Saturday, November 16, 2024
Breaking News

बकाया राशि को लेकर ठेकेदारों ने किया धरना प्रदर्शन

भाजपा महानगर अध्यक्ष ने नगर आयुक्त संग वार्ता कर कराया समाप्त धरना
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निगम कें मुख्यगेट पर विगत दो दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान धरने पर बैठे ठेकेदारों ने कहा जब तक हम लोगो को 50 प्रतिशत बकाया धन नही मिलाता तब तक ये धरना समाप्त नही होगा। बाद में मौके पर पहुंचे भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार ने बातचीत कर बुधवार को भुगतान करने की बात कही तब कहीं जाकर धरना समाप्त हुआ।
बकाया भुगतान को लेकर नगर निगम के पंजीकृत ठेकेदार धरने पर बैठे है। जिनका अभी तक बकाया भुगतान नही किया गया है। धरने के दूसरे दिन ठेकेदार विजय कुमार, मेवाराम, प्रतापसिंह, रामचन्द्र, रामदुलारी, सत्यप्रकाश, राजबहादुर ने बताया कि विगत नौ अप्रैल 2018 को हम लोगो द्वारा भूख हडताल करते हुए धरना प्रदर्शन किया था। उस समय जिलाधिकारी नेहा शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार आदि लोगो ने एक सप्ताह में भुगतान देने का अश्वास देने के बाद धरना समाप्त करा दिया था। लेकिन 12 दिन बीतने पर बकाया राशि नही मिली तो पुनः गुरूवार से धरना शुरू कर दिया गया। आज दूसरे दिन कुछ लोगो की हालत खराब होता देख स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क कर धरने पर बैठे लोगो का डाक्टरी परीक्षण भी कराया गया। इसके बाद सायं नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार, भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, अमित गुप्ता, विकास पालीवाल, दीपक गुप्ता, अंकित तिवारी पहुंचे।

Read More »

सीएमओ ने किया आपातकाल विभाग का निरीक्षण मिली खामियां

मरीजों के बैड पर चादर न दिखने पर नाराज नजर आये
अब हर दिन होगी मरीजों के बैड पर अलग-अलग कलर की चादरें- सीएमओ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेन्टर आपात काल विभाग का मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा औचिक निरीक्षण किया गया। जिसमें आपालकाल विभाग में काफी कमियों के साथ मरीजों के लिए बैड पर चादर न पाकर काफी नाराज नजर आये। आगे से शिकायत न मिलने की कर्मचारियों का हिदायत भी दी गयी।
बताते चले कि जिला अस्पताल में बने सरकारी ट्रामा सेन्टर पर आये दिन लोगो द्वारा शिकायत की जा रही थी। कि वहाॅ किसी प्रकार की कोई सुविधा नही होती है। कभी दबा का अभाव तो साफ-सफाई के साथ मरीजों के बैड पर चादर न मिलने की शिकायत मिल रही थी। शुक्रवार की दोपहर सीएमओ डा0 एस0के 0दीक्षित अपने सहयोगी के साथ औचिक निरीक्षण के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर पहुच गये। जहां आपात काल में बैठे फार्मसिस्ट जगदीश से मैनटेंन रजिस्टर के साथ दबा रख रखाव रजिस्टर का चैक करते हुए मरीजो ंके बैड पर चादरों को न देख चादर की बात की गयी तो फार्मसिस्ट ने बताया कि उनके पास कोई चादर नही है चादरों का रख रखाव सिस्टर के पास रहता है। सिस्टर को बुलाने के बाद आगे से शिकायत न मिलने की हिदायत देने के बाद ट्रामा सेन्टर के समीप गन्दगी को साफ करने के निर्देश दिये। उसके बाद महिला आपातकाल विभाग का भी निरीक्षण किया।

Read More »

प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को बांटी पानी को बोतले

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यायल पेमेश्वर गेट कन्या, टीला बालक में आज राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति द्वारा बच्चो का पानी के लिए बोतल, स्वच्छता मिशन के चलते दो डस्टबिन रखवाये। इस मौके पर लगभग 100 बच्चो को पानी की बोतल वितरित की गयी। नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पेमेश्वर गेट कन्या, प्राथमिक विद्यालय टीला बालक में राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता सचिव डा. दिनेश यादव के द्वारा गर्मी को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूल के बच्चो को पानी की बोतलो का वितरण किया।

Read More »

29 को हजारों कांग्रेसी जायेंगे दिल्ली-हरीशंकर तिवारी

रामलीला मैदान में जन आक्रोश रैली में होंगे शामिल
कहा-पीएम मोदी द्वारा वायदे पूरे न करने पर जनता में आक्रोश
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। देश की मोदी सरकार द्वारा चुनाव के दौरान जनता से किये गये वायदों को पूरा नहीं करने और संविधान को समाप्त करने का कुचक्र रचे जाने से जनता में आक्रोश है और इन्हीं जन भावनाओं के चलते कांग्रेस पार्टी द्वारा 29 अप्रैल 2018 को दिल्ली के रामलीला मैदान में जन आक्रोश रैली आयोजित की गई है। जिसमें जनपद के हजारों कांग्रेसी भाग लेंगे।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने इस्लामियां इंटर काॅलेज में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसभा चुनावों के दौरान प्रत्येक व्यक्ति के खाते में पंद्रह लाख रूपये भेजने, प्रतिवर्ष एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने किसानों को उनकी उपज का डेढ़ गुना मूल्य देने सहित अनेकों वायदे किये गये थे। जो आज तक पूरे नहीं किये गये हैं जिसके चलते आज लोगों में भारी आक्रोश है और वे मोदी के झूठे वायदे के छलावे में आकर भाजपा को वोट देने पर अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं तथा बेसब्री से आने वाले लोकसभा चुनावों का इंतजार कर रहे हैं कि इस संविधान विरोधी, लोकमंत्र की हत्यारी भाजपा सरकार को हटाया जाये। जिलाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि जन आक्रोश रैली की तैयारियों के संबंध में 18 अप्रैल को दिल्ली में एक बैठक आहुत की गई थी। जिसमें एआईसीसी, पीसीसी, फ्रंटल संगठनों, जिला व शहर अध्यक्षों को प्रदेश प्रभारी गुलाम नवी आजाद एवं प्रदेशाध्यक्ष राजबब्बर द्वारा रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के निर्देश दिये गये थे। उन्होंने कहा कि रैली में कांग्रेसियों को दिल्ली ले जाने के संबंध में विगत दिनों कार्यवाहक जिलाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष द्वारा विधानसभावार प्रभारी नियुक्त किये जा चुके हैं जिसमें विधानसभा टूण्डला से स्नेहलता बबली, प्रेमचंद्र शास्त्री, हरिश्चंद्र माहौर, फिरोजाबाद विधानसभा से साजिद वेग, सतीश चंद्र अग्रवाल, सुबूर अली एवं अतुल चतुर्वेदी, शिकोहाबाद विधानसभा से आशीष तिवारी, पीके पाराशर, राजवीर सिंह यादव, सिरसागंज विधानसभा से सतेंद्र यादव, दिनेश चंद्र यादव एवं जसराना विधानसभा से धर्म सिंह यादव एडवोकेट, रामनाथ यादव, हरविलास यादव के द्वारा दो दो बसों से लोगों को रैली में ले जाया जायेगा तथा इसके अलावा समस्त वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी अपने अपने वाहनों से रामलीला मैदान दिल्ली को रवाना होंगे।

Read More »

सासनी में अंबेडकर मेला सोमवार को

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। कस्बा में बाबा साहब अंबेडकर की 127 वीं जंयती के मौके पर भव्य विशाल शोभायात्रा का आयोजन 30 अप्रैल दिन सोमवार की शाम पांच बजे किया जाएगा।
शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए संयोजक रमेश चंद्र दिनेश व महेन्द्र पाल सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि शोभायात्रा मोहल्ला जामुनवाला से शुरू होकर पूरे शहर में भ्रमण करेगी। तथा दोपहर दो बजे दिन में विचार गोष्ठी का अयोजन किया जाएगा।

Read More »

अलीगढ़ रोड नाले से अतिक्रमण हटाने की मांग

हाथरसः जन सामना संवाददाता। अलीगढ़ रोड पर सड़क के दोनों ओर बन रहे नाले पर कुछ होटल संचालकों द्वारा अवैध तरीके से पक्का निर्माण कराकर कब्जा कर लेने पर आज हिन्दू जागरण मंच द्वारा एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल हटवाये जाने की मांग की है।
हिन्दू जागरण मंच द्वारा ज्ञापन में कहा गया है कि अलीगढ़ रोड पर दोनों ओर बने नाले पर कुछ होटल वालों ने पक्के निर्माण कर अवैध कब्जे कर रखे हैं जिसकी वजह से तीन दिन पहले एक सांड धमीजा होटल पर नाले में गिर गया जो बाद में निकालने की कार्यवाही में देरी होने के कारण अन्दर दम घुटने से मर गया। जिसकी वजह से हिन्दू समाज में इन अतिक्रमणों की वजह से भारी रोष व्याप्त है जिसके बावत आज हिन्दू जागरण मंच एक सूत्रीय ज्ञापन देकर अवगत करा रहा है तथा उक्त कब्जों को हटवा कर नालों को साफ करवा दें। अलीगढ़ रोड दोनों ओर नालों पर अतिक्रमण से घिरा है, जहां अवैध रूप से शराब भी पिलाई जाती है और कई दबंग व्यक्ति भी जुड़े हैं, इनको हटवायें।

Read More »

