Thursday, November 14, 2024
Breaking News

ट्रांसफार्मर में आग लगने से मचा हड़कंप

मथुरा। कोसीकलां में पुराना जीटी रोड कस्बा पुलिस चौकी के पास रखे ट्रांसफार्मर में रविवार दोपहर 11 बजे अचानक आग लग गई। इससे कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। ट्रांसफार्मर से आग की लपटें निकलते देख लोगों में खलबली मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायर सर्विस के कर्मचारियों ने कडी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। पुराने जीटी रोड, कस्बा पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर डोरीलाल अशोक झा की दुकान के पास रखे ट्रांसफार्मर से कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति होती है। रविवार दोपहर करीब 11 बजे इस ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से बाजार में अफरा तफरा मच गई। आग की भंयकर लपटें और धुआं के गुब्बार से दोनों ओर वाहन जहां के तहां रुक गए। दुकानदार दुकानें खुली छोड़कर भाग गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना देर सप्लाई को बंद कर दिया। जानकारी होने पर फायर सर्विस के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।

Read More »

उ.प्र फायर वर्क्स डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने जनपद के पटाखा व्यापारियों के संग की बैठक

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश फायर वर्क्स डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चंदन एवं महामंत्री अखिलेश चंद्र गुप्ता सामूहिक रूप से पूरे प्रदेश में पटाखा विक्रेताओं के संगठन को जनपद एवं नगर स्तर पर गठन करने के उद्देश्य से समूचे उत्तर प्रदेश का भ्रमण कर रहे। जिससे पटाखा व्यापारियों को एकत्रित कर प्रदेश में हो रही व्यापारी उत्पीड़न एवं प्रशासनिक स्तर पर अवैध वसूली की समस्याओं को शासन स्तर पर उच्च अधिकारियों एवं मुख्यमंत्री के समक्ष लिखित रूप अवगत कराया जा सकें। रविवार को उत्तर प्रदेश फायर वर्क्स डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चंदन एवं महामंत्री अखिलेश चंद्र गुप्ता का जनपद के पटाखा व्यापारियों ने सत्कार टॉकीज के पास एक प्रतिष्ठान पर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पटाखा व्यापारियों के साथ एक बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप अपनी समस्याओं को हमें अवगत कराएं।

Read More »

अपनी दुनिया फाउंडेशन ने जिला अस्पताल में लगाया विशाल रक्तदान शिविर

फिरोजाबाद। अपनी दुनिया फाउंडेशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में किया गया। जिसमें जरूरतमंद रोगियों की मदद के लिए 102 रक्तवीरों ने निःस्थार्थ ब्लड डोनेट किया। रक्तदान करने वालों में फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रांजल सिंघल, कोषाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह मल्होत्रा, नमन जैन, विकास सिंह, अनुज गोयल, सौम्या पालीवाल महामंत्री, पवित्र जैन, राघव जिंदल, शुभम उपाध्याय, बादल चेलानी, नीकेश जैन, तुषार वर्मा, हर्ष चतुर्वेदी, प्रखर गोयल, सपन जैन, पलक अग्रवाल, शुभ्रा सारस्वत, किनसुक बंसल, अनुराधा गोयल, साहिल गुप्ता, रिंकू मित्तल, विकास मित्तल, भूमिका पचौरी, प्रखर गोयल, वर्तिका जिंदल, प्रतीक सिंह, हिमांशु जैन, आकाश सिंह, देवांश सिंगल, अंजना सिंघल, वंश अग्रवाल,

Read More »

लोक सभा निर्वाचन-2024: जनपद के 2236 मतदेय स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

» मतदान दिवस पर चौतरफा चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी।
» जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट को निरंतर भ्रमण करने तथा पल-पल की रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये।
जन सामना संवाददाता: रायबरेली। आई0टी0आई0 गोरा बाजार के प्रांगण से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पांचवे चरण में जनपद रायबरेली की 6 विधानसभा क्षेत्र में 20 मई 2024 के लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, सुगमतापूर्वक, स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी है। 36-रायबरेली एवं 37-अमेठी लोकसभा क्षेत्र की 181-सलोन (अ0जा0) विधान क्षेत्र सहित कुल 1463 पोलिंग सेंटर और 2236 मतदेय स्थल हैं। पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि सहित सभी पार्टियां रवाना हो गयी है। मतदान 20 मई को प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक निर्धारित सभी मतदेय स्थलों पर समय से प्रारंभ होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल की देख-रेख में सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदेय स्थल/बूथ के लिए रवाना हुई तथा अपने-अपने मतदेय स्थल पर पहुंच भी गयी है। पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट, मतपेटिकाये, मतदाता सूची की कार्यप्रति निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची, रवड़, मोहर, ब्रास सील तथा पेपर सील तथा स्टेशनरी आदि मोहर ईवीएम मशीन आदि लेकर रवाना हुई है।

Read More »

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को ललकारा, कहा मैं 12 बजे बीजेपी हेडक्वॉर्टर आ रहा हूं

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि आप जो ये जेल-जेल का खेल खेल रहे हो। कभी मुझे, कभी किसी और को जेल में डाल देते हो, इसलिए रविवार को 12 बजे मैं अपने सभी सांसदों और विधायकों के साथ बीजेपी हेडक्वॉर्टर आ रहा हूं। आप जिस जिसको जेल में डालना चाहते हो, एक साथ जेल में डाल देना।
आपको लगता है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालकर आप पार्टी को कुचल दोगे, लेकिन आम आदमी पार्टी ऐसे कुचली जाने वाली नहीं है। आम आदमी पार्टी एक विचार है, जो आज पूरे देश के लोगों के दिलों में बस गया है। आप हमारे जितने नेताओं को जेल में डालोगे, उससे 100 गुना ज्यादा नए नेता ये देश पैदा करेगा। आम आदमी पार्टी आज दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचती।

