Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

बोलेरो लूट का आरोपी बोलेरो सहित हिरासत में

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। बीते बुधवार को गोरखपुर निवासी बलवंत कुमार यादव ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी बोलेरो लूट ली है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी के निर्देशन में पुलिस की कई टीमें बनाई गई जिन्होंने दबिश देकर फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ से आरोपी व लूटी गई बोलेरो जीप को बरामद कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाल देवेंद्र कुमार दुबे के निर्देशन में उप निरीक्षक सुशील कुमार ने पुलिस टीम के साथ आरोपी राहुल पुत्र रणवीर सिंह निवासी बल्लभगढ़ फरीदाबाद के गांव में दबिश देकर लूटी गई बोलेरो जीप व आरोपी राहुल को हिरासत में लिया है। आज रिमांड में राहुल ने पुलिस को बताया कि वह लोग आर्केस्ट्रा कलाकार है और एक कार्यक्रम की बुकिंग में कानपुर आए थे जहां से दूसरे कार्यक्रम की बुकिंग में औरैया ठवसमतव जीप से जा रहे थे लेकिन कार्यक्रम निरस्त होने से वापस चलने को कहने पर बोलेरो चालक बलवंत कुमार यादव आनाकानी करने लगा। पतारा क्षेत्र के भाट गांव के पास जब राहुल व उसका साथी दीपक लघुशंका के लिए गए हुए थे। वापस लौटने पर राहुल की पत्नी रजनी बोलेरो चालक बलवंत कुमार यादव के बीच झगड़ा हो रहा था।

Read More »

दम तोड़ती इंसानियत का रुदन हम कब सुन पायेंगे साहब

‘‘अपना दर्द तो एक पशु भी महसूस कर लेता है लेकिन जब आँख किसी और के दर्द में भी नम होती हो, तो यह मानवता की पहचान बन जाती है।’’
मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने का दिल्ली सरकार का फैसला और फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का हरियाणा सरकार का निर्णय, देश में प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी रोकने के लिए इस दिशा में किसी ठोस सरकारी पहल के रूप में दोनों ही कदम बहुप्रतीक्षित थे।
इससे पहले इसी साल अगस्त में सरकार ने घुटने की सर्जरी की कीमतों पर सीलिंग लगाकर उसकी कीमत 65 प्रतिशत तक कम कर दी थी।
इसी प्रकार दिल के मरीजों का इलाज में प्रयुक्त होने वाले स्टेंट की कीमतें भी सरकारी हस्तक्षेप के बाद 85 प्रतिशत तक कम हो गई थीं। एनपीपीए पर मौजूद डाटा के मुताबिक अस्पताल इन पर करीब 654 प्रतिशत तक मुनाफा कमाते थे। लेकिन अब एडमिशन चार्ज, डाक्टर चार्ज, इक्विपमेंट चार्ज, इन्वेस्टिगेशन चार्ज, मेडिकल सर्जिकल प्रोसीजर, मिसलेनियस जैसे नामों पर अब भी मरीजों से किस प्रकार और कितनी राशि वसूली जाती है, फोर्टिस अस्पताल का यह ताजा केस इसका उदाहरण मात्र है।
चिकित्सा के क्षेत्र में इस देश के आम आदमी को बीमारी की अवस्था में उसके साथ होने वाली धोखाधड़ी और ‘लापरवाही’ पर ठोस प्रहार का इंतजार आज भी है।
वैसे तो हमारे देश के सरकारी अस्पतालों की दशा किसी से छिपी नहीं है लेकिन जब भारी भरकम फीस वसूलने वाले प्राइवेट अस्पतालों से मानवता को शर्मसार करने वाली खबरें आती हैं तो मानव द्वारा तरक्की और विकास के सारे दावों का खोखलापन ही उजागर नहीं होता बल्कि बदलते सामाजिक परिवेश में कहीं दम तोड़ती इंसानियत का रुदन भी सुनाई देता है।
एक व्यक्ति जब डाक्टर बनता है तो वो मानवता की सेवा की शपथ लेता है जिसे ‘हिप्पोक्रेटिक ओथ’ कहते हैं, वो अपने ज्ञान के बल पर ‘धरती का भगवान’ कहलाने का अधिकार प्राप्त करता है, लेकिन जब वो ही मानवता की सारी हदें पार कर दे तो इसे क्या कहा जाए?

