Saturday, November 16, 2024
Breaking News

सैनेट्री पैड्स वितरण कर किया छात्राओं को जागृत

जन सामना संवाददाताः बड़ौत/बागपत। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से माजरा गांव में जाकर छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत जागरूक किया। फाउंडेशन की अध्यक्षा वन्दना गुप्ता ने बताया अभी तक कुछ छात्राओं को इस विषय पर पूरी जानकारी नहीं है जिससे वह मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत हो। उनकी बहुत सारी परेशानियों को देखते हुए लगभग संस्था 15000 सेनेटरी पैड निश्शुल्क वितरण कर चुकी है और आगे भी करती रहेगी, जिससे सभी छात्राएं व महिलाएं जागरूक हो और अपनी जिंदगी को खुलकर जिये। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना, प्राची सारस्वत आदि उपस्थित रहे।

Read More »

बैठक में निर्माण कार्यों की समीक्षा की

बांदाः जन सामना ब्यूरो। मण्डल में 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल आर0पी0 सिंह की अध्यक्षता में मयूर भवन सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने बैठक में कार्यदायी संस्था तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्यों को समयब(ता तथा गुणवत्ता के साथ तेज गति लाकर पूर्ण करायी जायें। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता को भी समय-समय पर निरीक्षण कर चेक किये जाने के निर्देश दिये। समीक्षा में बताया गया कि मण्डल में 50 लाख से ऊपर की 198 परियोजनायें संचालित हैं।
आयुक्त ने चित्रकूट जनपद के कार्यों की समीक्षा करते हुए सेतु निगम के द्वारा निर्माणाधीन 11 कार्य संचालित हैं, जिनमें से 4 सेतुओं के कार्य जनवरी, 2023 पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएनडीएस कार्यदायी संस्था के द्वारा चित्रकूट विकास भवन का कार्य तथा अग्निसमन केर्न्द्र मऊ एवं मानिकपुर का दिसम्बर, 2022 तथा पुलिस बैरिक के निर्माण कार्य को जनवरी, 2023 तक तेज गति से कराकर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि गोस्वमी तुलसी दास डिग्री कॉलेज कर्वी के कक्षों के का निर्माण तथा राजकीय डिग्री कॉलेज मानिकपुर के कक्षों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।

Read More »

मुलायम सिंह यादव के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन

कानपुर। देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के महाराजपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान का आयोजन पूर्व प्रत्याशी महाराजपुर फतेह बहादुर सिंह गिल के तत्वावधान में द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्व एमएलसी दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान नेता जी के चित्र पर फूल अर्पित किए गए। बताया गया कि इस मौके पर पहला रक्तदान फतेह बहादुर गिल द्वारा किया गया।

Read More »

किसानों ने विद्युत मीटर लगाने का विरोध

जन सामना संवाददाताः बड़ौत/बागपत। चौगामा क्षेत्र के बेगमाबाद गढ़ी गाँव में किसानों की पंचायत हुई। पंचायत में किसानों ने निजी नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाने का विरोध किया। किसानों ने कहा कि हम निजी नलकूपों पर मीटर नहीं लगने देंगे।
प्रधान ब्रजवीर सिंह के आवास पर आयोजित पंचायत में भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिलाध्यक्ष राममेहर तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान आर्थिक संकट के कुच्रक में फँस गया है। किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं मिल पा रहा है। फसलों को आवारा पशु बर्बाद कर रहे है। पंचायत में इस वर्ष का गन्ना मूल्य 450 रुपये घोषित करने की मांग सरकार से की गई। रालोद नेता राजू तोमर सिरसली ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के लिये जो दावे किये, वे खोखले साबित हुए हैं। किसानों को गेहूँ बुआई के लिये डीएपी व एनपीके भी नही मिल पा रही है। किसानों की आय दोगुनी करने का दावा जुमला साबित हुआ है।

Read More »

यूपी में शुरू होंगे 35 एमसीएच विंग

लखनऊ। यूपी में 35 नए मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ ;एमसीएचद्ध विंग बनेगी। इनमें महिलाओं और शिशुओं को इलाज मिलेगा। प्रत्येक एमसीएच विंग में 100 बेड होंगे। इस लिहाज से करीब 3500 बेड बढ़ेंगे। इनमें संविदा के आधार पर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व कर्मचारियों की भर्ती होगी। नेशनल हेल्थ मिशन के बजट से डॉक्टर- कर्मचारियों को वेतन मिलेगा।
प्रदेश में हर साल करीब 55 लाख शिशुओं का जन्म हो रहा है। गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की तैयारी है। इसमें इलाज शुरू होने से बड़े महिला चिकित्सालयों में रोगियों का दबाव कम होगा। समय पर बेहतर इलाज की राह आसान होगी।
1750 डॉक्टर-कर्मचारियों की भर्ती होगी। एमसीएच विंग में 1750 डॉक्टर, कर्मचारियों की भर्ती होगी।
इसमें 105 गायनोकोलॉजिस्ट,105 पीडिया ट्रिशियन,105 एनस्थीसिया विशेषज्ञ, 35 पैथोलॉजिस्ट, 35 रेडियोलॉजिस्ट, 140 नर्सिंग स्टाफ, 945 नियोनेटेलॉजिस्ट स्टाफ नर्स, 210 लैब टेक्नीशियन व 70 ओटी टेक्नीशियन की भर्ती होगी। इसके अलावा आया, वार्ड ब्वॉय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी रखे जायेंगे।

Read More »

