Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाजसेवी संस्था ने छात्राओं को पीरियड्स के बारे में दी जानकारी

समाजसेवी संस्था ने छात्राओं को पीरियड्स के बारे में दी जानकारी

फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा दुर्गा नगर स्थित अग्रसेन स्कूल में कक्षा पांच से आठ तक की छात्राओं को मासिक धर्म पीरियड्स के बारे में जानकारी दी गई।
डॉक्टर शिखा जैन ने छात्राओ को पीरियड्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। इसमें संकोच करने वाली कोई बात नहीं है। उन्होंने महावारी के समय होने वाले मानसिक और भावनात्मक बदलाव के बारे मे व्यक्तिगत साफ सफाई व स्वच्छता के बारे में एवं खाने-पीने के संबंध में जानकारी दी। अध्यक्षा पूनम गुप्ता ने बताया कि सभी छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। प्रशासनिक निदेशिका प्राची अग्रवाल ने डॉक्टर शिखा जैन को उपहार देकर उनका आभार प्रकट किया। प्रधानाचार्य सुमन कुशवाह ने वित्त निर्देशिका राखी बंसल एवं समस्त महिला शक्ति का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उषा पाराशर, मधु गर्ग, प्रीति, अनुपमा, गुंजन, राधिका, राखी मित्तल, नीतू, शीनू, तनु, एकता, दीपा, रीना गर्ग, मधु गर्ग, दीपा अग्रवाल आदि मौजूद रही।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक