Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

चोरो ने दो स्थानों पर चटकाये ताले

एका बाजार से इलैक्टोनिक की दुकान से लाखों की चोरी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जनपद के थाना एका क्षेत्र सदर बाजार में एक इलैक्टोनिक्स की दुकान से रात्रि में ताला चटका कर लाखों रूपये का सामान चोरी कर ले गये। दुकान स्वामी ने थाने में चोरो के खिलाफ तहरीर दी।
थाना एका क्षेत्र निवासी राहुल पुत्र बन्टू के भाई दिनेश सविता पुत्र शंकरलाल सविता की सदर बाजार में इलैक्ट्रोनिक्स के आइटमों की दुकान है। दुकान स्वामी रात्रि में दुकान को रोजना की तरह ताला लगाकर अपने घर गया हुआ था। आज सुबह दुकान खोलने पर पता चला कि पीछे से सीडियों पर लगे तला खुला पडा हुआ है। दुकान के अन्दर सामान बिखरा हुआ देख उसके पैरो तले जमीन खिसक गयी। दुकान स्वामी ने बताया कि सीडियों के रास्ते ताले को तोडने के बाद अज्ञात चोरा दुकान में प्रवेश कर गये।

Read More »

डीएम ने प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बैठक करते हुए बैंक अधिकारियो से कहा कि वे किसानों की समस्याओं को गंभीरता को समझें। भारत सरकार ने किसानों के कल्याण से जुडे़ महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए हैं जिनको किसान भाईयों को भली भांति बतायें। उन्होंने बताया कि प्रधानमन्त्री द्वारा छोटा प्रीमियम बड़ा बीमा, प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना आदि सहित कई अन्य योजनाएं किसानों के लिए मददगार है जिसे किसानों को बताया जाये। इनसे किसानों की उपज व फसल को पूरा संरक्षण मिलेगा। इस योजना से जुड़ना बहुत ही आसान है। सभी बैंक मैनेजर भारत सरकार के पोर्टल में 31 दिसम्बर तक प्रीमियम आदि काटने की कार्यवाही कर किसानों के खाते में 31 दिसम्बर तक अपलोड कर दे। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि कृषकों को कृषि विकास के लिए किसानो को कृषि के क्षेत्र मे नित प्रतिदिन हो रही नवीनतम तकनीकी कृषि उपज बढ़ाने के तरीके उत्तम किस्म के बीज व खाद आदि की जानकारी देने के साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि लाभ परक कार्यक्रमों की जानकारी दे।

Read More »

डीएम की स्वच्छ छवि पर बट्टा लगा रहा है जेई!

रायबरेली विकास अपने अनोखी कार्यप्रणाली के लिए चर्चा का विषय बना
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। शासनादेश पर भी भारी पड़ रहा है रायबरेली विकास प्राधिकरण में तैनात अवर अभियंता सुनील कुमार त्यागी। जी हां चौकिये नहीं दस्तावेज कुछ यही बयां कर रहे हैं। अवर अभियंताओं की मनमानी के क्रम में मिल रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए और भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार के मजबूत इरादों को भापते हुए आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग 5 के संयुक्त सचिव द्वारा दिनांक 31 अगस्त 2017 को पत्र संख्या 2239/8-5-2017 को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर उपाध्यक्ष समस्त विकास प्राधिकरण उत्तर प्रदेश एवं अध्यक्ष समस्त विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण उत्तर प्रदेश को भेजा गया। लेकिन रायबरेली विकास प्राधिकरण ने इस आदेश को दरकिनार करते हुए एक अवर अभियंता पर विशेष कृपा की और उसे जोन 4ए में तैनात रखा है।

Read More »

ईवीएम व वीवीपैट व सामान्य प्रशिक्षण को भली भांति आत्मसात करें माइक्रोआब्जर्वर: राकेश