Read More »

पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में एक दिवसीय एकेडमिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम

मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ-अनुसन्धान संस्थान मथुरा के जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एक दिवसीय अकादमिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आयोजन सचिव, अधिष्ठाता, जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, प्रो. रश्मि सिंह ने बताया की पार्वती राधाकिशन फोमरा स्कूल (बिरला ग्रुप), खामिनी, गोवेर्धन (मथुरा) के कक्षा ११वीं और १२वीं के जीव विज्ञान के छात्र-छात्राओ का एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य, छात्र-छात्राओं को आधुनिक समय की जैव-प्रद्योगिकी तकनीकों से परिचित कराना था। इस दौरान छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के बारे में बताया गया, तत्पश्चात विभिन्न जैव-प्रौद्योगिक तकनीकियों जैसे आणविक जीव विज्ञान, सूक्ष्म-जैविकी, पादप उत्तक संवर्धन तथा इंस्ट्रूमेंटेशन का प्रयोगशाला-प्रदर्शन भी दिखाया गया।

Read More »

गर्मी से बेहाल नौनिहाल, डीएम अंकल अब तो करा दो छुट्टी

» चिलचिलाती धूप में स्कूल से घर पहुंच रहे हैं रहे बच्चे
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। गर्मी से हाल बेहाल है। इंसान ही नहीं पशु पक्षी भी परेशान हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। वहीं मौसम विभाग ने भी लोगों को सतर्क किया है। छोटे छोटे बच्चे इस गर्मी में स्कूल जा रहे हैं। सुबह तो वह स्कूल के लिए निकल जाते हैं लेकिन जब दोपहर को चिलचिलाती धूप में घर लौटते हैं जो बच्चों के चेहरे तप रहे होते हैं और लाल पड़ जाते हैं। ऐसे में अभिभावक भी खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। जबकि विद्यालय अभी छुट्टी करने को तैयार नहीं हैं। बच्चों को हीट स्ट्रोक की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मथुरा जिले के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया। भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

Read More »

समर कैंप में बच्चों ने दिखाई अपनी-अपनी प्रतिभाएं

फिरोजबाद। किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समर कैंप का समापन खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। जिसमें नृत्य, गायन, ताइक्वांडो, कम्युनिकेशन स्किल, बैडमिन्टन, ब्यूटी विद न्यूट्रीशियन, स्केटिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट आदि में बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं को दर्शाया। अभिभावक बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाओं को देखकर मंत्रमुग्ध व भावुक हो गये और इसका श्रेय उन्होंने विद्यालय के प्रशासक डॉ. मयंक भटनागर, प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर तथा सभी शिक्षकगणों को दिया।

Read More »

धूमधाम से मनाया जायेगा गंगा दशहरा पर्व

फिरोजाबाद। गंगा दशहरा के अवसर पर यमुना तलहटी हनुमान टीला मंदिर पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें समिति के पदाधिकारियों को गंगा दशहरा पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। मेला कमेटी के अध्यक्ष राहुल यादव ने सुहाग नगर स्थित यादव धर्मशाला में समिति का गठन करते हुए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। जिसमें मेला कमेटी का संरक्षक हरिशंकर तिवारी, संयोजक गुड्डा पहलवान, सह संयोजक सौरभ उपाध्याय, उपाध्यक्ष व्यापारी नेता दुष्यंत यादव, व्यवस्थापक कन्हैया तिवारी, युवा मोर्चा नेता अंकित तिवारी, प्रशांत तिवारी, सुभाष यादव भोले, प्रिंस पोरवाल, निक्की वार्ष्णेय, हिमांशु गुप्ता, सोनू जैन, प्रशांत पोरवाल आदि को बनाया है। बैठक का संचालन पंडित शुभम मिश्रा और कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिशंकर तिवारी ने की।

Read More »

नहर में नहाते समय दो युवक डूबे, एक का शव मिला

» दूसरे युवक के शव की तलाश जारी, आगरा से पीएसी गोताखोर तलाशने में जुटे
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। किसानों के लिए बरदान हो रही नहर युवओं के लिए प्राण घातक हो रही है। ज्यादातर युवा नहाने के लिए आते हैं, लेकिन उनमें से कुछ इस नहर में डूब जाते हैं और फिर उनका शव ही मिलता है। शुक्रवार को देर शाम पांच दोस्त एक साथ नहाने के लिए नहर पर पहुंचे। नहाते समय दो युवक डूब गये। उनके तीन साथी घटना के बाद घबरा कर भाग गये। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक युवक के शव को बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
शुक्रवार शाम चार बजे के करीब दोस्तों के साथ भूडा नहर में नहाने आए पांच लोग नहर में नहाने के लिए उतरे। जिसमें से दो लोग नहर में डूब गए। देर रात तक जब सभी लोग अपने घर नहीं पहुंचे, तो स्वजनों को उनकी चिंता हुई। जिसके बाद उन्होंने एक दूसरे के घर संपर्क किया। जिसमें पता लगा की 22 वर्षीय अमन निवासी रामनगर रेलवे लाइन फिरोजाबाद व श्यामवीर निवासी रामनगर नहर में डूब चुके हैं। इसके साथ ही उसके अन्य दोस्त निक्की व दो अन्य नहर से किसी तरह बाहर आए। घटना की जानकारी होने पर स्वजनों ने देर रात थाना पुलिस से संपर्क किया।

Read More »