सपा महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष पूजा यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर मासूमों को दी गयी श्रद्धांजलि
सैफई, इटावा, जन सामना संवाददाता। कठुआ व गुजरात में बलात्कार के बाद हुई दो मासूम बच्चियों की हत्या के विरोध में इटावा में समाजवादी पार्टी व समाजसेवियों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर दोनों मासूमों को श्रद्धांजलि दी गई। इटावा समाजवादी पार्टी की जिला उपाध्यक्ष पूजा यादव के नेतृत्व में लगभग एक सैकड़ा से अधिक युवाओं ने गुजरात में कठुआ की दो मासूम बच्चियों के साथ हुई बलात्कार जैसी घिनौने अपराध कर हत्या करने के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए व दोनों मासूमों के मृत आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च नौरंगाबाद चैराहे से प्रारंभ होकर शास्त्री चैराहे तक निकाला गया समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष पूजा यादव ने कहा कि छात्राओं के साथ साथ अब मासूमों को भी निशाना बनाया जा रहा है पूरे प्रदेश में देश में कानून के नाम पर जंगलराज कायम है प्रतिदिन आदमी मारे काटे जा रहे हैं लूट हत्या बलात्कार लूट हत्या बलात्कार उद्योग का दर्जा ले लिया है जो खूब फल-फूल रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मान लिया है कि कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है हाईकोर्ट ने भी प्रदेश सरकार को फटकार लगाकर कानून व्यवस्था सही करने की आदेश जारी कर दिए हैं ऐसी स्थिति में भी आए दिन घटनाएं हो रही हैं पुलिस अधिकारी मामलों को दबाने में लगे हैं और अपराधियों को दर्ज नहीं कर रहे हैं ताक आंकड़ों में सरकार बदनाम न हो उन्होंने कहा प्रदेश सरकार मासूम बच्चियों के बलात्कार के लिए कड़ा कानून बनाए ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। कैंडल मार्च में किशन यादव, सचिन यादव, मनीष यादव, उषा प्रजापति, आशू यादव, राजेश, अंशुल, लालू, जतिन सोनी, रामबाबू,आदि मौजूद थे।