Saturday, November 16, 2024
Breaking News

डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर जयन्ती पर जगह-जगह लगे स्वास्थ्य शिविर

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। डा0 भीमराव राम जी अम्बेडकर के जन्म दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में लगभग 27 जगह स्वास्थ्य परामर्श शिविर के साथ स्वास्थ्य परीक्षण उपचार की व्यवस्था की गयी। जहां लगभग सभी केन्द्रो पर मिलाकर एक हजार से अधिक मरीजों का परीक्षण उपचार किया गया।
इसी क्रम में नगर के पालीवाल हाल में जिला अस्पताल के चिकित्सक डा0 विष्णुरावत लेबर कालौनी अम्बेडकर पार्क पर डा0 आर 0ए सुधाकर की टीम द्वारा मरीजों का परीक्षण करते हुए दवा भी दी गयी। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवा के लिए आदेश किये गये थे। संविधान रचेता डाक्टर भीमराव रामजी अम्बेडकर के 127 में जन्म जयन्ती के अवसर पर दलित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर के माध्य से स्वास्थ्य परीक्षण परामर्श शिविर लगाये गये।
मुख्य चिकित्सा अधिकाी डा0 एस के दीक्षित के आदेशानुसार फिरोजाबाद ब्लाक के रसूलपुर स्थित डा0 बी0आर0 अम्बेडकर पार्क में प्रभारी अधिकारी मनोज सिंह, सैलई पार्क में डा0 महाराज सिंह, सैलई पचायत घर में डा0 आर0एन0 गर्ग , कोटला रोड पार्क में डा0 नागेन्द्र माहेश्वरी, नई बस्ती में डा0 डी0एस0 मौर्या, डा0 ज्ञानसिंह के घर के समीप पार्क में डा0 शशि कुमार, सन्त नगर में टीम आई एम0ए0 छारबाग0 आजाद नगर में आई एम0ए की टीम ने काम किया। सभी स्थानों पर लगभग एक हजार से अधिक मरीजों का उक्त टीम ने जांच करते हुए दबा दी गयी। अधिकाश स्थानों पर पेट के दर्द के साथ दस्त बुखार के मरीज पाये गयंे। अधिकाश क्षेत्रों में अधिक मच्छर होने से लोगो के शरीर पर दाने भी देखे गये। लेबर कालौनी स्थित पार्क में चर्म रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक डा0 आर ए सुघाकर ने बताया कि शहर में अधिक मच्छर गन्दगी के कारण हो रहे है जिससे लोगो को चर्म रोग की बीमारी के साथ भीषण गर्मीे में डायरिया जेैसी बीमार का शिकार होना पाया जा सकता है।

Read More »

धूमधाम से मनायी गयी बाबा साहेब की जन्म जयन्ती

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 14 अप्रैल संविधान रचेता बाबा सहाब भीमराव अम्बेडर जन्म जयन्ती उत्सव जनपद में बडी धूमधाम से जगह-जगह मनाया गया। सभी राजनेैतिक संगठनों द्वारा अपने -अपने स्तर से बाबा सहाब को याद किया। कही रैली तो कही बिचार गोष्ठी के साथ मनाया गया जन्म उत्सव।
14 अप्रैल का दिन भरत के साथ विदेशा में भी भारत सविंधान रचेता डा0 भीमराव अम्बेडकर के नाम से जाना जाता है। आज उनकी 127 वीे जन्म जयन्ती जनपद में विभिन्न स्थानों पर मनायी गयी। इसी क्रम में दवरई स्थित समाजवादी कार्यालय पर एमएलसी डा0 दिलीप यादव, असीम यादव के नेत्त्व में मनायी गयी। जहां वाक्ताओं द्वारा बाबा सहाब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उसके जीवन गाथा के बारे में लोगो को बताया गया। एक दलित परिवार में जन्म लेने के बाद स्कूल के बाहर बैठ कर शिक्षा ग्रहण करते हुए देश विदेश में जाकर जाति छुआछुत का अन्त करने का भरपूर प्रयास किया। आज उसकी महान व्यक्ति के द्वारा बनाये गये संविधान से देश को चलाने का काम किया जा रहे है। ऐसी महान हस्ती को हम लोगो को कभी भी भूलना नही चाहिये। देश के लिए जाति से उठकर काम करने के लिए जाति धर्म को भूल कर सभी को साथ लेकर आगे बढ़ाना ही जयन्ती मनाने का उद्ेदश्य पूरा हो सकेगा। इस मौके पर प्रदेश नेता राजनरायन गुप्ता मुन्न, के साथ चरनसिंह यादव, जिलाध्यक्ष सुमन देवी सविता, कप्तान सिंह, वीरेश्वर ददुआ, आगरा कालेज के प्रवक्ता नरेन्द्र यादव, कल्लू गुर्जर, राजकुमार राठौर, महिला सभा जिलाध्यक्ष रूबी यादव, बडे यादव, रमेशचन्द्र चंचल, राजा यादव शैलेन्द्र बाल्मीक, केपी सिंह, बन्टू कठेरिया, जगमोहनयादव के साथ दर्जनों सपा नेता मौजूद रहे। वही शहर के रसूलपुर स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा सहाव भीमराव अम्बेडकर जयन्ती महोत्सव समिति के अध्यक्ष बनवारी लाल की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा बाबा सहाब की प्रतिमा पर माल्यार्णपन करते हुए।