दो हजार उन्नीस में हमारे सिर्फ दो मुद्दे रहेंगे सुशासन और विकासः गृहमन्त्री

⇒गंगा पुल पर गृहमन्त्री का किया गया भव्य स्वागत
कानपुरः जन सामना संवाददाता। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपने पारिवारिक गुरु के आश्रम हरिहर धाम श्याम नगर में गुरु जी से मिलने पहुंचे। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 2019 के आने वाले लोकसभा चुनाव हमारे सिर्फ दो ही मुद्दे होंगे, सुशासन और विकास। उनसे जब पूछ गया कि कैराना में होने वाले लोकसभा उप चुनाव में क्या बीजेपी फूलपुर और गोरखपुर चुनाव में हुई हार का बदला ले लेगे तो उनका जवाब था हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार कैराना उपचुनाव को हम जीतेंगे। वहीं चीन में पीएम नरेन्द्र मोदी की यात्रा पर उन्होंने कहा कि केवल चीन ही नहीं हम अपने हर पड़ोसी देश से सम्बन्ध अच्छे बनाना चाहते हैं।

Read More »

सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों का आलाधिकारियों ने लिया जायजा

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। आगामी 1 मई आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों का जायजा लेने आईजी आलोक कुमार, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम स्थल शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क पहुँचे। आईजी आलोक कुमार ने निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण पाण्डाल में अग्निशमन यन्त्र की व्यवस्था फुल प्रूफ रहे तथा फायर विभाग के अधिकारी पाण्डाल में लगने वाली बिजली के तारों में यह दिखवा लें कि कटिंग वाले तार में टेपिंग अवश्य रहे। उन्होंने कहा कि पूरे कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहे। आने वाले परिजनों के लिए खाने तथा पेयजल व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में रहे। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि मंच में लगभग 50 लोग बैठेंगे। मंच ऐसा बने जिसमें 200 लोगों की क्षमता हो जिसके लिए मंच बनने के बाद 200 लोगों को ट्रायल के तौर पर उस मंच में बैठाया जाये ताकि उसकी मजबूती का पता रहे।

Read More »

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत चलाया यातायात जागरुकता अभियान

कानपुरः जन सामना संवाददाता। सपोर्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में अध्यक्ष ज्योति शुक्ला की अगुवाई में किदवई नगर चौराहे पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरुकता अभियान चलाया गया। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने बताया कि शहर की ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से लाने के लिए दिन प्रतिदिन प्रयास कर रही है। यह शहर हमारा है और हमें भी इस शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से लाने के लिए प्रयास करना चाहिए। जिस के क्रम में आज तीसरी बार सपोर्ट फाउंडेशन जागरुकता अभियान चला रहा है। एडीजी यातायात के निर्देश पर सड़क सुरक्षा सप्ताह उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में मनाया जा रहा है। जिस के क्रम में चैथे दिन किदवई नगर चैराहे पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार रहे। किदवई नगर चैराहे पर बगैर हेलमेट चलाने वाले दो पहिया वाहनों पर स्टिकर लगाकर जागरुक किया गया। स्टिकर पर स्लोगन लिखे थे हेलमेट लगाना जरुरी है ना समझो मजबूरी है। वही दूसरी तरफ बगैर सीट बेल्ट लगाए कार चालकों की कार में स्टिकर लगाया गया। कार चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शहर की आम जनता को यातायात नियमों के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। सामाजिक संस्था सपोर्ट फाउंडेशन की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। ट्रैफिक जागरुकता अभियान में यह संस्था हमेशा सहयोग करती है और सभी पदाधिकारी बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ हिस्सा लेते हैं।
इस मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित ज्योति शुक्ला, प्रवीण कुमार गुप्ता, शशि प्रभा, दीपक, कृष्णा व हर्षित आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

सेन बालिका इण्टर कॉलेज में हुआ योग शिविर का आयोजन

कानपुरः चंदन जायसवाल। सिविल लाइन्स स्थित एसएन सेन बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रधानाचार्या पुष्पा त्रिपाठी की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए पुष्पा त्रिपाठी ने बताया कि 17 यूपी गर्ल्स बटालियन द्वारा योग शिविर चलाया जा रहा है जिसमें कैडेटों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह भी बताया कि योग आसनों और नियमित ध्यान से मस्तिष्क शांत होता है और शरीर संतुलित रहता है। योग करने से मस्तिष्क के दोनों भाग काम करते रहते हैं। जिससे आंतरिक संचार अच्छा होता है। नियमित योग करने से आप में सोचने की क्षमता और सूजनात्मक वाले हिस्सों में संतुलन स्थापित होता है और योग का कोई धर्म नहीं होता है। यह जीने की एक कला है जिसका लक्ष्य स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन बनाये रखना। वहीं कर्नल एच एस सिरोही ने कैडेटों से कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय जीवन पद्धति है जिसमें शरीर मन और आत्मा को एक साथ लाने का प्रयास होता है।

Read More »