इटावाः जन सामना ब्यूरो। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन -2017 की मतगणना स्थल राजकीय इण्टर कालेज का जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बैरीकेडिंग ऊंची कराये जाने, पेयजल जल समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु पानी के टैंकर लगवाये जाने, ट्वायलेट रखवाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना कार्य निर्धारित समय प्रातः 8.00 बजे प्रत्येक दशा में प्रारभ्भ किया जाना है इस हेतु सभी व्यवस्थाये अभी से सुनिश्चित की जाये। मतगणना स्थल पर पानी की बोतल,मोबाइल, बीड़ी, सिगरेट, आदि सामान ले जाने की अनुमति नहीं हैं। सभी मतगणना कार्मिक समय से मतगणना स्थल पर पहुंचकर गणना का कार्य शुरू करें।