Read More »

उज्ज्वला विस्तृत योजना के अंतर्गत 7 कैटेगरी में मिलेगा लाभः सुमति सारस्वत

20 अप्रैल को पूरे देश में मनाया जाएगा उज्ज्वला दिवस
बोलीं फिरोजाबाद में भी होगी एलपीजी पंचायत
पूरे फिरोजाबाद में 28 गाँव चयनित किए गए हैं
जिनको 14 अप्रेल से पाँच मई तक धुआँ रहित बनाने का लक्ष्य है
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। एलपीजी सेल्स ऑफिसर एवं जिला नोडल अधिकारी सुमति सारस्वत ने वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि एक मई 2016 को बलिया जिले में उज्जवला योजना लॉन्च हुयी थी। जो परिवार इससे जुड़ने से रह गए थे, उनके लिए भारत सरकार की ओर से पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक अप्रैल 2018 से उज्जवला विस्तृत का शुभारम्भ किया है। इससे जुड़ने के लिए यह 7 कैटेगरी रखी गयीं हैं जिनमे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),एससी-एसटी होल्ड में आने वाले परिवार (प्रमाण पत्र आवश्यक), अन्तोदय अन्य योजना (अन्तोदय राशन कार्ड धारक), अति पिछड़ा वर्ग (प्रमाण पत्र आवश्यक), जंगल निवासी, चाय बागानों में कार्य करने वाले, नदी-द्वीपीय समूह जो आईलैंड आदि पर कार्यरत आदि केटेगरी हैं। पूर्व में पांच करोड़ का टारगेट था अब आठ करोड़ रखा गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया पूरे देश में 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस मनाया जा रहा है, इस दौरान एलपीजी पंचायत आयोजित कर कुछ सीखें- कुछ सिखाएं शीषर्क पर कार्य होगा। जैसे आपको उज्ज्वला गैस योजना से क्या लाभ है, स्वास्थ में फायदे, धुँआ आदि नहीं होता आदि ने बारे में बताया और पूछा जाएगा।

Read More »

भारत रत्न बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर का किया गया अपमान

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। कानपुर छावनी स्थित  भज्जापुरवा में भारतीय जनता विकास मंच द्रारा डा० भीमराव अम्बेडकर जी की 127वाॅ जयंती मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अब्दुल शमी शाह को माला पहनाकर समिति द्रारा बाबा साहब का फोटो सप्रेम भेट देकर स्वागत किया गया। लेकिन बसपा से अब्दुल शमी शाह और भारतीय जनता विकास मंच द्रारा बाबा साहब कि जयंती के अवसर पर अन्य महापुरुषों की भी फोटो रखी हुई थी लेकिन सभी महापुरुषों को अपमानित किया गया। भारतीय जनता विकास मंच और बसपा के कार्यकर्ता अब्दुल शमी शाह की मौजूदगी पर हुआ है। अपमान क्योंकि जहाॅ सभी दल भारत रत्न बाबा साहब को सम्मान देने कि होड़ लगी है।

Read More »

महानिदेशक, अग्निशमन ने लगाया मुख्य सचिव को ‘‘पिन फ्लैग’’

अग्निशमन सेवा कर्मी अग्निशमन एवं जीव रक्षा कार्य करते हुये सार्वजनिक कार्यक्रमों, जुलूसों आदि में शान्ति व्यवस्था कायम रखने में भी जिला पुलिस का करते हैं पूर्ण सहयोग: मुख्य सचिव
14 अप्रैल से 20 अप्रैल के मध्य सम्पूर्ण भारतवर्ष में आयोजित अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत नागरिकों को अग्नि से बचाव तथा सावधानी बरतने हेतु कराया जाए जागरूक: राजीव कुमार
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा कर्मी अग्निशमन एवं जीव रक्षा कार्य करते हुये विभिन्न अवसरों पर आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रमों, जुलूसों आदि में शान्ति व्यवस्था कायम रखने में जिला पुलिस के साथ जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में अग्निशमन सेवा कर्मियों की भूमिका सदैव प्रशंसनीय रहती है। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल के मध्य सम्पूर्ण भारतवर्ष में आयोजित अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत नागरिकों को अग्नि से बचाव तथा सावधानी बरतने हेतु जागरूक करने के लिये विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कराए जाएं।

Read More »

हादसे में दादी पोती की मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरथना चौराहे के पास आज एक बेकाबू डंफर ने बाइक से जा रहे परिवार दम्पति को टक्कर मार दी जिसमे बच्ची समेत मां की भी मौत हो गयी ये घटना उस वक्त घटी जब भरथना क्षेत्र में रहने बाले मंसाद अपनी और बच्ची के साथ इटावा इलाज के लिए जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रहे डम्पर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार पति पत्नी और बच्ची सड़क पर गिर गए जिससे बच्ची की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गयी मां को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गम्भीर हालत में पति मंसाद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चला रहा है मौके पर मौजूद भीड़ ने डम्पर चालक को मौके से गिरतार कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Read More »

गुजरात व कठुआ में मासूम बच्चियों से बलात्कार को लेकर निकाला कैंडल मार्च

सपा महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष पूजा यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर मासूमों को दी गयी श्रद्धांजलि
सैफई, इटावा, जन सामना संवाददाता। कठुआ व गुजरात में बलात्कार के बाद हुई दो मासूम बच्चियों की हत्या के विरोध में इटावा में समाजवादी पार्टी व समाजसेवियों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर दोनों मासूमों को श्रद्धांजलि दी गई। इटावा समाजवादी पार्टी की जिला उपाध्यक्ष पूजा यादव के नेतृत्व में लगभग एक सैकड़ा से अधिक युवाओं ने गुजरात में कठुआ की दो मासूम बच्चियों के साथ हुई बलात्कार जैसी घिनौने अपराध कर हत्या करने के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए व दोनों मासूमों के मृत आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च नौरंगाबाद चैराहे से प्रारंभ होकर शास्त्री चैराहे तक निकाला गया समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष पूजा यादव ने कहा कि छात्राओं के साथ साथ अब मासूमों को भी निशाना बनाया जा रहा है पूरे प्रदेश में देश में कानून के नाम पर जंगलराज कायम है प्रतिदिन आदमी मारे काटे जा रहे हैं लूट हत्या बलात्कार लूट हत्या बलात्कार उद्योग का दर्जा ले लिया है जो खूब फल-फूल रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मान लिया है कि कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है हाईकोर्ट ने भी प्रदेश सरकार को फटकार लगाकर कानून व्यवस्था सही करने की आदेश जारी कर दिए हैं ऐसी स्थिति में भी आए दिन घटनाएं हो रही हैं पुलिस अधिकारी मामलों को दबाने में लगे हैं और अपराधियों को दर्ज नहीं कर रहे हैं ताक आंकड़ों में सरकार बदनाम न हो उन्होंने कहा प्रदेश सरकार मासूम बच्चियों के बलात्कार के लिए कड़ा कानून बनाए ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। कैंडल मार्च में किशन यादव, सचिन यादव, मनीष यादव, उषा प्रजापति, आशू यादव, राजेश, अंशुल, लालू, जतिन सोनी, रामबाबू,आदि मौजूद थे।

