलाओं पर हो रहे अपराध सरकार के दावों व समाज की मानसिकता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
बताते चलें कि थाना सेन पश्चिम पारा अंतर्गत तुलसियापुर ग्राम में देर रात कलयुगी पिता ने अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह कमरे में बच्ची का शव देखकर घर वालों ने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान हत्यारे पिता ने घटनास्थल से भागने का प्रयास किया तो परिजनों ने मोहल्ले वालों की मदद से उसको पकड़ लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई।
मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर मकड़ीखेड़ा निवासी सनी राजपूत ने अपनी बहन नेहा राजपूत का विवाह राजीव राजपूत निवासी ग्राम विलपुर खास थाना बेवर जिला मैनपुरी के साथ 8 वर्ष पूर्व किया था। वर्तमान में राजीव अपनी मां, भाई, पत्नी व दो बच्चों समेत थाना सेन पश्चिम पारा अंतर्गत तुलसियापुर ग्राम में कैलाश के मकान में किराए में रह रहा था। राजीव के दो बच्चे क्रमशः एक 5 वर्षीय बेटा और डेढ़ वर्षीय बेटी थी। दिनांक 21/22 की रात घर में सभी लोग छत पर सो रहे थे, देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच राजीव अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी को चुपचाप छत से उठाकर कमरे में ले गया और गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह जब परिजन सोकर उठे तो देखा कि नीचे वाले कमरे में दुधमुंही बेटी का शव देख रोना शुरू कर दिया।

Read More »

श्री राधा कृष्ण के युगल स्वरूपों ने मोहा मन

मथुरा। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती वृंदावन के बैनर तले स्थानीय निंबार्क जूनियर हाई स्कूल बिहार घाट में नगर स्तरीय राधा कृष्ण युगल स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के 19 विद्यालयों से 116 छात्र छात्राओं ने राधा कृष्ण के स्वरूप को धारण कर नृत्य और गीतों के माध्यम से प्रभावशाली प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष कार्यक्रम अध्यक्ष जयकिशोर शरण, विशिष्ट अतिथि रामकिशन अग्रवाल चेयरमैन बसेरा ग्रुप, एसबीआई प्रताप बाजार वृंदावन के प्रबंधक अमित वर्मा, विशिष्ट अतिथि राकेश चौधरी, स्वागताध्यक्ष विनय ओटवानी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
रामकृष्ण अग्रवाल ने कहा वैदिक सनातन संस्कृति को चिरस्थाई बनाने के लिए संस्कार भारती इस प्रकार के आयोजन कर समाज को दिशा प्रदान कर रही है । कार्यक्रम अध्यक्ष जय किशोर शरण ने कहा कि राधा कृष्ण युगल स्वरूप सज्जा के माध्यम से नई पीढ़ी में पवित्र संस्कार जगाने का कार्य बखूबी किया जा रहा है जो आज के समय में आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि संस्कार भारती के कार्यक्रम सदैव प्रेरणादाई होते हैं।

Read More »

उत्तरी बाईपास पर कट को लेकर किसानों का आंदोलन जारी

मथुरा: संवाददाता। आगरा उत्तरी बाईपास पर अपनी मांगों को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन को एक महीना पूरा हो गया है। धरना स्थल पर एक बार फिर प्रषासनिक अधिकारी किसानों से बात करने पहुंचे लेकिन किसानों के साथ बात अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंची। करीब एक घंटे चली किसानों के साथ एडीएम प्रशासन और एसडीएम महावन ने बात चीत कर निर्णय पर पहंुचने के प्रयास किये लेकिन धरने को खत्म करने पर कोई सहमति नहीं बन पाई। अधिकारियों ने अपनी ओर से किसानों की मांगों को शासन के संज्ञान में लाने का भरोसा भी दिलाया, लेकिन किसान लिखित प्रपत्र दिखाने पर अड़ गए। किसानों ने कहा कि कोरी बातों और आश्वासनों से किसान इस बार बहलने बाले नहीं हैं।

Read More »

