कानपुर नगर। शास्त्री नगर छोटा सेंटर पार्क में श्री रामलीला समिति के द्वारा 69 वाँ रामलीला का आयोजन बहुत ही भव्यता के साथ किया जा रहा हैं। रामलीला का उद्घाटन संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। समिति के अध्यक्ष सर्वेश शुक्ला (बम बम) एड.ने कहा कि इतना बड़ा कार्यक्रम का आयोजन होना एकजुटता का प्रतीक है। हम सभी लोगों को मिलजुलकर त्यौहार मनाना चाहिए। रामलीला में राम जन्म, ताड़का वध, अहिल्या उद्वार, जनक विलाप श्री राम विवाह, राम कलेवा, सीता हरण, रावण जटायु युद्ध, हनुमान मिलन जैसी कई मनमोहक प्रस्तुतियां कलाकारों का द्वारा प्रस्तुत की गईं। वही अध्यक्ष ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी रामलीला को देखने सैकड़ो लोगों की उपस्थिति मौजूद रहती है और तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा शास्त्री नगर छोटा सेंटर पार्क मंत्रमुग्ध हो जाता है। कुम्भकर्ण के पुतला दहन के बाद भव्य आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया। कहां कि पूरे शहर में ऐसी आतिशबाजी कही नही देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि रामलीला के दौरान कोई भी अराजकता फैलता है तो इसकी शिकायत हमारे किसी भी पदाधिकारी से कर सकते हैं। जहाँ कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन मौजूद रहता है।इस अवसर पर अध्यक्ष सर्वेश शुक्ला (बम-बम), महामंत्री राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील मिश्र, सहकोषाध्यक्ष संजय पांडेय, स्वागताध्यक्ष आर.पी.गिरी, मेला व्यवस्थापक अमित सेंगर, महिला अध्यक्ष सुप्रिया शुक्ला, महामंत्री सरला सिंह, कोषाध्यक्ष पूनम मिश्रा, सह कोषाध्यक्ष रेनू पांडेय आदि मौजूद रहे।