Sunday, November 17, 2024
Breaking News

कोरोना में अनाथ बच्चों को केयर्स फंड से मिलेगा सहारा, पढ़े पूरी खबर

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । रजिस्ट्रार, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा कोविड-19 महामारी के कारण दुर्भाग्यवश अनाथ हुए अथवा अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु लागू योजना प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम को अल्पसंख्यक विद्यालयों एवं मदरसों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। कोविड-19 महामारी के कारण दुर्भाग्यवश अनाथ हुए अथवा अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के संरक्षक प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम से आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क स्थापित करके सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुये योजना का लाभ उठाये।

Read More »

27 को खुला रहेगा एआरटीओ आफिस

वाहन स्वामी अपने बकाया कर की अदायगी जमा करे : आर.के. सरोज

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त, लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन रायबरेली राजस्व हित में 27 मार्च 2022 को खुला रहेगा। कार्यालय में राजस्व वसूली सम्बन्धित समस्त कार्य व प्रवर्तन कार्यवाही में बंद/चालान की गयी वाहनों को प्रशमित व अवमुक्त करने की कार्यवाही की जायेगी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आर.के. सरोज ने जानकारी देते हुए वाहन स्वामियों से अनुरोध किया है कि राजस्व हित में अपने वाहनों के प्रति देय बकाया कर की अदायगी करें।

Read More »

भू-माफियाओं को चिन्हित कर कठोर कार्यवाई करने का निर्देश

कानपुरः अखिलेश सिंह/प्रभात गुप्ता। समस्त तहसीलों में भू माफियाओं को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। तालाब, पोखर आदि को चिन्हित करते हुए उनमें हुए अवैध कब्जों को तत्काल खाली कराते हुए उनका जीर्णाेद्धार सुनिश्चित कराया जाए। समस्त विभाग अपने तालाब, पोखर की भूमि का चिह्नकन करते हुए उनकी जियो टैगिंग कराए एवं उनकी फीडिंग सुनिश्चित करें। समस्त तहसील के पोर्टल पर लंबित संदर्भ को तत्काल निस्तारित कराया जाये। ज्यादा समय से लंबित सन्दर्भों का निस्तारण ना होने पर संबंधित कर्मचारी/अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाए। एक सप्ताह के अंदर अभियान चलाकर अविवादित वरासत के मामलों को अभियान चलाकर दर्ज कराया जाए।

Read More »

राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ग्राम समाज की भूमि पर हो गये अवैध कब्जे

⇒अवैध कब्जेधारकों ने ग्राम समाज की भूमि पर कर लिये पक्के निर्माण
⇒उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में अवैध कब्जों की जाँच करवाने की माग हुई।
⇒अधिकारियों की खुशामद करने वाले शातिर व्यक्ति ने करवा लिये ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे।
⇒ग्राम समाज की अधिकतर सम्पत्ति का उपभोग करते हैं राजेन्द्र सिंह के सगे रिश्तेदार।
कानपुर देहात : अखिलेश सिंह। ग्राम समाज की सार्वजनिक भूमि पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति ने अधिकारियों से साँठगाँठ करके अपने परिवार के सदस्यों व सगे रिश्तेदारों के पक्के निर्माण करवा लिये। जबकि ग्राम समाज की भूमि पर जब जब अवैध निर्माण करवाये गये तब तब स्थानीय स्तर पर राजस्व से सम्बन्धित अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन क्षेत्र में तैनात रहे लेखपालों ने अवैध कब्जे करने वालों का साथ दिया। परिणामतः अवैध कब्जा करने वाले शातिर ने अधिकारियों से मिली भगत करके अब ग्राम समाज की जमीन को झूठ का सहारा लेकर विनियमतीकरण करवाने का काम शुरू कर दिया है। ग्राम समाज की भूमि पर होने वाले अवैध कब्जों अथवा निर्माणों को ग्राम प्रधानों ने भी अनेदखा किया और अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ दर्ज किये गये मुकदमों की पैरवी नहीं की, नतीजा यह हुआ कि ग्राम समाज के दो गाटों में एक ही परिवार व उसके सगे रिश्तेदारों का कब्जा हो गया।

Read More »

नेशनल अचीवमेन्ट सर्वे परीक्षा सम्पन्न

सादाबाद, हाथरस। नगर के प्रगतिपुरम स्थित ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल में शिक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत नेशनल अचीवमेन्ट सर्वे द्वारा एक परीक्षा जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान से आये प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा आयोजित की गयी।
इस परीक्षा के दौरान डायट केन्द्र से आये प्रशिक्षुओं द्वारा विद्यालय में शिक्षा के स्तर एवं गुणवत्ता को हर प्रकार से जॉंचा एवं परखा जिसमें विद्यालय के सभी बच्चे उम्मीद से ज्यादा खरे उतरे। नन्हे बच्चों की इस प्रतिभा से जहॉं प्रशिक्षु गदगद हो गये और बच्चों एवं विद्यालय के प्रबधतंत्र तथा शिक्षकों की जमकर तारीफ की। वार्ता के दौरान बताया के प्रत्येक विकास खण्ड में एक एक विद्यालय को एनसीआरटी द्वारा परीक्षा के लिये चयनित किया गया है तथा सादाबाद विकास खण्ड में ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल का चयन इस परीक्षा के लिए किया गया है। उन्होने बताया कि इस परीक्षा के लिए एनसीआरटी द्वारा 45 मिनट का समय निर्धारित किया गया था जबकि यहॉं के बच्चों ने 25 से 30 मिनट में ही सवालों के जवाब दे दिये। कक्षा 3 की छात्रा तमन्ना की प्रतिभा का उल्लेख करते हुए उन्होने बताया कि बड़े स्तर के विद्यालयों के छात्रों का आत्म विष्वास इस विद्यालय की बालिका में देखने को मिला है।