Read More »

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 18 को

हाथरस, जन सामना संवाददाता । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चन्द ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार अल्पसंख्यकों के शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक विकास हेतु जन मानस को जागरूक बनाने के लिये सरकार ने दिनांक 18 दिसम्बर 2017 को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया हैं। जनपद के अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षण संस्थाओं/मदरसों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यो तथा अल्पसंख्यक समुदाय के गणमान्य व्यक्ति द्वारा शासन के निर्देशानुसार दिनांक 18.12.2017 को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर दिनांक 18.12.2017 को अपरान्ह 12 बजे जिलाधिकारी महोदय, हाथरस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जायेगा।

Read More »

बेटियों ने सफलता का परचम लहराया है-श्वेता

सादाबाद, हाथरसः जन सामना संवाददाता। बिटिया बचाओ अभियान के तहत आर.बी.एस.इण्टर कालेज में सांसद के सादाबाद क्षेत्र के प्रतिनिधि डा. महेन्द्रपाल शर्मा की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें नारियों पर होने वाले अत्याचारों पर पूर्णतः अंकुश लगाने का संकल्प लिया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि सांसद पत्नी श्वेता दिवाकर ने बिटिया बचाओ अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि यह अभियान जन आन्दोलन बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। इस अभियान ने काफी कम समय में तमाम उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का परचम लहराकर बेटियों ने यह साबित कर दिखाया है कि बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं। 21वीं सदी में भी बेटियों को बोझ, दोयम दर्जे व महज मनोरंजन का साधन समझने वाले कलुषित मानसिकता वाले लोगों की कमी नहीं है। ऐसे लोगों की मानसिकता में बदलाव के लिये ही बिटिया बचाओ अभियान के तहत जन जागरण जगह-जगह किया जा रहा है।

Read More »

पशु व्यापारियों से मारपीट कर 5 लाख लूटे

सिकंद्राराऊः हाथरसः जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एटा जीटी रोड पर बीती रात्रि को अज्ञात हथियारधारी बदमाशों ने पशु व्यापािरयों की गाडी को ओवरटेक कर रोक लिया और उनसे मारपीट कर लाखों रूपये लूटकर ले गये। घटना से भारी हडकम्प मच गया है।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के एनएच 91 के एटा रोड स्थित गांव टोली के समीप बीती रात्रि को बेखौफ बुलेरो सवार करीब आधा दर्जन हथियारों से लैस बदमाशो ने ओवरटेक कर रुई की मंडी मैनपुरी से पशु पैठ कर लौट रहे केंटर सवार पशु व्यापारी दानिश पुत्र शेर अली निवासी मिलिकपुर थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर व सलमान पुत्र छोटे खा निवासी खुर्जा जनपद बुलंदशहर की गाडी को रूकवा लिया और मारपीट कर उनसे 5 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल व्यापारियों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है जहाँ से हालत नाजुक होने पर उन्हें अलीगढ़ मेडिकल रेफर किया है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़तों द्वारा अभी तक घटना की कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Read More »

राहुल गांधी ने संभाला अध्यक्ष का पद, बांटी मिठाई

कानपुरः जन सामना संवाददाता। आज राहुल गाँधी द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का पद संभालने पर कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व सोशल मीडिया के चेयरमैन संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रतनलाल नगर स्थित शास्त्री चौक चैराहे पर मिठाई वितरित कर एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि संचार क्रान्ति के जनक व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गाँधी जी के पुत्र राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करने में सफल होगी और हम नवयुवकों को फिर से ऊर्जा मिलेगी।

Read More »

दिन दहाडे महिला से चाकू की नोक पर लूटे आभूषण

⇒क्षेत्रीय लोगो में आक्रोश कहा चोरो का है क्षेत्र में आतंक
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के तिलक नगर में दिन दहाडे विद्युत बिल जमाकर घर लोट रही महिला से चाकू की नोक पर नकाब पोश बदमाशों ने आभूषण उतरवा ले गये। घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस घटना की जांच कर रही है। क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि लूट चोरी की घटनायें इस क्षेत्र में काफी हो रही है।
बताते चले कि थाना उत्तर क्षेत्र के तिलक नगर निवासी निधि पोरवाल पत्नी सत्यनरायण उर्फ डब्बू आज दोपहर गांधी पार्क स्थित विद्युत केन्द्र से घर का बिजली का बिल जमाकर अपने घर लोट रही थी। उसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार नकाब पोश बदमाशों ने महिला को रोक लिए चाकू की नोक पर महिला से सोने के आभूषण उतरवाते हुए मौके से भाग निकले। महिला ने बदमाशों के जाने के बाद जैसे ही चीख-पुकार करना शुरू किया मौके पर लोगो का हुजूम लग गया।

