कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0, पुलिस आयुक्त बी0 पी0 जोगदण्ड, संयुक्त पुलिस उपयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी द्वारा जनपद कानपुर नगर में प्रस्तावित न्यू टर्मिनल बिल्डिंग के शुभारंभ कार्यक्रम के दृष्टिगत संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में उपस्थित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उन्होंने वहां उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त कार्य युद्ध स्तर पर सुव्यवस्थित तरीके से पूर्ण किया जाए।
25 मई से राज गार्डन में बहेंगी भक्ति की धारा
फिरोजाबाद। श्रीमद्भागवत कथा एवं भक्ति ज्ञान यज्ञ का आयोजन 25 मई से राज गार्डन चंद्रवार गेट पर किया जा रहा है। कथा वाचक साध्वी संगीता कृष्ण प्रिया वृंदावन धाम के द्वारा भक्ति की रस धारा प्रवाह होगी।
समस्त चंद्रवार गेट टीला मौहल्ला समिति द्वारा 25 मई से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन राज गार्डन में किया जा रहा। जिसकी भव्य कलश यात्रा गल्ला मंडी स्थित शिव मंदिर से प्रारम्भ होगी। जिसका शुभारम्भ भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, नगर विधायक मनीष असीजा एवं महापौर कामिनी राठौर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा। कलश यात्रा में 101 महिलाऐं सिर पर मंगल कलश धारण कर चलेंगी। कलश यात्रा अग्रवाल धर्मशाला होते हुए चंद्रवार गेट स्थित राज गार्डन पर पहुंचकर सम्मन्न होगी।
30 मई से 30 जून तक चलेगा महासंपर्क अभियान
फिरोजाबाद। सोमवार को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की संयुक्त अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर हुई।
बैठक में नागेंद्र प्रसाद दुबे गामा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 30 मई को 9 वर्ष पूरे होने पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। इसके लिए एक महीने का महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 30 मई से 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए प्रत्येक नागरिक से संपर्क व संवाद स्थापित किया जाएगा। सांसद डा. चन्द्रसेन जादौन व विधायक मनीष असीजा ने बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त रूप से कहा कि 30 मई को पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के गरीब कल्याण को समर्पित नौ वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। अब मिशन 2024 व महासंपर्क अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जुटना होगा।
राधा बल्लभ अकेडमी ने एक विकेट से जीता मैंच
फिरोजाबाद। जिला वैटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्व. रामलखन गुप्ता एवं स्व. कैलाश अग्रवाल की स्मृति में जिला समर क्रिकेट लीग का आयोजन एस.आर. के कॉलेज के ग्राउण्ड पर किया जा रहा है। सोमवार को समर क्रिक्रेट लींग में राधा बल्लभ अकेडमी टूंडला एवं पीजी बर्नर टीम के मध्य खेला गया।
पीजी बर्नर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में मात्र 95 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राधा बल्लभ अकेडमी की टीम ने नौ विकेट खोकर 96 रन बनाए। इस प्रकार राधा बल्लभ अकेडमी ने एक विकेट से मैंच अपने नाम कर लिया।
जैन आचार्य का सुहागनगरी में हुआ मंगल प्रवेश
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में हजारों गुरु भक्तों के गुरु आचार्य सौभाग्य सागर एवं आचार्य सुरत्न सागर महाराज का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। मार्ग मे आचार्य श्री का भक्तों द्वारा जगह-जगह पाद प्रक्षालन कर आरती उतारी गई।
सोमवार को गुरु आचार्य सौभाग्य सागर एवं आचार्य सुरत्न सागर महाराज प्रातः 5 बजे आईवीं इंटरनेशनल स्कूल से दोनों आचार्यों का बिहार प्रारम्भ हुआ। जहॉ आचार्य श्री भक्तों के साथ पैदल बिहार करते हुए नगर की सीमा मे प्रवेश किया। जहां जैन भक्तों ने रसूलपुर शीतलनाथ जैन मंदिर पर गुरु संघ की अगुवानी की। वहाँ से मंदिर के दर्शन करते हुए अट्टावाला जैन मंदिर, चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर होते हुए बैंड बाजों के साथ महावीर जिनालय पहुंचे। जहॉ आचार्य श्री ने सभी भक्तों को आर्शीवाद प्रदान किया।
मल्लिका और तन्नू ने एनसीसी बी सर्टिफिकेट में पाया अल्फा ग्रेड
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महाविद्यालय के एनसीसी कैडिट्स ने एनसीसी-बी सर्टीफिकेट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। वहीं मल्लिका और तन्नू ने बी सर्टिफिकेट में अल्फा ग्रेड प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। कैडिट्स ने यह सफलता एनसीसी अधिकारी डा. शमा बी के निर्देशन में अर्जित की है। जिसमे शाक्षी मिश्रा का भी विशेष सहयोग रहा। एनसीसी अधिकारी डा. शमा बी ने कैडिट्स की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और आरटीसी कैम्प में कैडिट्स को भेजनें के लिए तैयारी भी सुनिश्चित कर ली हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रेनू वर्मा ने एनसीसी कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Read More »राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित रोजगार मेले में 35 अभ्यर्थी चयनित
जन सामना ब्यूरोः रायबरेली। जिले के गोरा बाजार स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें अग्रवाल एसोसिएट्स फरीदाबाद के प्रतिनिधि देवेश मित्तल के द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 60 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा 35 प्रशिक्षार्थियों का चयन किया गया। चयनितो को प्रतिमाह 10713 रुपये एवं कम्पनी की अन्य सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर सुरेश कुमार दीक्षित कार्यकेशक, हरिश्चंद्र कार्यदेशक, मोहनलाल कार्यदेशक आईटीआई बछरावां, उमा त्रिवेदी, राकेश कुमार अनुदेशक, विजय सिंह आदि ने रोजगार मेले में उपस्थित रहकर सहयोग किया।
Read More »केनारा बैंक का कलेक्शन एजेंट सैकड़ों लोगों के पैसे लेकर फरार
मथुरा। कोसीकला में बठैन गेट चौराहा स्थित कैनरा बैंक का कलेक्शन एजेंट सैकड़ों लोगों के पैसे लेकर चंपत हो गया। एजेंट का अता पता नहीं चलने पर मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को दर्जनों पीड़ितों ग्राहक बैंक शाखा पर पहुंचे और अपने पैसे की मांग करते हुए बैंक के सामने हंगामा काटा। हंगामा कर रहे लोगों का कहना है कि कैनरा बैंक का कलेक्श्न एजेंट लोकमणि निवासी बठैन गेट कोसीकलां शहर के सैकड़ों ग्राहकों के लाखों रुपए बैंक में जमा न कराकर उन्हें लेकर गुम हो गया है। ग्राहकों ने बैंक पर हंगामा काटना शुरू कर दिया है। इस मामले में बैंक द्वारा आरोपित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। लेकिन ग्राहकों ने बैंक से अपना पैसा वापस करने की मांग की थी। पिछले दिनों पूर्व भी हंगामा काटा था। सोमवार को इस मामले में पुनः ग्राहक बैंक पहुंच गए।
Read More »पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रेल कर्मचारियों ने निकाला जुलूस
मथुरा। कोसीकलां में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एनसीआरएमयू सदस्यों ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया। रेल कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। जुलूस शाम के समय नार्थ सेंट्रल रेलवे मैंस यूनियन (एनसीआरएमयू) कार्यालय से शुरू हुआ जो कंट्रोल ऑफिस पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस में शामिल रेल कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। संगठन के शाखा मंत्री दयाशंकर शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग लंबे समय से चली आ रही है लेकिन केंद्र सरकार उनकी मांग पूरी नहीं कर रही है। कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर विरोध प्रदर्शन भी किए गए हैं।
Read More »मथुरा वृन्दावन के सड़क चौड़ीकरण के बीच में आ रही एक सदी पुरानी मजार हटाई
⇒प्रशासन को था विरोध का अंदेशा, करीब पांच घंटे तकपूरी तरह रोका यातायात
मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव । मथुरा वृंदावन मार्ग के चौड़ीकरण के बीच में आ रही एक सदी पुरानी मजार को सोमवार को लोगों के सहयोग से जिला प्रशासन ने हटावा दिया। प्रशासन को मजार हटाए जाने पर विरोध की आशंका थी, जिसके चलते किसी भी संभावित विरोध से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। दोनों और से करीब पांच घंटे तक यातायात को पूरी तरह रोक दिया गया था। यहां तक पैदल निकलने वाले लोगों को भी नहीं गुजरने दिया। हालांकि जिला प्रशासन की आशंका निराधार निकली और किसी तरह से कोई विरोध सामने नहीं आया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर आला अफसर पूरे मामले पर नजर बनाए रहे। मथुरा वृंदावन के लगभग 12 किलोमीटर लंबे मार्ग को फोरलेन किए जाने का कार्य एक वर्ष से लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है।