गौशाला में गायों की मौत, ग्राम प्रधान व सचिव सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । बलदेव क्षेत्र की ग्राम पंचायत ततरौता की गोशाला में गायों के मरने और गौशाला से गायों को भगा देने की घटना को मुख्य विकास अधिकारी ने गंभीरता से लिया है। ग्राम प्रधान, सचिव और दो गौशाला के केयर टेकर सहित चार लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए पषु क्रूरता अधिनियम के तहत थाना बलदेव पर एफआईआर दर्ज कराई गयी है। साथ की गौशाला में घटना के लिए जिम्मेदार कमियों का चिन्हित कर उन्हें सुधारा जा रहा है जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की संभावना को निरस्त किया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार मीना ने बताया कि ततरौता गौशाला में दो दिन पहले कुछ गायों की मृत्यु की खबर आई थी। हमने यहां से पशुपालन विभाग की टीम और चिकित्सक भेजे, पता चला कि प्रधान, सचिव और वहां के केयरटेकर की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है। यहां दो बातें सामने आई हैं कि केयरटेकर ने गायों को बाहर निकाल दिया है। चारे और पानी की व्यवस्था ठीक नहीं थी। दो तीन बार इन लोगों को बताया भी गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसमें चार लोगों का उत्तर दायित्व निर्धारित किया गया है। एसडीएम से भी इस मामले में जांच कराई गई है। वहां से भी यही रिपोर्ट आई है। सचिव के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।

Read More »

भाजपाइयों ने कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने के बताएं टिप्स

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी जिला व महानगर की जिला कार्य योजना की एक बैठक मोड़ा कनैटा स्थित भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में भाजपा नेताओं ने बूथ प्रबंधन के गुण सिखाते हुए कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने के टिप्स दिए।
भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम सभाओं व वार्डाे में कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। वहीं प्रत्येक मण्डल व शक्ति केंद्रों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिला प्रभारी नागेन्द्र दुबे गामा ने जिला कार्य योजना बैठक में जिला पदाधिकारियो एवं मंडल अध्यक्षों से संवाद करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकारी की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाएं। जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने पार्टी पदाधिकाकारियो, मंडल अध्यक्षों व बूथ अध्यक्षो से आह्वान किया कि बूथ पर सक्रिय रहकर पार्टी को मजबूती प्रदान करे और बूथों पर प्रवास करें।

Read More »

समाजसेवी संस्था ने छात्राओं को पीरियड्स के बारे में दी जानकारी

फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा दुर्गा नगर स्थित अग्रसेन स्कूल में कक्षा पांच से आठ तक की छात्राओं को मासिक धर्म पीरियड्स के बारे में जानकारी दी गई।
डॉक्टर शिखा जैन ने छात्राओ को पीरियड्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। इसमें संकोच करने वाली कोई बात नहीं है। उन्होंने महावारी के समय होने वाले मानसिक और भावनात्मक बदलाव के बारे मे व्यक्तिगत साफ सफाई व स्वच्छता के बारे में एवं खाने-पीने के संबंध में जानकारी दी। अध्यक्षा पूनम गुप्ता ने बताया कि सभी छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। प्रशासनिक निदेशिका प्राची अग्रवाल ने डॉक्टर शिखा जैन को उपहार देकर उनका आभार प्रकट किया। प्रधानाचार्य सुमन कुशवाह ने वित्त निर्देशिका राखी बंसल एवं समस्त महिला शक्ति का आभार व्यक्त किया।

Read More »

एस.आर.के. कॉलेज में स्नातक स्तर पर 33 प्रतिशत सीट की वृद्धि

फिरोजाबाद। एस.आर.के. (पी.जी.) कॉलेज में स्नातक स्तर पर बीए एवं बीकॉम में 33 प्रतिशत सीट वृद्धि की गई है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरौठिया ने बताया कि शहर का प्राचीन एवं प्रतिष्ठित महाविद्यालय होने के कारण छात्र-छात्राओं की कॉलेज में प्रवेश लेने के लिये वरीयता रहती है। सीमित सीट होने के कारण अधिकांश छात्र-छात्रायें प्रवेश से वंचित रह गये थे। छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुये डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से कॉलेज स्नातक स्तर पर सीट वृद्धि की मॉग की गई थी जिसके सापेक्ष में विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेज में 33 प्रतिशत सीट वृद्धि किये जाने का आदेश जारी किया है।

Read More »

सफलता की पहली सीढ़ी शिक्षा होती हैः गीता यादव

फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन ने अपना सातवां स्थापना दिवस जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद के सहयोग से संचालित बाल शिक्षा केंद्र जैन नगर पर निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नन्हे-मुन्हें बच्चों के बीच केक काटकर मनाया।
जेएस विश्वविद्यालय की चेयरमैन डॉ. गीता यादव, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया फिरोजाबाद के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक विवेक कुमार, थाना प्रभारी दक्षिण नरेन्द्र शर्मा, एसडी मेमोरियल स्कूल के निर्देशक सौरभ लहरी द्वारा सभी नौनिहालों के बीच केक काटकर मनाया गया। साथ ही बच्चों को पाठ्य सामग्री, बिस्किट, चिप्स, डाबर रियल मैंगो जूस वितरण किया। इस अवसर पर डॉ. गीता यादव ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे हम अपने जीवन को बेहतर एवं उज्जवल बना सकते हैं। इसलिए शिक्षा की मुख्यधारा से हर बच्चा अवश्य जुड़े। क्योंकि शिक्षा पाना हर बच्चे का अधिकार है तथा इंसान की सफलता की पहली सीढ़ी शिक्षा ही होती है।

Read More »

नशेबाज ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

फतेहपुर/फतेहपुर। जिले में इन दिनों मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर बड़ा सिंडिकेट चल रहा है जहां पर बीते दिनो तो मादक पदार्थ के विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई। गोली कांड के बाद सूचना पर भारी पुलिस के साथ प्रभारी और एसएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर युवक की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने कानपुर के लिए भेज दिया है।
आपको बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के पनही मोहल्ला के रहने वाले नईम पुत्र लल्लन उम्र लगभग 45 वर्ष एक मकान में अवैध मादक पदार्थ गाँजे की बिक्री किया करता है देर रात एक युवक ने गांजा देने की मांग की जिसको लेकर नईम से विवाद हो गया और उसने नईम को गोली मार दी। रात का समय होने के कारण गोली चलने की आवाज सुन मोहल्ले के लोग भय ग्रस्त हो गए और मौके पर एकत्र हुए जहां पर नईम खून से लतफत पड़ा हुआ था।
इसके बाद मोहल्ले वासियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घटना स्तर पर उच्चअधिकारी पहुंच कर जायजा लिया। घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल से कानपुर के लिए भेज दिया।

Read More »

मुनि अमित सागर महाराज ने उत्तम आर्जव धर्म की व्याख्या

फिरोजाबाद। श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय नसिया जी मंदिर में दक्षलक्षण पूजन एंवं धर्मसभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जैन भक्त पहुंचकर धर्मलाभ उठा रहे है।
प्रात कालीन सभा में ध्यान एवं योग के उपरांत जिनाभिषेक एवं शांतिधार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रथम मुुनिसव्रतनाथ भगवान की शातिधारा ललित कुमार जैन, पार्श्वनाथ की शांतिधारा सुमत प्रकाश, पीयूष जैन, चौबीसी भगवान की शांतिधारा विमल कुमार जैन एवं चतुर्थ शांतिधारा नेहा जैन एवं अक्षत जैन के प्राप्त हुई। प्रक्षालन का सौभाग्य राजेश कुमार जैन एवं मनोज कुमार जैन का प्राप्त हुआ। चित्र अनावरण अनीश जैन एवं दीप प्रज्जवलन नरेश जैन द्वारा किया गया। इसके बाद मुनि अमित सागर महाराज ने उत्तम आर्जव धर्म की विवेचना करते हुए कहा कि जो लोग मायाचारी करते है, उन्हें कभी भी आर्जव धर्म प्रकट नहीं होगा। जो सरल स्वभाव के व्यक्ति के होते है। उनके पास हर कोई बैठना चाहेगा।

Read More »