Read More »

खेत पर सो रहे किसान की संदिग्ध हालत में मौत

⇒अन्तिम संस्कार को ले जाते समय मौके पर पहुची पुलिस शव को भिजवाया अस्पताल
⇒संदेह दूर करने के लिए कराया गया शव का पोस्टमार्टम
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव रंधीरपुरा में खेत पर सो रहे किसान की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। परिजन शव का अन्तिम संस्कार करने के लिए ले जा रहे थे। उसी दौरान मौके पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव रंधीरपुरानिवासी 95 वर्षीय बिहारीलाल पुत्र बीरीसिंह अपने खेत पर बनी कोठरी में सोता था।आज सुबह उसका शव खेत में पडा मिला। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे।परिजनों ने शव को बिना पुलिस की सूचना दिये अन्तिम संस्कार के लिए ले जाने लगे। उसी दौरान गांव के ही किसी व्यक्ति ने संदेह होने के कारण इलाका पुलिस को घटना से अवगत कराया।

Read More »

सभी लोगो के साथ मिलकर विकास के साथ स्वच्छता की ओर देना होगा अधिक ध्यान-नूतन राठौर

फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। शहर की महापौर द्वारा नगर आयुक्त , अपर आयुक्त के साथ बैठ के शहर के सभी पार्षदों के साथ बैठकर पालीवाल हाॅल में क्षेत्रों की समस्यों को सुना वही सभी पार्षदों की समस्यों को निस्तारण करने के लिए उनके बीच बैठकर सुझाव भी लिये।
शहर की महापौर नूतन राठौर ने नगर निगम के आयुक्त जितेन्द्र कुमार अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार के साथ बैठकर शहर के सभी वार्डो के पार्षदों को आज नगर निगम के पालीवाल आडोटोरियम में एक -एक कर सभी पार्षदों से परिचय करते हुए उनके क्षेत्र की समस्यों क्या-क्या है उनका निस्तारण किस तरह से हो सकता है। यह सभी बाते एक साथ बैठकर की गयी। सभी पार्षदों ने अपने -अपने क्षेत्री की समस्यों से महापौर नगर आयुक्त को बताया। इस मौके पर महापौर ने पार्षदों से कहा कि सभी की समस्यों को सुनने के बाद उनको शीघ्र-से शीध्र पूरा करने का प्रयास आप लोगो के सहयोग से किया जायेगा। शहर में साफ-सफाई पर हम सब लोग एक साथ मिलकर बिना किसी भेद भाव के जनता की सेवा में लगेंगे। हर किसी की समस्या को सुनने के बाद कल नगर निगम के अधिकारियों के बीच बैठकर समस्यों के निस्तारण के सम्बन्ध में सभी लोग सहयोग करायेंग। जनता ने हमको सेवा के लिए चुना है।

Read More »

पार्षद ने जनता के आग्रह पर कराया देवी जागरण

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। वार्ड नम्बर 27 के पार्षद ने क्षेत्रीय जनता को लेकर देवी जागरण का आयोजन किया। जागरण के दौरात भक्तों ने माता की भेटों पर जमकर नृत्य किया।
वार्ड नम्बर 27 के नव निर्वाचित पार्षद हरीओम गुप्ता चटनी द्वारा जनता के अग्रह पर देवी जागरण कराया। देवी जगरण के दौरान माता रानी के भक्तों द्वारा माता की भेटों पर जमकर नृत्य किया। देवी जागरण पार्टी द्वारा माता की सुन्दर चैकी की स्थापना ही। ओ जगल के राजा मेरी मईया को लेकर आजा, मनकी मुरादे पूरी कर माॅ दर्शन करने को मे आऊगी, लाली लाल चुनरिया कैसे न मां को भाये के साथ भागवान शिव माता पार्वती की झांकी, राधा किशन के साथ ब्रज की होली, शेर पर सवार होकर माता का आना आदि झांकियों की प्रस्तुती कलाकारों द्वारा की गयी। इस मौके पर पार्षद पत्नी लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि माता की कृपा होने पर ही यह विजय मिली है।

Read More »