फिरोजाबाद। श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय नसिया जी मंदिर में दक्षलक्षण पूजन एंवं धर्मसभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जैन भक्त पहुंचकर धर्मलाभ उठा रहे है।
प्रात कालीन सभा में ध्यान एवं योग के उपरांत जिनाभिषेक एवं शांतिधार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रथम मुुनिसव्रतनाथ भगवान की शातिधारा ललित कुमार जैन, पार्श्वनाथ की शांतिधारा सुमत प्रकाश, पीयूष जैन, चौबीसी भगवान की शांतिधारा विमल कुमार जैन एवं चतुर्थ शांतिधारा नेहा जैन एवं अक्षत जैन के प्राप्त हुई। प्रक्षालन का सौभाग्य राजेश कुमार जैन एवं मनोज कुमार जैन का प्राप्त हुआ। चित्र अनावरण अनीश जैन एवं दीप प्रज्जवलन नरेश जैन द्वारा किया गया। इसके बाद मुनि अमित सागर महाराज ने उत्तम आर्जव धर्म की विवेचना करते हुए कहा कि जो लोग मायाचारी करते है, उन्हें कभी भी आर्जव धर्म प्रकट नहीं होगा। जो सरल स्वभाव के व्यक्ति के होते है। उनके पास हर कोई बैठना चाहेगा। उसी प्रकार हमारा भी स्वभाव सरल और सहज होना चाहिए। मंच का संचालन सत्येंद्र जैन साहू ने किया।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक