Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

शांतिपूर्वक निकालें ताजिया-एएसपी

2017.09.19.01. SSP. nc lapiहाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। मोहर्रम एक मातम का त्यौहार हैं इसे शांति और गमगीन तरीके से ही निकालें यदि इस दौरान कोई भी गडबडी की गई तो दोषी को वख्शा नहीं जाएगा। गडबडी फेलाने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ताजिया की ऊचाई भी ठीक रखें अधिक ऊंचाई वाले ताजिया से यातायात के अलावा कई परेशानियांे का सामना करना पडता है।
यह बातें मंगलवार को कोतवाली में हुई ताजिया और नवदुर्गा त्यौहार को लेकर एक बैठक में एएसपी अरविंद कुमार ने मौजूद लोगों को बताई। उन्होंने कहा कि दोनों ही त्यौहार शांति शौहार्द का त्यौहार है एक दूसरे से मिल जुलकर मनाने वाले त्यौहारों को शांति से ही मनाएं किसी भी अफवाह फेलाने वाले नशा करने वाले या अपराधी किस्म के व्यक्ति की बातों में न आएं। क्यों कि ऐसे ही लोग अफवाह फेलाकर माहौल केा गर्म कर देते हैं जिससे झगडा फसाद आदि हो जाते है। इसलिए शांति पूर्वक त्यौहारों को मनाऐं उन्होंने कहा कि बाजार में ताजिया निकलने वाले मार्ग में जिन लोगों ने अपने मकानों ेा सडक की ओर बढा लिया हैं उनके छज्जे आदि केा लेखपाल, नगर पंचायत आदि अधिकारियों से जांच कराकर तुडवाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Read More »

रामलीला महोत्सव के दिखा विहंगम दृश्य

⇒राम बारात व जनकपुरी महोत्सव बना ