Wednesday, November 13, 2024
Breaking News

पीएमएफवाई योजना से किसानों को लाभ दिलाने के निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश भारत सरकार एवं एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स क0अ0 इंडिया लिमिटेड के सहयोग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पीएमएफवाई द्वारा संचालित है। इसके द्वारा जनपवासियों को लाभ दिया जा रहा है इसके तहत प्राकृतिक आपदाओ, कृमियों एवं रोगों के कारण किसी भी संसूचित फसल नष्ट होने की स्थिति में किसानों को वित्त सहायता एवं बीमा आवरण प्रदान करने के साथ ही किसानों को कृषि में प्रगतिशील कृषि तरीकों उच्च मूल्य आदानों एवं उच्चतर प्राद्यौगिकी का उपयोग करने के लिए प्रत्सोहन देना है। विशेष कर आपदा वर्षो में कृषि आय को स्थिर रखना है। रवी सीजन वर्ष 2016-17 जनपद में बीमा कराने की अवधि 31 दिसंबर (रवी सीजन) रखी गयी है। किसान इस योजना के बारे में कृषि अधिकारी कार्यालय एचआईबीएल, बैंक आदि से संपर्क कर लाभ उठा सकते है।

Read More »

शहर कांग्रेस ने फूंका मोदी सरकार का पुतला

2016-11-03-2-sspjs-skcसरकार बर्खास्त करने को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम जीलानी के नेतृत्व में जाटवपुरी पर केंद्र की मोदी सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय में महामहिम राष्ट्रपति महोदय से सरकार को बर्खास्त करने के लिये ज्ञापन भी सौंपा।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने कहा देश के एक पूर्व सैनिक ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आत्महतया करने पर मजबूर होना पड़ा। उसके परिवार को बगैर कारण हिरासत में लिया गया एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी परिवार के लोगों से मिलने से रोका जाता है और हिरासत में लिया जाता है यह कैसा लोकतंत्र है। आगे कहा कि ीाारत देश में किसी भी निरंकुश सरकार द्वारा इस प्रकार का कार्य लोकतंत्र की हत्या है। शहर कांग्रेस कमेटी केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुये बर्खास्त करने की मांग करती है। प्रदेश सचिव शफात खान राजू एवं प्रकाशनिधि गर्ग ने भी केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही रवैये को लोकतंत्र पर हमला बताते हुये आम नागरिकों के अधिकार छीनने का आरोप लगाया।

Read More »

समाजवादी स्मार्ट फोन के लिये आनलाइन पंजीकरण करायें: एडीएम

2016-11-03-1-sspjs-dio-knpdकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा समाजवादी स्मार्टफोन योजनान्तर्गत प्रदेश में शासकीय योजनाओं का लाभ सीधे जन सामान्य तक पहुंचाने तथा अधिक से अधिक शासकीय (जी2सी) और व्यवसायिक (बी2सी) सेवाओं को नागरिकों तक सरलता एवं सुगमतापूर्वक दिये जाने हेतु 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को निःशुल्क स्मार्ट फोन प्रदान किया जाना है। स्मार्ट फोन प्राप्त करने हेतु नागरिकों द्वारा बेबसाइट www.samajwadisp.in पर आनलाइन पंजीकरण किया जाना है। शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में कार्यरत समस्त जनसेवा केन्द्रों द्वारा नागरिकों का आनलाइन पंजीकरण निःशुल्क किया जाना है। आनलाइन पंजीकरण करने हेतु नागरिकों के लिए आवेदक उप्र का नागरिक हो, 1 जनवरी 2017 को उसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो, हाईस्कूल या समकक्ष उत्तीर्ण हो तथा आवेदक अथवा उसके अभिभावक श्रेणी 1 व 2 के शासकीय अधिकारी न हो तथा आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय रूपये 6 लाख से कम हो।

Read More »

बच्चों को लेकर विवाद में हुई फायरिंग

एक व्यक्ति घायल पुलिस जांच में जुटी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव कटौरा बुजुर्ग में बच्चो को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में फायरिंग व पथराव हुआ। जिसमें एक युवक घायल हो गया। घायल ने जिला अस्पताल में उपचार व डाक्टरी परीक्षण कराया। वही पुलिस मामले की जाच कर रही है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गाव कटौरा बुर्जग निवासी 45 वर्षीय सुभाष पुत्र नाथूराम यादव को उसके परिजनों द्वारा देर रात्रि में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां घायल के परिजनों ने कहा कि बच्चो के विवाद में उसको गांव के ही प्रदीप व आरबी सिंह आदि लोगो ने गोली मार कर घायल कर दिया। घायल के परिजनों ने थाने में तहरीर भी दी। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

दिल्ली सीएम को हिरासत में लेने पर आप में आक्रोश

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। वन रैंक वन पेंशन अधिकार प्राप्त न होने से क्षुब्ध रिटायर्ड फौजी रामकिसन ग्रेवाल की आत्महत्या के बाद उपजे हालात पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में गहरा उबाल है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फौजी के परिजनों से मिलने जाते समय रोकने और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने के खिलाफ जिले के आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के साथ गांधी पार्क पर जमकर प्रदर्शन किया।
उन्होंने शहीद के परिजनों की गिरतारी तथा उन्हें अपमानित किये जाने को विस्मयकारी व शर्मनाक करार दिया। कहा कि मोदी सरकार ने ेपरोक्ष रूप से देश में आपातकाल लागू कर दिया है। इस मौके पर आयोजित प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुये आरिफ खान ने कहा कि मोदी सरकार अब पूरी तरह तानाशाही पर आमादा हो गयी है। गैर बीजेपी सरकारों के साथ वह आपातकालीन हथकंडे अपना रही है।

Read More »

डिवाइडर से टकराने पर बाइक सवार की मौत

2016-11-01-5-sspjs-arpan-बर्रा के गुजैनी हाईवे ओवरब्रिज का मामला
-परिजनों ने साथी पर लगाया हत्या का आरोप
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी हाईवे ओवरब्रिज पर सोमवार को मोबाइल पर बात करते समय एक पेट्रोल पंप के मैनेजर आशीष बाजपेई की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि आशीष और उसका दोस्त शिवेंद्र पांडे काफी दूर तक सड़क पर घसीटते चले गए। हादसे में आशीष की मौत हो गई। जबकि शिवेंद्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आशीष के परिजनों ने शिवेंद्र पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। एफआईआर दर्ज कर शिवेंद्र पर कार्रवाई की मांग को लेकर बर्रा हाईवे पर शव रखकर जाम लगा पथराव किया। कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए। राहगीरों से मारपीट भी की गई। सूचना पाकर एसपी साउथ फोर्स के साथ पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर भीड़ को शांत कराया। इस दौरान दो घंटे तक हाईवे जाम रहा। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही।

Read More »

‘108‘ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा का मोबाइल एप लाॅन्च

2016-11-01-4-sspjs-upnews360लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार तकनीक के साथ चलने वाली सरकार है। प्रदेश सरकार का हमेशा यह प्रयास रहा है कि तकनीक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर जनता को बेहतर सुविधाएं और सेवाएं दी जाएं। इस दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ‘108‘ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा तथा ‘102‘ नेशनल एम्बुलेन्स सर्विस का भरपूर लाभ जनता को मिल रहा है। मेगा काॅल सेन्टर संचालित हो गया है, शीघ्र ही डायल ‘100‘ परियोजना भी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा अन्य विभागों में भी तकनीक आधारित विभिन्न योजनाएं व कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर ‘108‘ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा का मोबाइल एप लाॅन्च करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इससे पूर्व, उन्होंने ‘108‘ तथा ‘102‘ एम्बुलेन्स सेवाओं के काॅल सेन्टर के कर्मियों से बातचीत कर इन सेवाओं के सम्बन्ध में उनसे फीड बैक भी प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मोबाइल एप के लाॅन्च हो जाने से प्रदेशवासियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा तथा एम्बुलेन्स सेवा के प्रति लोगों के विश्वास में और बढ़ोत्तरी होगी। मोबाइल एप के माध्यम से काॅलर अब एम्बुलेन्स सेवा पर आॅनलाइन नजर रख सकेंगे। काॅलर को एक क्लिक में जी0 पी0 एस0 के जरिए न सिर्फ एम्बुलेन्स की लोकेशन मिलेगी बल्कि वे अपने स्मार्टफोन से यह भी देख सकेंगे कि एम्बुलेन्स किस रास्ते से आ रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने एक एम्बुलेन्स ट्रैकर सिस्टम व वेब पोर्टल तैयार किया है।

Read More »

सरदार पटेल की 142वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई

2016-11-01-3-sspjs-shirajiघाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित पटेल सामुदायिक भवन में सोमवार दोपहर पटेल सेवा मण्डल के तत्वाधान में भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 142 वीं जयन्ती धूम धाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 उदयनारायण सचान ने एवं संचालन पूर्व प्रधानाचार्य डा0 रामकरन सचान द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष संजय सचान, कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता हरिओम सिंह, अमर सिंह सचान ने भारत रत्न सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देश के लिये किये गये अतुलनीय निर्णयों एवं फैसलों से होने वाले चैतरफा विकास के लिये भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनको भारतीय राजनीति के पुरोधा की संज्ञा दी।

Read More »

दबंगों ने युवती के कपड़े फाड़े

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने माॅ-बेटी के साथ मारपीट की। पुत्री ने आरोपियों पर जानलेवा हमला करने एवं कपड़े फाड़ डालने की तहरीर स्थानीय थाना पुलिस को दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थानान्तर्गत ग्राम मढेपुर निवासिनी रानी देवी पत्नी जयनारयन ने बताया कि बीती रात करीब साढे आठ बजे गाॅव के ही गुड्डू कल्लू जितेंद्र अपन पिता सुरेश के साथ लाठी डण्डों से लैस होकर पीड़िता के दरवाजे चढ आये और पुरानी बातों को लेकर पीड़िता के पति से गाली गलौज करने लगे। पीड़िता के अनुसार विरोध किये जाने पर उक्त लोग मारपीट पर उतर आये और पीड़िता उसके पति व पुत्री राधा को लाठी डण्डों से खूब पीटा।

Read More »

सरदार पटेल को किसानों का मसीहा बताया

2016-11-01-2-sspjs-shirajiघाटमपुर, कानपुर, शीराजी। अपना दल कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष डा0 आर0 एस0 सचान के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय कार्यालय में लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम अध्यक्ष डा0 आर0 एस0 सचान ने कहा कि लौह पुरूष द्वारा किये गये ऐतिहासिक फैसले को देश की दशा व दिशा बदलने में मील के पत्थर साबित हुए। इस मौके पर महासचिव मोहनलाल दिवाकर रामप्रकाश पटेल, उदयनारायण कोरी, संतोष, जीतेन्द्र, डा0 वासुदेव, विक्रम सिंह, अनिरूद्ध सिंह, महेन्द्र पटेल, राजू आदि वक्ताओं ने उन्हें किसानों का मसीहा बताते हुए उनके द्वारा किये गये देश हित समाज हित एवं जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विचार व्यक्त किये।

Read More »