Saturday, November 9, 2024
Breaking News

फुट वीयर, गारमेन्ट्स की दुकान से हजारों की चोरी

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र के मैन बाजार में विगत रात्रि में चोरो द्वारा एक दुकान का ताला चटका कर उसमें रखी हजारों की नगदी व सामान चोरी कर ले गये। पीड़ित दुकान स्वामी ने थाने में चोरो के खिलाफ तहरीर दी। थाना टूण्डला क्षेत्र के मैन बाजार स्थित बंसल फुटवीयर गारमेन्ट्स की दुकान का अज्ञात चोरो द्वारा विगत रात्रि में ताला चटकाने के बाद उसके रखी हजारों रूपये की नगदी व फुटवीयर, गारमेन्ट्स का सामान चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी सुबह दुकान खोलने के समय हो सकी। दुकान का ताला टूटा देख उसके होश उड गये। दुकान को खोलकर देखा कि अन्दर का नजारा ही कुछ ओर था सारा सामान बिखरा हुआ था। कैस से नगदी व दुकान से काफी सामान गायव नजर आयी। दुकान स्वामी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस घटना की जांच कर रही है। जबकि थाना दुकान से कुछ ही दूरी पर था। लेकिन पुलिस रात्रि में गहरी नीद सोय हुई थी।

Read More »

सफाई मजदूर संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने ली शपथ

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ (शाखा) नगर निगम फिरोजाबाद की नवनिर्वाचित यूनियन का शपथ ग्रहण समारोह शाखा के प्रदेशाध्यक्ष रामप्रसाद वाल्मीकि ने संपन्न कराया। इस दौरान शपथ ग्रहण करने वाले पदाधिकारियों में अध्यक्ष ममता कठेरिया, महामंत्री मुहम्मद इब्राहिम खाकसार, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार, उपाध्यक्ष माजिद अली, सचिव मुहम्मद आजम, संगठन मंत्री विकास वाल्मीकि, मीडिया प्रभारी रूकमपाल, कोषाध्यक्ष टुण्डामल वाल्मीकि, कार्यालय मंत्री गौरव उर्फ छोटू, प्रवक्ता जगदेव वाल्मीकि, उपमहामंत्री हैदर अली, उपसचिव सुनील कुमार, प्रचार मंत्री साबिर अली, वरिष्ठ सदस्य वीना देवी, शौकत अली ने शपथ ली। समारोह की अध्यक्षता अशोक पाराशर व संचालन विवेक वाल्मीकि नें किया। समारोह में मुख्य अतिथि शाखा प्रदेशाध्यक्ष रामप्रसाद वाल्मीकि, शाखा प्रदेश महामंत्री अश्वनी वाल्मीकि, समाजसेवी मुहम्मद हनीफ खाकसार, सतीश चंद्र, नितिन वर्मा, पूर्व सभासद श्याम सिंह यादव, मानसी गुप्ता, पिंकी चक, राजकुमार लवानिाय, दीपक वाल्मीकि, रामखिलाड़ी वाल्मीकि, पूनम, मौना, विद्या देवी, शिवानी, रजत यादव, पंकज यादव, शहजाद, मुनीर अली, सईद भाई, वकार भाई, परवेज आदि मौजूद रहे। इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत भी किया गया।

Read More »

नितेश जैन बने खादी ग्रामोधोगिक निदेशक

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। समाजसेवी नितेश अग्रवाल जैन को उत्तर प्रदेश सहकारी खादी ग्रामोधोगिक का निदेशक बनाये जाने पर सुहागनगरी के लोगों में हर्ष है। उनकी इस उपलब्धि पर शहर के हिंदू व मुस्लिम लोगों ने उनको बहुत बहुत बधाई दी। साथ ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, सांसद अक्षय यादव का भी आभार व्यक्त किया। वहीं नितेश अग्रवाल जैन ने कहा कि वे सपा के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी द्वारा दी गयी हर जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभायेंगे। लोहिया जी से प्रेरणा लेते हुये उन्होंने उनके जीवन पर एक लघु फिल्म भी तैयार की है जो जल्द दर्शकों के समक्ष होगी।

Read More »

प्रेम से भजने वाले भक्त भगवान के अंदर हैं समाये-सत्यानन्द महाराज

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय सोहम महामण्डल शाखा फिरोजाबाद के तत्वावधान में चल रहे विराट सन्त सम्मेलन व गायत्री महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा के सप्तम दिवस में श्रोताओं को संबोधित करते हुये पं. रामगोपाल शास्त्री ने सुदामा चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमारी छोटी छोटी भूल ही हमारी दरिद्रता का कारण बन जाती है। हम उन पर ध्यान नहीं देते। जैसे सुदामा ने भगवान के भाग के चनों को खा लिया। इस लिये उन्हें दरिद्र होना पड़ा। हमें भी किसी व्यक्ति का हिस्सा नहीं लेना चाहिये। हम जो भी कमाते हैं उसमें कई लोगों का भाग होता है और हम उनके भाग पर ध्यान नहीं देते, उन्हें भाग नहीं देते। इसलिए हमारे जीवन में कष्ट आते हैं। आगे कहा जीवन में अगर सुखी होना चाहते हो तो किसी के भाग को मत लो। अखिल भारतीय सोहम महामंडल के स्वामी सत्यानन्द महाराज ने बताया कि जो व्यक्ति भगवान की भक्ति में सम्पूर्ण रूप से समर्पित हो जाता है तो भगवान भी उसकी हर इच्छा हर काम का भार अपने कंधांे पर ले लेते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान गीता के अन्तर्गतम कहते हैं कि मैं सब भूतांे में समभाव से व्यापक हूं, न कोई मेरा प्रिय है न कोई अप्रिय है परन्तु जो भक्त मुझको प्रेम से भजते है वे मुझमें हैं और मैं भी उनमें प्रत्यक्ष प्रकट हूं। स्वामी शिवचैतन्य, शुकदेवानन्द, अनन्तानन्द, नारायणानन्द, निगमानन्द, प्रीतमदास, सदानन्द, स्वामी सुबोध स्वरूप, गौरव स्वरूप आदि ने भी अपने अनुभव व्यैक्त किये। कथा यजमान विपिन अग्रवाल सपत्नीक, ओमप्रकाश शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, दिनेश लहरी, द्विजंद्र मोहन शर्मा, संजय अग्रवाल, उमाकान्त पचैरी, दिव्य प्रकाश परिहार, सिद्धार्थ नाथ, अनुग्रह गोपाल अग्रवाल आदि संग काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Read More »

सप्तम श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ 26 से

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। श्री कैला देवी कदम बजार दुकानदार समिति द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि 26 दिसम्बर से सप्तम श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ नौ दिवसीय कथा का आयोजन रामलीला मैदान में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कलश यात्रा 26 दिसम्बर को नगर के राधाकृष्ण मंदिर से शुरू होकर डाकखाना चैराहा होते हुये भागवत पंडाल में पहुंचेगी। कलश यात्रा में 201 तांबे के कलश, 151 स्टील के कलश एवं 101 मिट्टी के कलश सौभाग्यवती महिलायें सिर पर कलश धारण करके चलेंगी। कलश यात्रा के आकर्षण के केंद्र इटावा के घोड़े, काली अखाड़े, ऊंट,गणेश जी की झांकी श्री राधाकृष्ण की झांकी आदि शामिल रहेंगी। कलश यात्रा का शुभारंभ व्यापार सभा के नगर अध्यक्ष महेश पूरन हरी झंडी दिखाकर करेंगे। पावनधाम वृंदावन से आये बृजबिहारी महाराज की आरती करूणानिधि गर्ग व मदनलाल गुप्ता संयुक्त रूप से करेंगे। भागवत कथा का शुभारम्भ जीके शर्मा (अशोका माॅल) वाले फीता काटकर करेंगे। वार्ता के दौरान राकेश यादव, शशिकान्त शर्मा, अजय अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, पवन गुप्ता, दिनेश प्रजापति, मुकेश गांधी, संजय पोरवाल आदि उपस्थित रहे।

Read More »

सीएम की रैलीे में शामिल होंगे आदर्श यादव धन्नू

कहा-आगामी 2017 में फिर फहरायेगा सपा का परचम
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सपा के कर्मठ नेता आदर्श यादव धन्नू जिले से एटा जिले के मलावन में शुक्रवार होने वाली मुख्यमंत्री की रैली में काफी संख्या में युवा टीम के साथ शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि वे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की इस रैली में जिले से काफी संख्या में युवा साथियांे को लेकर शामिल होंगे। आगे कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में विकास कार्य कराये जा रहे हैं, मुख्यमंत्री ने जनहित में तमाम विकासशील योजनायें चलायी हैं, विकास के मामले में यूपी में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सबसे आगे हैं, उनसे पूर्व के कार्यकालों में किसी भी मुख्यमंत्री ने इतने विकास कार्य नहीं करायें, आगामी 2017 में फिर से सपा का ही परचम फहरायेगा, वे जी-जान से पार्टी को जिताने के लिये मेहनत कर रहे हैं और पार्टी की नीतियों से गांव-गांवं जाकर लोगों को अवगत करा रहे हैं। आगे बताया कि नोटबंदी से जूझते इस मुश्किल दौर में मुख्यमंत्री ही हैं जिन्होंने नोटबंदी से मृत व्यक्ति के परिवार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Read More »

रेल दुर्घटना में चिकित्सकों की सराहनीय सेवाओं के उपलक्ष्य में मण्डलायुक्त द्वारा पुरस्कृत किया गया

2016-12-22-04-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। मनुष्य के अन्दर मानवीय दृष्टिकोण होनी चाहिए ताकि वह हर परिस्थिति में मानव कल्याण हेतु कार्य को सुगमता पूर्वक कर सकें। मानवीय दृष्टिकोण से ही अन्य मनुष्यों का भी मनोबल बढ़ता हैं। कानपुर मेडिकल कालेज के चिकित्सकों के अन्दर यह गुण देखने को मिलता हैं जो प्रदेश ही नही पूरे भारत के लिए एक अनूठा उदाहरण हैं। कानपुर मेडिकल कालेज चिकित्सकों की मानवता वादी सोच तथा कार्यो की प्रशंसा मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री द्वारा भी की गयी है। उक्त अभिवयक्ति आज मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने कानपुर मेडिकल कालेज के सभागार में आयोजित इंदौर/पटना एक्सप्रेस जिसकी दुर्घटना 20 नवम्बर को पुखराया में हुई थी, जिसमें मेडिकल कालेज के चिकित्सा एवं स्टाफ द्वारा प्रशंसनीय कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र देते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा इस मेडिकल चिकित्सालय में 68 घायलों को भर्ती कराया गया और उनकी यथा सम्भव अच्छी से अच्छी चिकित्सा देने के लिये न्यूरो सृजन, आर्थोपेडिक्स, मेडिसन, पैथोलॉजी, चिकित्सक, सहायक, अधीक्षक, स्टाफ नर्सो की उत्कृष्ट सेवाओं की प्रशंसा केवल उ० प्र० में ही नही बल्कि अन्य प्रदेशों में भी की गयी हैं। जो उदाहरण बना हैं। मण्डलायुक्त ने समन्वयक नीरज श्रीवास्तव की प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में कानपुर को 5 करोड़ की लागत से ट्रामा सेन्टर दिलाने में विशेष योगदान दिया हैं क्यों कि यह धनराशि शासन की तरफ से नही बल्कि निजी क्षेत्र के माध्यम से प्राप्त हो रही हैं अभी और चिकित्सा क्षेत्र में बहुत कार्य करना हैं। चिकित्सकीय क्षेत्र में मानवीय दृष्टिकोण हेतु समय लगता हैं न कि तुरन्त यह स्थिति आ जाती हैं। दैवी आपदाये तो समय समय पर आती ही रहती हैं लेकिन पीड़ित को समुचित चिकित्सा मिलना आवश्यक होता है और यह तभी होता हैं जब हमारे अन्दर मानवता हो।

Read More »

त्योहारों, आन्दोलन एवं धरना-प्रदर्शन के मद्देनजर धारा-144 लागू

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जिला मजिस्ट्रेट /जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने आगामी क्रिसमस पर्व, नववर्ष सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी धरना-प्रदर्शन आदि के मद्देनजर जनपद में धारा-144 लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। अपर जिला मजिस्ट्रेट /एडीएम (प्रशासन) शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि विगत कई दिनों से स्वास्थ्य विभाग के लिपिक एवं अधिकारीगण आन्दोलनरत है तथा कार्य का बहिस्कार कर रहे हैं। आन्दोलित कर्मचारियों द्वारा ओपीडी एवं आकस्मिक सेवाओं को भी बन्द करने की घोषणा की गयी है जबकि कुछ कर्मचारी/अधिकारी राजकीय कार्य करना चाहते हैं जिसके कारण आन्दोलित कर्मचारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों में टकराव की स्थ्ति उत्पन्न हो सकती है। ओपीडी आकस्मिक सेवाएं, एम्बुलेन्स सेवाएं एवं पोस्टमार्टम सेवाएं बन्द होने से जनता के मध्य घोर आक्रोश उत्पन्न होने की भी सम्भावना है। इसके अलावा क्रिसमस तथा नववर्ष का भी समय नजदीक है जिस कारण देर रात हुड़दंग व पार्टियों आदि में उपद्रव आदि होने की भी प्रबल सम्भावनाएं है। इस दौरान कतिपय व्यक्तियों/अराजक तत्वों द्वारा शान्ति भंग किए जाने का प्रयास किया जा सकता है जिसके कारण शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू की जाती है। इस दौरान जनपद की सीमा के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, भाला, बल्लम, धारदार हथियार, हाॅकी, बंेत, लाठी, डण्डा या अन्य किसी भी प्रकार का शस्त्र किसी व्यक्ति या समूह में बिना सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति लिए नहीं चलेगा। यह नियम शारीरिक रूप से अपंग व्यक्ति जिसे सहारे के लिए लाठी की जरूरत पड़ सकती है तथा प्रशासनिक अधिकारी या कर्मचारी जो ड्यूटी पर हो उन उक्त प्रतिबन्ध लागू नहीं होगा। इसके अलावा पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का समूह नहीं बनाया जाएगा, कोई भी व्यक्ति विस्फोटक पदार्थ, पटाखा, आतिशबाजी या अन्य प्रकार का विस्फोटक सामान आदि लेकर सार्वजनिक रूप से नहीं चलेगा। किसी व्यक्ति या व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक रास्ते में कोई अवरोध उत्पन्न नहीं किया जाएगा जिससे यातायात/आवागमन प्रभावित हो। निषेधाज्ञा लागू रहने तक कोई व्यक्ति या राजनैतिक दल किसी भी जनसभा अथा जुलूस का आयोजन बिना सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट /जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के नहीं करेगा। इस दौरान अभद्र भाषा, नारा, जाति धर्म सम्प्रदाय को भड़काने वाले शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाएगा।