कानपुर देहात,जन सामना ब्यूरो। 207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए के लिए हिन्दी भवन अकबरपुर में प्रेक्षक एएन करनजकार व जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने माइक्रो आॅब्जर्वर को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि माइक्रो आॅब्जर्वर किसी भी मतदान की महत्वपूर्ण कड़ी है, उसको पूरे मतदान को देखना होता है। इसके अलावा पल-पल की सूचनाएं भी मुहैया करानी होती है। उन्होंने कहा कि उप निर्वाचन में ईवीएम के साथ ही वीवीपैट का प्रयोग हो रहा है जिसका प्रशिक्षण भली भांति ले ले। निर्वाचन में किसी भी प्रकार की परेशानी को अपने स्तर से निबटाकर चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में मदद करना भी उनका प्रमुख कार्य है। माइक्रो आॅब्जर्वर को आर ओ द्वारा अपना पास अवश्यक ले लें तथा निर्वाचन सम्बन्धी कार्य में उसको मतदान से पहले, मतदान के बाद क्या-क्या करना है उसको भली-भांति जान लें तथा मतदान सम्बन्धी कार्य माइक्रो आॅब्जर्वर पूरी लगन व सहयोग की भावना से करें। माइक्रो आॅब्जर्वर पोलिंग एजेन्ट की उपस्थिति निर्वाचन आयोग के निर्देशों के साथ तथा पोलिंग स्टेशन की वीडियोग्राफी मतदान की गोपनीयता आदि पर विशेष ध्यान देंगे।

Read More »

विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार संरक्षण पर जोर देते हुए लोगों को जागरूक और सजग होने की अपील की गई।
बागला डिग्री कालेज में जनपदीय जनमंच के बैनर तले एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स के साथ मानवाधिकार संस्कृति उन्नयन कार्यशाला का आयोजन किया गया। वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, बच्चों तथा जनपद के सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण का संकल्प लेते हुए लोक कल्याणकारी मानवाधिकार संबंधी मुद्दों पर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने पर जोर दिया।
प्राचार्य राजकमल दीक्षित, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, विशिष्ट अतिथि सांसद राजेश दिवाकर की पत्नी श्वेता दिवाकर ने विस्तार से मानवाधिकार संरक्षण के मुद्दों पर प्रकाश डाला और युवा चिकित्सक डा. सौरभ महेश गुप्ता का स्वागत किया गया। संसद तक समर्पित भाव से मानवाधिकार उन्नयन के लिए आवाज बुलंद करने की बात कही। कार्यशाला में अमृत सिंह पौनियां, मनोज द्विवेदी, बाला शर्मा, विद्यासागर विकल, गोपाल चतुर्वेदी, अनिल वाष्र्णेय, डा.बीडी गुप्ता, डा. सुरेश यादव, जेपी तिवारी, राजकुमार पचैरी, मुकेश पौरुष, नरेंद्र पचैरी, लोकेंद्र सिंह, डा.एसके शर्मा ने विचार व्यक्त किए। कवि श्याम बाबू चिंतन, चाचा हाथरसी, वासुदेव उपाध्याय, गाफिल स्वामी, देवेश आशू, रामजीलाल शर्मा शिक्षक, मंगल पांडेय, बालकवि महेंद्र, सुरेश चंद्र, बाबा देवी सिंह निडर, विष्णु वाष्र्णेय ने काव्य पाठ किया।

Read More »

मानव एकता एसोसिएशन ने आयोजित किया सामूहिक विवाह समारोह

कानपुरः प्रियंका तिवारी। बिठूर क्षेत्र के सुधान्शु जी महाराज के आश्रम में विश्व मानव अधिकार दिवस पर मानव एकता एसोसिएशन की ओर से 31 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। सभी जोड़ों को गणमान्य व्यक्तियों ने आशीर्वाद दिया और इस सामूहिक विवाह में कई व्यक्तियों ने भी अपना – अपना सहयोग भी प्रदान किया। मानव एकता एसोसिएशन के अध्यक्ष एलपी सिंह ने बताया कि सम्मेलन में गरीब कन्याओं के अलावा तलाकशुदा लोगों का भी विवाह कराया गया। इस सामूहिक विवाह का कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से होता आ रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस सामूहिक विवाह में सभी के माता-पिता व भाइयों ने अपने-अपने बहन-बेटियों को दुल्हन के रूप में विदा किया गया।

Read More »

छात्राओं ने जाना डायल 1090 का महत्व

⇒डीपीएस में महिला सुरक्षा का लेकर विस्तार से हुई चर्चा
हाथरसः नीरज चक्रपाणि। हालिया परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार भरचक प्रयास कर रही है। उन्हें विशेष संरक्षण देने के अलावा आत्मरक्षा के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को आगरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सीनियर विंग की छात्राएं भी इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनीं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूल मेंएक वर्कशाॅप का अयोजन किया गया। हाथरस के एसपी घुले सुशील चंद्रभान की अध्यक्षता में छात्राओं को आत्मरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बातें बताई गईं। उन्हें सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला सुरक्षा नंबर 1090 के बारे में भी विस्तार से समझाया गया।

Read More »

भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन की बीना-पनकी पाइप लाईन प्रोजेक्ट संचालन में आने वाली बाधाओं को दूर करने का निर्देश

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय ने आज अपने सचिवालय एनेक्सी स्थित कार्यालय कक्ष में लगभग 281 किमी0 लम्बी गैस पाइप लाईन प्रोजेक्ट के संबंध में भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।
श्री पाण्डेय ने ललितपुर, झांसी, जालौन, कानपुर नगर तथा कानपुर देहात के संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे परियोजना से संबंधित जनपदों में भूमि की उपलब्धता के संबंध में बीपीसीएल के अधिकारियों से वार्ता कर कठिनाइयों का निराकरण करायें। उन्होंने बीपीसीएल के भूमि संबंधी समस्याओ के संबंध में एक नोडल अधिकारी की तैनाती के भी आदेश दिये। उन्होंने आश्वस्त किया कि परियोजना संचालन में आने वाली बाधाआंे को दूर किया जायेगा।

Read More »

खुलकर विरोध करने वाले के खिलाफ कार्यवाही, भीतरघातियों के लिए क्यो नही- अजीम

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष/ पूर्व विधायक अजीम भाई द्वारा अपने आवास के समीप एक फैक्ट्री में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सपा पर दौहरी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि एक विशेष व्यक्ति के साथ कार्यवाही की गयी है। पार्टी के भीतरधाती लोगो के खिलाफ कार्यवाही क्यो नही की गयी। क्या यही दोहरा व्यवहार है सपा परिवार का।
विगत दिन समाजवादी पार्टी कार्यालय से पूर्व विधायक / पूर्व जिलाध्यक्ष अजीम भाई का पार्टी से पार्टी विरोध में कार्य करने पर निष्कासित कर दिया था। आज उसी सन्दर्भ में कहा कि सपा पहले यह बताये कि अनुशासनहीनता का अर्थ क्या होता है। उन्होने पार्टी से खुली बगावत की है। सिरसागंज, जसराना फिरोजाबाद में पार्टीके पक्ष में वोट न करने की अपील की। इसी का नतीजा रहा किपार्टी ने तीसरे स्थान पर रही उसके बाद करारी हार कि बाद उनको पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

Read More »

पैसे के लेन-देन में प्लांट मालिक और ठेकेदार में मारपीट

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। सोमवार सुबह पैसों के लेन-देन को लेकर प्लांट मालिक और ठेकेदार के बीच मारपीट हो गई। ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने प्लांट मालिक व उसके भाई को हिरासत में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंडोरा कदौरा निवासी मोहर्रम के पुत्र रफीक ने पुलिस को बताया कि वह जहानावाद रोड के गोपालपुर तिराहे पर स्थित गुण प्लांट में परिवार सहित मजदूरी करता है। सोमवार को उसने अपनी मजदूरी के पैसे प्लांट मालिक उमर से मांगे। इस बात से नाराज उमर उसके भाई रिजवान ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी है। दूसरे पक्ष के प्लांट मालिक उमर का कहना है कि रफीक लेबर ठेकेदार है और उसने लेबरों के लिए एडवांस लिया था और अब बीच से काम छोड़ कर जा रहा था।

Read More »