Saturday, November 16, 2024
Breaking News

हत्यारोपित के ढाबा को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहाया

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। सन् 2019 में सोमू ढाबा पर खाना खाने आए आदित्य सिंह के साथ मारपीट की गई थी। उसके बाद में उसकी हत्या करके शव को दूर सड़क के किनारे फेंक दिया गया था। इस मामले में सोमू ढाबा के मालिक मुख्य आरोपित सुरेश यादव जेल में निरूद्ध है। रविवार को इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित के प्रतिष्ठान पर बुलडोजर चलाया गया । लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर प्रसिद्ध सोमू ढाबा को बुलडोज़र से ज़मीदोज़ कर दिया गया । यह कार्रवाई विकास प्राधिकरण ने नक्शा न पास होने पर की है। मामला मिल एरिया थाना इलाके के रतापुर चौराहे का है। यहां 2019 में सोमू ढाबे पर खाना खाने आये छात्र आदित्य सिंह की हत्या हुई थी। इसमें मुख्य आरोपी सुरेश यादव को बनाया गया जो कि आज भी जेल में बंद हैं। बाद में ढाबे के नक्शे की जांच हुई तो वह पास नहीं था और निर्माण अवैध पाया गया।

Read More »

ओम ग्लास एकादश ने सात विकेट से जीता मैंच

फिरोजाबाद। ओम ग्लास स्टेडियम पर एक्सिस बैंक फिरोजाबाद व ओम व्यास एकादश के मध्य टी-20 टूर्नामेंट खेला गया। टूर्नामेंट में एक्सिस बैंक टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। एक्सिस बैंक की पूरी टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 137 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओम गलास की टीम ने 13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप गुप्ता ने विजेता ट्रॉफी ओम गलास के कप्तान अर्चित मित्तल को प्रदान की।

Read More »

रासलीला में कलाकारों द्वारा ब्रज की होली का किया गया मंचन

कुरारा-हमीरपुर। कस्बा कुरारा में हो रही रुद्र महायज्ञ के समापन अवसर पर रासलीला कलाकारो द्वारा बृज की होली का मंचन किया गया। वही लठ्ठमार होली व राधा कृष्ण की फूलों की होली भी खेली गई। इस अवसर पर दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही। कुरारा कस्बे में प्रतिवर्ष अगहन माह की पंचमी से रुद्र महायज्ञ व मेले का आयोजन किया जाता है। इसमें एक सप्ताह तक श्रीमद भागवत कथा पुराण व रासलीला कार्यक्रम सम्पन्न होते हैं। इस कार्यक्रम में कस्बा सहित आसपास क्षेत्र के गांवो से लोग आते हैं। वही मेला लगभग दो सप्ताह तक चलता रहता है। जिसमे गृहस्थी उपयोग के सामान की बिक्री अधिकहोती है। तथा झूला सर्कस आदि में महिलाओं व बच्चों की भीड़ लगी रही। समापन अवसर पर ब्रज की होली कार्यक्रम का आयोजन मथुरा बृन्दावन से पधारे रास लीला कलाकारों द्वारा फूलों की होली कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। राधाकृष्ण व गोपियों द्वारा पहले लठ्ठ मार होली खेली गई।

Read More »

शिक्षा सर्वाेपरि है जिससे मनुष्य स्वाभिलम्बी बनता हैः सौम्या पांडेय

कानपुर देहात। कस्बा सिकंदरा के मदरसा निजामिया पब्लिक हाई स्कूल में आयोजित अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नौनिहालों ने सांस्कृतिक गान से सभी का दिल मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने स्कूल के छात्र और छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सर्वाेपरि है जिससे इंसान शिक्षित होता है। ’’बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ’’ विषय पर बोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने बताया कि आज की नारी शिक्षित होकर जनपद के साथ साथ देश का भी नाम रोशन कर रही है। महिलाएं स्वयं सहायता समूह संचालित करके घर परिवार के साथ साथ जनपद का भी नाम रोशन कर रही है। बेटी अगर घर में जन्म लें तो भेदभावपूर्ण व्यवहार ना करके बेटी को शिक्षित बनाओं यही आगे चलकर डीएम, एसपी, मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति आदि बनेंगी।

Read More »

व्यापार मंडल अध्यक्ष ने अधिशाषी अधिकारी को शिकायती पत्र देकर समस्या के समाधान की मांग

सुमेरपुर-हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के ऐतिहासिक हरचंदन तालाब का पानी नागनाथ लीला के लिए बने पिलर को नए ढंग से बनाने के नाम पर खाली कर देने से तालाब में रह रही आधा सैकड़ा से ज्यादा बतखों का जीवन खतरे में पड़ गया है। करीब दो दर्जन बतखों को आवारा कुत्ते अपना निवाला बना चुके हैं। हरचंदन तालाब के आसपास रहने वाले धीरज पांडे, नरेश, लाल बहादुर, रज्जन प्रसाद, विकास, दिनेश सोनकर, सनी आदि ने व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू को दिए गए शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि तालाब के मध्य बने पिलर को चौड़ा करने का टेंडर करीब एक वर्ष पूर्व किया गया था। ठेकेदार कार्य कराने के नाम पर तालाब का पानी खाली कराकर गायब है। तालाब में पानी की कमी के करण बतखें के तालाब की भीट (पार) में बैठने को मजबूर है।

Read More »

युवा जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नए पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

