Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

दीपावली मेले में महिलाओं ने की खरीदारी

फिरोजाबाद। मंगलवार को रिद्धि सिद्धि द ग्रैंड एग्जिबिशन द्वारा फिरोजाबाद क्लब में लगाए गए दीपावली और करवा चौथ मेले में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की।
मुख्य अतिथि मेयर कामिनी राठौर और अनुपम शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद मेयर ने विभिन्न स्टालों की अवलोकन कर दुकानदारों से सामान के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर लखनऊ, आगरा, दिल्ली, मथुरा, हाथरस से आए दुकानदारों ने स्टाल लगाई। पीजीबाइजी आगरा के फुटवियर, दिल्ली की अंकित के हैंड बैग सहित सोना-चांदी ज्वैलर्स ने प्रदर्शनी को और भव्य बना दिया। महिलाओं ने रात आठ बजे तक अपने खरीदारी की।

Read More »

अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा ने मनाया स्थापना दिवस

फिरोजाबाद। मंगलवार को माथुर वैश्य युवा संगठन द्वारा अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने ओमप्रकाश गुप्ता और प्रमोद कुमार गुप्ता की विभूति सम्मान से सम्मानित किया। सुबह 11 बजे संगठन अध्यक्ष पंकज गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने सुभाष तिराहा पर स्थित माथुर वैश्य स्तंभ पर माल्यार्पण किया। इसके बाद समाज के बुजुर्ग ओमप्रकाश गुप्ता, प्रमोद कुमार गुप्ता को समाज की विभूति सम्मान और पंकज गुप्ता को गौरव रतन सम्मान से सम्मानित किया। इस दौरान सत्यवीर गुप्ता ने कहा कि लाला गणेश लाल ने 136 वर्ष पूर्व अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा की नींव रखी गई थी, जो आज वटवृक्ष का रूप धारण कर चुकी है।

Read More »

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया शस्त्र व शास्त्र पूजन

जयपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान प्रदेश इकाई द्वारा विजय दशमी पर्व पर धार्मिक विधि विधान से शस्त्र एवं शास्त्र पूजन किया गया। पंडित जी ने उम्मेद सिंह शेखावत राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी तथा डॉ शक्ति सिंह राजावत प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा पूर्ण धार्मिक तरीके से पूजन करवाया गया। इस अवसर पर सभी उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा महाराव शेखा को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए गए । अजय चौहान महामंत्री ने बताया कि इस अवसर पर लाखन सिंह राजावत , मानसिंह राठौड़, समंदर सिंह तंवर, शिवसिंह भुरटिया, उदय सिंह कल्याणवत, बजरंग सिंह शेखावत एवं शत्रुंजय सिंह आदि प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

शरद पूर्णिमा पर भक्तों को दर्शन नहीं देंगे ठाकुर बांके बिहारी

मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव )। शरद पूर्णिमा की धवल चांदनी में ठाकुर श्री बांकेबिहारी के साल में एक बार होने वाले दिव्य दर्शन इस बार भक्तो को सुलभ नहीं हो सकेंगे। जन जन के आराध्य की इस अद्भुत छवि को निहारने पर चंद्र ग्रहण की छाया पड़ रही है। भक्तो को अपने लाड़ले के दर्शन शरद पूर्णिमा की दोपहर तक ही हो पायेंगे। संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास जी के लाड़ले ठाकुर श्री बांकेबिहारी लाल शरद पूर्णिमा पर्व पर साल में केवल एक बार रेशम जरी युक्त श्वेत वस्त्रों के साथ मोर मुकुट, कटि काछिनी और रजत निर्मित पायल के साथ अधरों पर बांसुरी धारण करते हैं। खास बात यह है, कि सांयकाल जब पूर्णिमा के पूर्ण चंद्र की कलाएं विस्तार लेती हैं। तब उसकी रोशनी सीधे मंदिर के जगमोहन और गर्भगृह में श्रीबांके बिहारीलाल की इस दिव्य छटा का स्पर्श करती है। जिसकी एक झलक पाने के लिए असंख्य श्रद्धालु लालायित रहते हैं। लेकिन इस बार पूर्णिमा तिथि पर खगास चंद्रग्रहण दृस्तव्य होने के कारण सूतक काल होने से मंदिर के पट मध्यान्ह साढ़े तीन बजे शयन आरती के उपरांत बंद कर दिए जायेंगे।

Read More »

दूषित पानी की समस्या पर तिलक नगर वासियों ने फूंका नगर निगम का पुतला

फिरोजाबाद। मंगलवार को दशहरा के पर्व पर दूषित पानी से परेशान तिलक नगर वासियों ने नगर निगम का पुतला फूंक दिया। उनका कहना था कि नगर निगम के अधिकारी एक वर्ष में दूषित पानी की समस्या दूर नहीं कर पाए। इस दौरान नगर निगम अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी की गई।
वार्ड 26 तिलक नगर में पिछले कई महीनों से लोग दूषित पानी की समस्या से परेशान हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का स्थाई निदान नहीं हो सका है। क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर जलकल विभाग के अधिकारियों ने कोटला रोड से नगला बरी चौराहे तक सर्विस रोड का निरीक्षण कर समस्या निदान की योजना भी बनाई, लेकिन अब तक कार्य शुरू नहीं हो सका। क्षेत्रीय निवासी अजय शर्मा के नेतृत्व में जनता ने एकत्रित होकर कोटला रोड पर नगर निगम को रावण बताते हुए उसका पुतला दहन किया।

Read More »

सबसे बड़ी दफा, रफा-दफा

सिकंदराराऊ, हाथरस। मेला जल विहार हसायन के अंतर्गत नगर पंचायत के तत्वावधान में हनुमान बगीची में एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हिंदी प्रोत्साहन समिति के सहयोग से संपन्न हुआ । कवियों ने अपनी उत्तम रचनाओं से श्रोताओं को सुबह 3रू00 बजे तक बांधे रखा। इसकी अध्यक्षता मेला अध्यक्ष सेठ ओम प्रकाश यादव ने की तथा हास्य विनोद मय संचालन सुप्रसिद्ध कवि देवेन्द्र दीक्षित शूल व स्थानीय कवि व अध्यापक जगदीश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ ओम प्रकाश यादव ,बृजेशानंद स्वामी, वरिष्ठ कवि सुरेश चौहान नीरव व हिंदी प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित शूल व सभासदों के साथ मेलाध्यक्ष ने फीता काट कर किया।
कवयित्री रुबिया खान की सरस्वती वंदना के बाद शिकोहाबाद से पधारे हास्य के कवि अनिल बेधड़क द्वारा खूब हंसाया गया । उनकी पत्नी वंदना को बहुत सराहा गया।
तत्पश्चात एटा से पधारी कवयित्री कुमारी अलका अद्भुत ने पढ़ा-
लहू का एक कतरा भी है जब तक शेष इस तन में, वतन के वास्ते जीना वतन के वास्ते मरना।
वहीं शिवम आजाद ने पढ़ा- तुम्हारे वतन में लहू बह रहा है हमारे लहू में वतन बह रहा है।
अलीगढ़ के शायर जाहिद खान राहत ने पढ़ा
तेज छुरियों की धार करता है, फिर वो पीछे से वार करता है ।

Read More »

दुर्गा महानवमी का पावन पर्व उत्साह के साथ मनाया

सिकंदराराऊ, हाथरस। तहसील क्षेत्र में दुर्गा महानवमी का पावन पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। देवी मंदिरों में आज भक्तों की बहुत ही भीड़ देखते बन रही थी। प्रातः भोर बेला से ही मंगला आरती दर्शन पर महिलाओं की आस्था श्रद्धा माता रानी के श्री चरणों से असीम प्रेम देखते बन रहा था। नगर की विख्यात सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर ,चामुंडा माता मंदिर ,गौरी शंकर हिंदू इंटर कॉलेज स्थित महा भद्रकाली मंदिर ,पीपल वाली माता मंदिर ,संतोषी माता मंदिर पर माता रानी के भक्त जनों का जन सैलाब सुबह से ही माता रानी के दर्शन पूजा अर्चना जलाभिषेक के लिए अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। यह सिलसिला दोपहर तक चला । संध्याकाल मंदिरों में रंग बिरंगी स्वचालित विद्युत सजावट एवं माता रानी के दिव्य शृंगार दर्शन व कहीं हवन कहीं माता रानी की चौकी तो कहीं महिलाओं की टोलियों द्वारा माता रानी के भजनों का गुणगान किया जा रहा था सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर पर धार्मिक आयोजन की त्रिवेणी बहती रही । पुजारी जगदीश कश्यप द्वारा माता रानी का जलाभिषेक, विशेष पूजा अर्चना एवं मां ब्रजेश्वरी एवं मां भद्रकाली का बहुत ही सुंदर अलौकिक दिव्य श्रृंगार दर्शन किया गया।
आचार्य पंडित सुभाष दीक्षित जी के पावन सानिध्य में महेश शर्मा , धर्मेंद्र शर्मा, बीरो लाला ,चेतन शर्मा, विश्वजीत वर्मा द्वारा क्षेत्र की खुशहाली, उन्नति, तरक्की, धर्म की एक बार पुनः विश्व पर पताका फहराने की कामना के साथ यज्ञ वेदी में आहुतियां देकर यज्ञ नारायण भगवान एवं मां भगवती से विशेष विशेष प्रार्थना कामना की गई तो वहीं मंदिर कमेटी के राजेश शर्मा, अमित शर्मा, राजू यादव, राकेश यादव, विष्णु ,श्याम प्रेमी ,बृजमोहन वर्मा, बॉबी वर्मा ,सुनील गुप्ता द्वारा महाप्रसादी में चना हलवा, खीर पूरी सभी भक्तजनों को वितरित किया गया।

Read More »

विन्ध्य कारीडोर से सम्बन्धित विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश

लखनऊ /मिर्जापुर। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अष्टभुजा निरीक्षण गृह के सभागार में विन्ध्य कारीडोर से सम्बन्धित कार्यदायी विभागों व एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने विन्ध्य कारीडोर के कार्य में तेजी लाते हुये समय से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कारीडोर के अगले फेज के निर्माण का डिजाइन आदि इस तरह से तैयार किया जाय कि विन्ध्याचल में आने वाले श्रद्धालुगण सुगमता से मंदिर व गंगा दर्शन तथा गंगा स्नान कर सकें, साथ ही दुकानदारो को भी कोई असुविधा न होे।
उन्होंने कहा कि विन्ध्य कारीडोर के निर्माण से जहां दर्शनार्थियो की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं स्थानीय लोगों को अनेक रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। पक्के घाट मार्ग पर अच्छी वैराइटी के पौधे लगाएं जाएं। परकोटा में पत्थर लगाने के बाद उसकी फिनिशिंग भी की जाये। विन्ध्य कारीडोर में हमेशा साफ सफाई व्यवस्थित ढंग से होती रहे इसके लिये भी कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाय।
इसके पूर्व, मुख्य सचिव ने परिक्रमा पथ, पक्का घाट मार्ग का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा शास्त्री पुल रोड से होते हुये दीवान घाट तक प्रस्तावित विन्ध्य गंगा परिपथ मार्ग/सड़क के बारे में भी जिलाधिकारी से जानकारी ली।
इससे पहले, मुख्य सचिव ने पूर्वान्ह में मां विन्ध्यवासिनी देवी के मन्दिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया तथा विधि विधान के साथ हवन भी किया गया।

Read More »

रामलीला में दिखा महमोहक प्रस्तुतियों का मंचन

कानपुर नगर। शास्त्री नगर छोटा सेंटर पार्क में श्री रामलीला समिति के द्वारा 69 वाँ रामलीला का आयोजन बहुत ही भव्यता के साथ किया जा रहा हैं। रामलीला का उद्घाटन संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। समिति के अध्यक्ष सर्वेश शुक्ला (बम बम) एड.ने कहा कि इतना बड़ा कार्यक्रम का आयोजन होना एकजुटता का प्रतीक है। हम सभी लोगों को मिलजुलकर त्यौहार मनाना चाहिए। रामलीला में राम जन्म, ताड़का वध, अहिल्या उद्वार, जनक विलाप श्री राम विवाह, राम कलेवा, सीता हरण, रावण जटायु युद्ध, हनुमान मिलन जैसी कई मनमोहक प्रस्तुतियां कलाकारों का द्वारा प्रस्तुत की गईं। वही अध्यक्ष ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी रामलीला को देखने सैकड़ो लोगों की उपस्थिति मौजूद रहती है और तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा शास्त्री नगर छोटा सेंटर पार्क मंत्रमुग्ध हो जाता है। कुम्भकर्ण के पुतला दहन के बाद भव्य आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया। कहां कि पूरे शहर में ऐसी आतिशबाजी कही नही देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि रामलीला के दौरान कोई भी अराजकता फैलता है तो इसकी शिकायत हमारे किसी भी पदाधिकारी से कर सकते हैं। जहाँ कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन मौजूद रहता है।

Read More »

तहसील से जुड़कर किसान की आवाज बनेगा एनसीईएल : अमित शाह

नयी दिल्ली: कविता पंत। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नेशनल कोऑपरेटिव फॉर एक्सपोर्ट लिमिटेड (एनसीईएल) के लोगो, वेबसाइट और ब्रोशर आज लॉन्च किये और कहा कि अब तक एनसीएल के पास 7,000 करोड़ रूपए के ऑर्डर आ चुके हैं और 15,000 करोड़ रूपए के ऑर्डर पर बातचीत चल रही है।
श्री शाह ने कहा कि अब तक लगभग 1500 कोऑपरेटिव एनसीएल के सदस्य बन चुके हैं और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हर तहसील इसके साथ जुड़ कर किसानों की आवाज़ बने।
सहकारिता मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में इफको, कृभको और अमूल की तरह राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड भी एक बहुत बड़ा और सफल सहकारी आंदोलन साबित होगा। केंद्रीय मंत्री ने एनसीईएल के सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र भी वितरित किए हैं। इस मौके पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित थे।
एनसीईएल द्वारा आयोजित सहकारी निर्यात पर राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि एनसीईएल का गठन सहकारी समितियों को निर्यात अवसरों की सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है।
उन्होंने कहा, हमारे देश में बहुत सारे किसान अब जैविक खेती की ओर रुख कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं, और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि 12 लाख से अधिक किसान पहले ही पंजीकृत हो चुके हैं।
श्री शाह ने कहा कि एनसीईएल यह सुनिश्चित करेगा कि निर्यात लाभ सदस्य किसानों तक पहुंचे। साथ ही निर्यात लाभ का लगभग 50 प्रतिशत एमएसपी के ऊपर उनके साथ साझा किया जाएगा।

Read More »