Read More »

वकीलों ने एसडीएम सदर के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाये गंभीर आरोप

मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। मिर्जापुर. ट्रेनी आईएएस उप जिलाधिकारी सदर अरविंद चौहान से नाराज होकर वकीलों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। वकीलों ने जिला अधिकारी कार्यालय में घुसकर डीएम का घेराव किया और हंगामा और नारेबाजी भी की। जिला मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित वकीलों ने डीएम चैम्बर से लेकर मुख्यालय परिसर तक एसडीएम सदर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। नाराज वकीलों ने एसडीएम सदर के कोर्ट में ताला लगा दिया। एसडीएम सदर को 15 दिन के अंदर अपने आचरण में सुधार लाने कि हिदायत देते हुए शिकायत शिकायत पत्र जिला अधिकारी विमल कुमार दुबे को सौंपा।

Read More »

भाजपा को यहां लगा झटका, उपवास पर नहीं पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ता, अपना दल ने भी बनाई दूरी

मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। मीरजापुर जिला मुख्यालय पर भाजपा नेता विपक्ष द्वारा संसद में गतिरोध उत्पन्न करने के विरोध में एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम के दौरान पार्टी के बड़े नेताओं का जमावड़ा तो रहा लेकिन इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता ने उपवास स्थल से दूरियां बनाए रखी। कार्यक्रम के दौरान पार्टी में गुटबंदी साफ दिखाई पड़ी। उपवास स्थल पर नेता अपने-अपने समर्थकों के साथ एक दूसरे से कटे-कटे नजर आए। तो वही भाजपा कि सहयोगी पार्टी अपना दल ने उपवास से कन्नी काट ली। उपवास कार्यक्रम के दौरान पार्टी का कोई पदाधिकारी नजर नहीं आया।

Read More »

कमाने वाले को लगी लाइलाज बीमारी! परिजन दाने दाने को मोहताज

⇒मोटरन्यूराॅन डिसिज नाम की लाइलाज बीमारी से पीड़ित है 32 वर्षीय विनोद
⇒तीन साल से चलने फिरने में असमर्थ हैं विनोद
Arpan Kashyap : कानपुर। बर्रा क्षेत्र के कर्रही निवासी विनोद साहू आज से तीन साल पहले टीवी कम्पनी में मैकेनिक पद पर कार्यरत थे। परिवार में पिता राम आधार साहू (75 वर्ष) जोकि कुल्हे टूटे होने की वजह से खाट पकड़े हुए हैं। मां मुन्नी देवी (61 वर्ष) पत्नी विन्नो साहू बेटी शुभी (7 वर्ष) व अंशिका (3 वर्ष) के साथ रहते हैं। बताया गया कि तीन वर्ष पहले विनोद को पैरालाईसिस जैसा अटैक पड़ा। विनोद को लेकर पूरा परिवार दिल्ली, लखनऊ, जयपुर के बड़े बड़े डाॅक्टरों को दिखाने गया। उसके बाद भी परिवार को निराशा ही हाथ लगी। इलाज करने वाले डाक्टरों के मुताबिक, विनोद को मोटरन्यूराॅन डिसिज नाम की लाइलाज बीमारी हो गयी। जिसमें शरीर की नसों में अकड़न आ जाती है व धीरे धीरे पूरे शरीर को अपने गिरफ्त में ले लेती है जिससे पीड़ित का पुरा शरीर बेकार हो जाता है।
विनोद को होने वाली लाइलाज बीमारी की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार टूट गया। छोटी छोटी बच्चियों की पढ़ाई तो बहुत दूर की बात रही, खाने को तरस रही है क्योंकि घर का एक कमाने वाला व्यक्ति विनोद आज खाट पर है। 3 वर्ष की शुभी ने अपनी तोतली भाषा में रोते हुए कहा कि मेरे पापा अब चल नहीं पाते जिसकी वजह से अब मैं स्कूल नहीं जा पाती हूं।

Read More »