महराजगंज, रायबरेली। युवा जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री व जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद राजधानी से आए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नवागंतुक पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। ब्लॉक सभागार में युवा जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री व जिलाध्यक्ष पद की नियुक्ति के बाद शपथ दिलाई गई। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आयुष सिंह व राष्ट्रीय योजना अध्यक्ष कुनाल ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री व जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने प्रदेश महामंत्री अजीत सिंह व जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश (रज्जन) को गोपनीयता की शपथ दिलाई। अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष आयुष सिंह ने कहा कि कहने के लिए तो सभी पार्टियां युवाओं के भविष्य के बारे में बात करती है, परंतु इन युवाओं को केवल अपने फायदे व पीछे घुमाने के अलावा उनके भविष्य को बनाने के बारे में नहीं सोचती, अब युवा जागरण मंच संगठन जो कि प्रदेश में युवाओं के लिए बनी है और अब युवाओं को किसी के पीछे घूमने की जरूरत नही है।

Read More »

बाल्मीकि समाज नगर विधायक का करेंगा सम्मान

फिरोजाबाद। बाल्मीकि समाज द्वारा 25 दिसम्बर को नगर विधायक मनीष असीजा के सम्मान में एक कार्यक्रम मायापुरी टापा कला बाल्मीकि बस्ती में रखा गया है।
कार्यक्रम संयोजक सुभाष चंद्र बाल्मीकि, राजू बाल्मीकि ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के नगर विधायक मनीष असीजा का बाल्मीकि समाज द्वारा सम्मान किया जायेगा। वह हमेशा हर वर्ग के लोगों के साथ सदा खड़े रहते है। साथ ही बताया कि नगर विधायक को विधानसभा का सभापति मनोनीत किया गया। जिसको लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Read More »

जैन समाज के महिला-पुरूष व युवाओं ने निकाला जुलूस, हाईवे किया जाम

फिरोजाबाद। रविवार को 108 आचार्य सुरत्न सागर महाराज के सानिध्य में भारतीय जैन मंच परिवार के तत्वाधान में सकल जैन समाज द्वारा केंद्र सरकार व झारखंड सरकार द्वारा घोषित तीर्थक्षेत्र सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र की घोषणा को रद्द करने तथा पवित्र जैन तीर्थक्षेत्र सम्मेद शिखर को जैन तीर्थ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर अट्टावाले मंदिर से एक जुलूस निकाला गया। जुलूस जैसे ही सुभाष तिराहे जैन मंदिर पहुंचा। वैसे ही जैन समाज के लोगों ने नारेबाजी करते हुए अचानक हाईवे पर आ गये और हाईवे जाम कर दिया। सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र की घोषणा को रद्द करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय, प्रधानमंत्री व झारखंड सरकार के नाम नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी को सौंपा गया।

Read More »

तेज हो रहा पठान फिल्म का विरोध, बहिष्कार का ऐलान

⇒होलीगेट पर किया फिल्म के नायक का पुतला दहन
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। पठान फिल्म का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हिन्दूवादी संगठनों ने होलीगेट पर फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया। फिल्म के अभिनेता का पुतला दहन किया और फिल्म को किसी भी थियेटर में नहीं चलने देने की बात कही। हिन्दूवादी नेता अश्विनी शर्मा ने कहा कि हमने पठान फिल्म का विरोध किया है। हम विरोध इसलिए कर रहे हैं कि फिल्म में भगवा रंग को बेशर्म रंग कहा है। बिकनी का रंग जिस तरह से चुना गया है इसका हम विरोध करते हैं। देशभर में हमारा संगठन इस मूवी को नहीं चलने देगा। हम सड़क से लेकर थियेटर तक विरोध जारी रखेंगे। हिन्दू महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि पठान फिल्म में भगवा रंग का अपमान हुआ है। फिल्म की अभिनेत्री ने भगवा रंग की बिकनी पहन कर अश्लील नृत्य किया है। यह बहुत ही चिंता का विषय है हिन्दू महासभा इसका पुरजोर विरोध करती है।

Read More »

पत्नी के हत्यारोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

⇒थाना बलदेव पुलिस ने सादाबाद रोड से दबोचा
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर निर्मम तरीके से पत्नी की हत्या करने वाले अभियुक्त पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक थाना बल्देव संजय कुमार त्यागी ने बताया कि घटना के संबंध में थाना बलदेव पर धारा 302, 324 आईपीसी के नामित अभियुक्त जंगलिया पुत्र रामजीलाल निवासी अवैरनी थाना बलदेव को कस्बा बलदेव से सादाबाद जाने वाले रोड पर ईटो की फैक्टरी के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त जंगलिया पुत्र रामजीलाल निवासी अवैरनी थाना बलदेव की पत्नी निहाल देवी कई वर्षों से उसकी मर्जी के बगैर अपने बच्चे बलवीर, आकाश के साथ हाथरस में ही रहती थी। जंगलिया ने उसे अपने पास ग्राम अवैरनी बुलाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह कहती थी कि मैं तो हाथरस में ही रहूंगी। दो तीन दिन पहले वह अपने छोटे पुत्र आकाश को साथ लेकर जंगलिया के घर गांव अवैरनी आकर रहने लगी थी। जंगलिया द्वारा अपनी पत्नी से कहा गया कि जब तुम हाथरस से मेरे बुलाने पर नहीं आयी तो अब क्यों आयी हो। वह अवैरनी में स्थित घर में रहने की जिद करने लगी।

Read More »