फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम के जोनल सेनेटरी ऑफिसर के निर्देश पर वार्ड नं. 12 ककरऊ, वार्ड 37 रैहना, वार्ड एक मे दो टीमें गठित की गई। जिसमें लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिए प्रथम किस्त दी जा चुकी है। इसके बाबजूद शौचालय निर्माण पूण नहीं कराया गया। है। सोमवार को टीम द्वारा मौहल्ला आनंद नगर, ककरऊ, झलकारी नगर, न्यू रामगढ़, पीपल वाली गली, रैहना, गंगानगर में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अरविद भारती, क्षेत्रीय नायक वाहिद, सुनील और प्रवर्तनदल के सदस्य ब्रजेश कुमार, अशोक कुमार ने लोगों के घर-घर जाकर मौका मुआयना किया। साथ ही शौचालय निर्माण अतिशीघ्र पूर्ण करने निर्मित, शौचालय की फोटो निगम को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। वार्ड एक के मौहल्ला उत्तम नगर, रविदास नगर, सैलई मैन आदि क्षेत्रों में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज श्रीवास्तव, क्षेत्रीय नायक सत्यप्रकाश और प्रवर्तनदल के संजय त्यागी, जयंती प्रसाद ने घर-घर जाकर शौचालय निर्माण अतिशीघ्र करके निर्मित शौचालय की फोटो नगर निगम को उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया। अन्यथा उचित कार्यवाही के लिए लाभार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
Read More »अधिशासी अधिकारी और भाजपा सभासदो का विवाद भाजपा हाईकमान तक पहुँचा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका हाथरस के अधिशासी अधिकारी और भाजपा सभासदो का विवाद भाजपा हाईकमान तक पहुँच गया। भाजपा सभासद दल के प्रतिनिधिमंडल ने आगरा स्थित भाजपा बृज क्षेत्र कार्यालय में पहुँच कर संगठन मंत्री भवानी सिंह से मुलाकात की और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा सरकार की नीतियों के विरुद्ध किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया। सभासदों ने नगर पालिका में भ्रष्टाचार होने की शिकायत भी संगठन मंत्री से की।सभासदों ने एक ज्ञापन भी संगठन मंत्री भवानी सिंह को सौपा।
सभासदों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा भाजपा के सभासदों की उपेक्षा करने का भी आरोप लगया। उनका कहना है कि की वार्ड की स्वच्छता भी ठीक ढंग से नही हो रही है।
पालिका पर भारी दबंग की दबंगई
पिछले तीस वर्ष से निर्माण नहीं करा पाई पालिका खतरे को दाबत देती दुकान की बिल्डिंग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पालिका के पंगुपन और दबंग की दबंगई के बीच क्षेत्र की पब्लिक पिस कर रह गई है। मामला पालिका की एक दुकान को लेकर है। दुकान के इस दंगल के बीच यहां पर कई व्यक्ति तो चैटिल भी हो चुके हैं। मजे की बात तो यह है कि पिछले तीस सालों से इस जंग को लेकर दुकान पूरी तरह खंडहर हो चुकी है। हालात तो यह हैं कि वह कभी भरभरा कर गिर सकती है। यह ही नहीं अनाधिकृत शौचाल के कारण यहां से उठने वाली बदबू भी पर्यावरण में जहर घोल रही है।
क्या है पूरा मामलाः-
अवैध संबंधों में बाधक पति की देवर के सहयोग से गला काटकर हत्या
मृतक ने 6 माह पूर्व किया था प्रेम विवाह
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम बीबीपुर में बीती रात अवैध संबंधों के चलते पत्नी व छोटे भाई ने हसिये से गला काटकर युवक की हत्या कर दी और शव को छुपाने के लिए गांव से 1 किलोमीटर दूर हरदौली मोड़ पर फेंक आए। मृतक के पिता ने आरोपी पुत्र व बहू के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बीबीपुर निवासी जय सिंह यादव के 3 पुत्र हैं। बड़ा पुत्र कानपुर में रहकर काम धंधा करता है, तथा मंझला पुत्र शैलेंद्र वह छोटा पुत्र शारदा उसके साथ रहते हैं। मृतक शैलेंद्र सिंह यादव 25वर्ष ने रिश्तेदार रोशनी के साथ करीब 6 माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। शैलेंद्र गुजरात में मजदूरी करता है। करीब डेढ़ माह पूर्व शैलेंद्र गुजरात से वापस गांव बीबीपुर लौटा था। और परिवार के साथ रह रहा था। मृतक के पिता जय सिंह यादव ने पुलिस को बताया बीती रात मैं अपने खेतों में लहसुन निकलवाने गया था घर पर शैलेंद्र सिंह उसकी पत्नी रोशनी और छोटा बेटा शारदा मौजूद थे मेरी बहू रोशनी व मेरे छोटे बेटे शारदा ने मेरे मझलें लड़के शैलेंद्र की हत्या कर दी और लाश को छिपाने के उद्देश्य से हरदौली मोड़ पर फेंक दिया है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह एसपी ग्रामीण व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा कर निरीक्षण किया और सबूत जुटाए है।
स्टेशन पर काला कारोबार करने वालो सुधार जाओ वरना खैर नहीं
कानपुर, चन्दन जायसवाल। उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर उप मुख्य यातायात प्रबंधक एच एस उपाध्याय ने सोमवार को चार्ज संभाला। श्री उपाध्याय ने कहा की कानपुर शहर से जो भी गुजरता है वो सेन्ट्रल स्टेशन से इसकी इमेज ले कर जाता ह। इन बातो के साथ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यात्रियों को जो सुविधाएं दी जा रही है वो उनको ठीक ढंग से मिले और भविष्य में यात्रियों को और क्या सुविधाएं दे सकते है इसको समझना पडेगा। श्री उपाध्याय ने इसके साथ ही कहा कि जल्दी ही यात्रियों को और कई सुविधाएं दी जाएंगी जिनका उन्हें काफी लाभ मिलेगा। कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर अवैध वेंडरों पर अब कड़ी कार्यवाही की जायेगी। आपको बता दे की इस समय स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक को छोड़कर बाकी सभी प्लेटफार्मो पर अवैध वेंडर सक्रीय रहते है। ऐसे अवैध वेंडरों पर कभी कदार ही कार्यवाही की जाती है जिसकी वजह से इनके हौसले बुलंद रहते है। उप मुख्य यातायात प्रबंधक एच एस उपाध्याय ने चार्ज संभालते ही अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही। उनका कहना है कि अगर सेन्ट्रल स्टेशन पर कही कोई गड़बड़ी मिली तो कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी।
Read More »गैंगस्टर एक्ट का वांछित पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। स्थानीय थाना क्षेत्र के बोदलपुर गांव से पुलिस ने एक इनामी वांछित को सोमवार को गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चकिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी चकिया मिथिलेश मिश्र ने अपने सहयोगियों के साथ पशु तस्करी में लिप्त वांछित राजेश यादव को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर मु०अ०सं०240/15धारा3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11पशु क्रुरता थाना चकिया, मु०अ०सं०2/16धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11पशु क्रुरता अधिनियम थाना नौगढ़, मु०अ०सं०71/17 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना नौगढ़, मु०अ०सं०12/18धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रुरता अधिनियम थाना चकिया तथा मु०अ०सं०99/19 धारा 3(1)उ०प्र०गैंगेस्टर अधिनियम थाना चकिया में पहले से दर्ज था। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० विरेन्द्र सिंह, उ०नि० मिथिलेश तिवारी, हे०का० विजय बहादुर, हे०का० शमशेर बहादुर सिंह तथा का० जिलाजीत सरोज शामिल थे।
Read More »मतगणना कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
मतगणना केन्द्र के भीतर पान, गुटखा, मोबाइल आदि रहेगा पूर्ण प्रतिबन्धित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत चारों विधान सभा की मतगणना 23 मई को पूर्वान्ह 08 बजे से शुरू किये जाने हेतु मतगणना कार्मिकों के दो दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में आज सम्पन्न हो गया। प्रथम पाली में 152 मतगणना कार्मिकों को पूर्वान्हन 17 मई को सुबह 10 बजे से तथा द्वितीय पाली में 152 मतगणना कार्मिकों को अपरान्हन 3 बजे से कुशलता पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसी प्रकार दिनांक 20 मई को प्रथम पाली में 152 व द्वितीय पाली में 152 को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम राकेश कुमार सिंह ने मतगणना कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतगणना में निष्पक्षता एवं पूरी पारदर्शिता होनी चाहिये। इसलिये सभी मतगणना कार्मिक पूर्ण रूप से प्रशिक्षित हो लें, यदि कहीं संशय हो तो पुनः मास्टर ट्रेनर से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें।
ड्राइविंग लाइसेंस की अद्यतन स्थित हेतु करें हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बन्धित सभी जानकारी हेतु कार्यदायी संस्था- मे0 स्मार्ट चिप प्राइवेट लि0 द्वारा एक हेल्पलाइन नम्बर 1800-1800-152 (टोल फ्री) जारी किया गया है, जिस पर फोन कर आवेदक अपने ड्राइविंग लाइसेंस की अद्यतन स्थित की सूचना प्राप्त कर सकते है। यह हेल्पलाइन नम्बर प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक क्रियाशील रहता है। यह जानकारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सहदेव पाल ने दी है।
Read More »कानपुर प्रेस क्लब की जानिब से तमाम रोजदारो को कराया गया रोजा अफ्तार
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर प्रेस क्लब की ओर से आज तमाम रोजदारो के लिए रोजे का इंतजाम किया गया। जिसमे शहर काजी आलम राजा नूरी साहब तसरीफ लाये कानपुर प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों ने मोहब्बत के साथ अपने हाथों से रोजे की तैयारी की और हिन्दू मुस्लिम एकता कि मिसाल पेश की। रोजा खोलने के समय सभी हिन्दू मुस्लिम भाईयों ने एक साथ बैठ कर रोजा खोला उसके बाद मगरिब की नमाज़ अदा कि गई। शहर काजी आलम रजा नूरी साहब ने मुल्क में अमन और शान्ति बनी रहे अल्लाह से दुआ की। इसमे शामिल अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पाण्डे, पूर्व अध्यक्ष सरस बाजपाई, अभिलास बाजपाई, सुनील साहू, इरफ़ान सिद्दीक़ी, वकील खान, रविकान्त पाण्डे, अख़लाक़ अहमद, चन्दन जायसवाल, इब्ने हसन जैदी, आरिफ खान, रियाज़ खान, फैज खान, कमल मिश्रा व अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
Read More »गांव में लगी आग, घर जलकर हुए राख
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिलीप नगर में अचानक एक गांव में कुछ घरों में आग लग गई देखते देखते आधा दर्जन के करीब घर जलकर राख हो गए जिससे घर में बंधे पशु भी जल गए जिससे किसानों को काफी बड़ा नुकसान हुआ वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया आग के कारण ग्रामीणों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ आग लगने से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
Read More »