फिरोजाबादःजन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद मेंपुरानी रंजिश के चलते बुधवार दोपहर चार बजे के करीब हुए बवाल, पथराव और फायरिंग मामले के बाद रुकनपुरा में गुरुवार को भी तनावपूर्ण शांति रही। घायल युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर मोहल्ले में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।
गूंगा उर्फ शकील पुत्र मुन्ना की मां की मौत के बाद उसके घर दावत चल रही थी। इसी दौरान उधर से विरोधी पक्ष का रहीश पुत्र जमील निकला तो कहा सुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष में जमकर पथराव और बोतलें फिंकना शुरू हो गया। जिससे गूंगा शकील के घर आए रिश्तेदारों में भी भगदड़ मच गयी। इस दौरान गूंगा पक्ष ने रहीश पुत्र जमील को पकड़ लिया और उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जब इसकी जानकारी जमील के पक्ष को हुई तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते मोहल्ले की दुकानें बंद हो गईं। पूरे जिले का फोर्स और केंद्रीय पैरामिल्ट्री फोर्स भी पहुंच गया। पुलिस ने भीड़ को बल प्रयोग करते हुए खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन को हिरासत में भी ले लिया था। देर रात शकील पुत्र बाबुद्दीन ने शकील उर्फ गंगू, रहीश, अनीष पुत्र मुन्ना और फरहान पुत्र रहीश निवासी रुकनपुरा के खिलाफ एक राय होकर उसके भतीजे को रहीश को पकड़ कर जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया। जिससे उसकी हालत गंभीर है और उसका उपचार आगरा में चल रहा है। पुलिस ने शकील की तहरीर पर जान लेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। घटना के बाद से गूंगा उर्फ शकील का परिवार फरार हो गया है। उधर आगरा में रहीश पुत्र जमील की हालत नाजुक होने से मोहल्ले में तनाव बना हुआ है। एहतियात के तौर पर पूरे दिन भारी फोर्स तैनात रहा। फिलहाल मोहल्ले में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।