Read More »

एसीएमओ ने किया आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों का निरीक्षण

सिकंदराराऊ, हाथरस। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजेंद्र सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ के कार्यक्षेत्र में अगसोली तथा पचों आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण कर क्षय रोग स्क्रीनिंग तथा संभावित मरीजों का निरीक्षण किया गया। ज्ञातव्य है कि आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से जिले में 24 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक क्षय रोग खोजी अभियान चलाया जा रहा है तथा 2025 तक भारत को टीवी मुक्त करना है। इस मौके पर निरीक्षण किए गए क्षेत्रों में सभी लोग कार्य करते हुए मिले तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ डा रजनेश यादव के साथ टीमों को भी उपलब्ध कराए गए और इसी प्रकार कार्य में गति बनाए रखने पर जोर दिया गया।

Read More »

जिलाधिकारी कार्यालय में देखा गया शपथ गृहण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण

कानपुर: जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार के शपथ गृहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक के साथ कैबिनेट मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्रियों व राज्य मंत्रियों ने लखनऊ स्थित अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में शपथ ली। इस अवसर पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल के साथ कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। साथ ही अन्य राज्यों के भी मुख्यमंत्री उपस्थित रहे।
उक्त शपथ गृहण समारोह कार्यक्रम को जिलाधिकारी नेहा शर्मा के कुशल नेतृत्व में जनपद कानपुर नगर में आज जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट सभागार में एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दयानंद प्रसाद एवं अपर जिलाधिकारी भू/अ सतेन्द्र कुमार के साथ संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Read More »

विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को लगाया गया कोविड़ -19 का टीका

सलोन, रायबरेली । विकासखंड सलोन के विद्यालय यूपीएस कन्या सलून में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन की टीम द्वारा 12 से 14 वर्ग के अध्ययनरत बच्चों को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। जिसमें ए एन एम प्रतिमा पांडे एवं अवध नारायण मौर्य वेरी फायर के द्वारा निर्धारित 12 से 14 वर्ष की 40 बच्चों एवं 30 बच्चियो को वैक्सीन लगाया गयाा। विद्यालय में अध्यनरत 268 छात्रों के सापेक्ष 229 बच्चे मौजूद रहे। इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद शरीफ प्रधानाध्यापक डॉ. साधना शर्मा, माधुरी लता ,आयशा कफील ,रीता देवी एवं मोहम्मद मैसर मौजूद रहे।

Read More »

योगी के शपथ ग्रहण पर झूमे भाजपाई, शहनाई बजी और छूटी आतिशबाजी

हाथरस। आज भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य के नेतृत्व में जिले से हजारों कार्यकर्ता ऐतिहासिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साक्षी बनने के लिए लखनऊ रवाना हुए एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने पर योगी आदित्यनाथ के लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जबकि भाजपा शहर कैम्प कार्यालय व पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा के कैम्प कार्यालय पर मिष्ठान वितरित किया गया।
इस अवसर पर शहनाई वादन और आतिशवाजी के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने आपस में मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय ने कहा कि यह जनता की जीत है, यह सुशासन की जीत है और भारतीय जनता पार्टी के सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र की जीत है। जनता ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उ.प्र. में मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ पर जो विश्वास दिखाया है। वह नए भारत के नए उ.प्र. की परिकल्पना को चरितार्थ करेंगे। यह जीत पार्टी कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम एवं आमजन के भरपूर सहयोग से मिली है तथा जनपद के अनेक कार्यकर्ताओं ने शक्ति केंद्र स्तर पर मंदिरों में जाकर लोक कल्याण हेतु पूजा अर्चना की है।

Read More »

आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों की सीसीटीवी कैमरे चोरी

सादाबाद, हाथरस। थाना क्षेत्र के कस्बा बिसावर के मेन बाजार में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को विगत रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी हो जाने का मामला संज्ञान में आया है जानकारी के अनुसार सौरभ पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी बिसावर विगत बुधवार की रात को लगभग दर्जन दुकानों से अज्ञात चोर द्वारा सीसीटीवी कैमरों को चोरी करने में सफल हो गया उक्त घटना की जानकारी दुकानदार सौरभ पुत्र जगदीश प्रसाद को हुई तो अपने नजदीकी दुकानदारों की सीसीटीवी कैमरों की चोरी होने की जानकारी मिली कैमरे चोरी होने वाले दुकानदार भानु प्रताप पुत्र ओमप्रकाश जय प्रकाश पुत्र महावीर प्रसाद कृष्ण कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह अंकित अग्रवाल पुत्र कैलाश अग्रवाल रमेश चंद्र पुत्र जयपाल बघेल नरेश कुमार पुत्र दाऊ दयाल मुकेश खान पुत्र रघु खान हेम कुमार पुत्र सतीश चंद्र पिंटू शर्मा पुत्र मुरारी लाल शर्मा आप दुकानदारों के सीसीटीवी कैमरा चोरी हो जाने की अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 397 आईपीसी के अंतर्गत थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

Read More »