सुरक्षा की दृष्टि से बैंक में चेकिंग करने पहुंचे सीओ अशोक सिंह

जन सामना ब्यूरोः डलमऊ, रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के निर्देश पर जनपद के विभिन्न थानों द्वारा जनसेवा केन्द्रों, डाकघरों तथा बैंक के आसपास निरंतर चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में डलमऊ क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह भी क्षेत्र की बैंक शाखाओं में चेकिंग करने पहुंचे। बैंक, एटीएम , डाकघर, जनसेवा केन्द्रों आदि पर चेकिंग किए जाने हेतु मुख्य उद्देश्य के बारे में जन सामना संवाददाता ने जब क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान शाखा प्रबन्धकों से उनके बैंक शाखा की निगरानी रखने वाले सुरक्षा गार्डों की उपस्थिति जानी जाती है, साथ ही परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे चालू है या नहीं इसके बारे में विस्तृत जानकारी ली जाती है तथा सुरक्षा की दृष्टि से आपस में आवश्यक सुझावों को भी साझा किया जाता है। इस दौरान बैंक में निर्धारित मानकों के अनुसार आवश्यक उपकरणों की भी जाँच करते हैं। इसके साथ ही बैंक, एटीएम , डाकघर, जनसेवा केन्द्रों आदि पर चेकिंग करते समय शाखा परिसर के अंदर और बाहर उपस्थित व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ भी की जाती है तथा उनके मोबाइल फोन की गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाता है।

Read More »

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में टीकाकरण की समीक्षा की

जन सामना ब्यूरो: कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नियमित टीकाकरण की समीक्षा में यह पाया गया कि घाटमपुर, कल्याणपुर, ककवन एवं शिवराजपुर में दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण कम हुआ है एवं इसी प्रकार हुमायूं बाग, हरजिंदर नगर तथा सर्वाेदय नगर के डी टाइप सेंटरों में भी नियमित टीकाकरण कम हुआ। जिसके दृष्टिगत घाटमपुर कल्याणपुर शिवराजपुर के एमओआईसी तथा हुमायूं बाग हरजिंदर नगर एवं सर्वाेदय नगर के डीटाइप सेंटर प्रभारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। बैठक में बिना पूर्व अनुमति के नवाबगंज सेंटर प्रभारी अनुपस्थित रही जिनका वेतन रोकने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।

Read More »

जिलाधिकारी ने धान खरीद की समीक्षा की

जन सामना ब्यूरोः कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद की समीक्षा की गयी। समीक्षा में अपर जिलाधिकार (ना0 आ0), सम्भागीय विपणन अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, उप निदेशक कृषि, समस्त धान खरीद मण्डल/ जिला एजेन्सी प्रभारी, मण्डी सचिव, भा0खा0नि0 प्रतिनिधि द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा में पाया गया कि जनपद हेतु निर्धारित क्रय लक्ष्य 105000 के सापेक्ष अभी तक 412 किसानों से 2886.91 मी0टन कुल खरीद हुई है। जिसमें से खाद्य विभाग के द्वारा 2637.00 मी0 टन हुई। जिलाधिकारी द्वारा खरीद एजेन्सी पी0 सी0 एफ0, पी0सी0यू0, यू0पी0 एस0 एस0 की खरीद पर कडा रोष व्यक्त करते हुए सम्बन्धित एजेंसी के जिला प्रबन्धकों को कडी चेतावनी जारी करते हुए क्षेत्र में नियमित रूप से धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिये।

Read More »

रोनिल को न्याय दिलाने के लिये किया प्रदर्शन

जन सामना संवाददाताः कानपुर। न्याय संघर्ष समिति के संयोजक व सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता की अगुआई में जूही क्षेत्र में रोनिल की स्मृति में रोनिल के परिजनों के साथ कैंडल जलाकर पदयात्रा निकाली गई और शोक सभा का आयोजन हुआ। शोक सभा में सभी ने सरकार से जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी और रोनिल के लिए न्याय की मांग करी। रोनिल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल अभी जिंदा हैं के नारे लगे। रोनिल को न्याय दो हत्या की सीबीआई जांच करो के नारे लगे। विशेष बात रही की आज हर वर्ग के लोग शामिल हुए और साबित किया की रोनिल को न्याय दिलवाने के लिए पूरा कानपुर एक है।
अभिमन्यु गुप्ता ने आम जन विशेषकर रोनिल के स्कूल के साथियों व शिक्षकों से अपील करी की जो भी रोनिल के बारे में कुछ भी जनता हो पुलिस को बेझिझक जरूर बताए।सभी ने रोनिल को न्याय दिलवाने के लिए अंत तक संघर्ष का संकल्प लिया।

Read More »

धीमी प्रगति से हो रहे कार्यों पर यूपीसीडा के अधिकारियों को मिली फटकार

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश वेयर हाउसिंग तथा लॉजिस्टिक्स नीति, 2018 के अन्तर्गत प्राधिकार प्राप्त समिति की पंचम बैठक आयोजित की गई।
बैठक में वेयरहाउसिंग इकाई (न्यू ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट्स) के अन्तर्गत मैसर्स के. जे. इंटरप्राईजेज और मैसर्स ग्रीन स्पेश वेयरहाउसिंग एलएलपी की परियोजना को अनुमोदन प्रदान किया गया। मैसर्स के.जे. इंटरप्राईजेज द्वारा लखनऊ के ग्राम परवर (बिजनौर) में 25.83 करोड़ रुपये की लागत से 26,780 वर्गमीटर क्षेत्रफल में तथा मैसर्स ग्रीन स्पेश वेयरहाउसिंग एलएलपी द्वारा हापुड़ के ग्राम छजारसी में 68.98 करोड़ रुपये की लागत से 47516 वर्गमीटर क्षेत्रफल में वेयर हाउसिंग इकाई का निर्माण किया जायेगा।
निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने धीमी प्रगति से हो रहे कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि एक सप्ताह उपरान्त निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की पुनः समीक्षा की जाएगी।

Read More »