Read More »

जनपद से गयीं सांस्कृतिक कार्यक्रम टीमों को झेलना पड़ा दुर्व्यवहार

15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के फाइनलिस्ट मण्डल स्तर पर करने गए थे प्रतिभाग
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। विगत दिवस विकासभवन आॅडिटोरियम हाॅल में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा विभिन्न विधाओं में 15 से 29 आयु वर्ग में विभिन्न विद्यालयों से आयीं टीमों का चयन किया गया था। चयनित टीमों के बच्चों को आज कानपुर मण्डल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करना था परन्तु कार्यक्रम के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति ही गयी। और तो और मण्डल के मात्र 4 जनपदों से ही बच्चों ने प्रतिभाग किया जिनमें कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज तथा इटावा की टीमों ने प्रतिभाग किया था इस पर भी आयोजकों के द्वारा व्यवस्थाओं के नाम पर केवल मजाक बनाया। जनपद से आगे के स्तर पर जाने की उम्मीद लेकर गए बच्चों के हाथ निराशा ही लगी क्योंकि वहाॅं न तो किसी भी प्रकार कोई जोरदार आयोजन ही था और न ही कोई जजमेन्ट देने वाला प्रतिनिधि मण्डल।
ज्ञात हो कि विगत दिवस विकासभवन क आॅडिटोरियम हाॅल में पूरी तैयारियों के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव की देखरेख में आयोजित किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभाग करने वाले बच्चों में नियुक्त जजों की टीम द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में चयन किया गया। चयनित टीमों द्वारा आज मण्डल स्तर पर प्रस्तुति देने हेतु जनपद से टीमों ने कानपुर नगर पहुंचकर प्रतिभाग किया। उनकी उम्मीदों को पूरी तरह से उस समय धक्का लगा जब मण्डल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता अराजकता व अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। जजों की टीम द्वारा भी मुंहदेखे परिणाम दिए गए जो कि पूर्व से ही निर्धारित हो चुके थे। इस तरह के भेदभाव पूर्ण रवैया देख बच्चों की उम्मीदों को गहरा झटका लगा तथा फिर से उनकी तलाश किसी और मंच की हो गयी जो उन्हें आगे ले जा सके।

Read More »

जिलाधिकारी ने 15 गावों के गरीबों को वितरित किए कम्बल

2016-12-22-03-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सर्किट हाउस के प्रांगण में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित 15 गावों के 300 से अधिक आए गरीबों, बृद्धों व बुजुर्ग महिलाओं को जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने कम्बल वितरित किए। उन्होंने कहा कि जनपद के किसी भी बुजुर्ग व जरूरतमंत को सर्दी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने बजट आवंटित कर कम्बल आदि वितरित किए जाने के निर्देश पूर्व में ही दिए थे। इसी क्रम में समस्त तहसीलों के अन्तर्गत आने वाले गांवों के बुजुर्ग, जरूरतमंद व महिलाओं को एसडीएम व तहसीलदार के माध्यम से कम्बल वितरित किए जा रहे हैं। डीएम ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि कोई भी गरीब पात्र व्यक्ति कम्बल पाने से वंचित न रहने पाए। लेखपाल तथा अन्य राजस्व अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का निरन्तर भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि कहाॅं पर किन लोगों को कम्बलों की आवश्यकता है। इसके अलावा आवश्यक जगहों पर अलाव आदि जलाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, तहसीलदार सदर शम्भूशरण सहित सैकड़ों की संख्या में गरीब व बुजुर्ग उपस्थित रहे।

Read More »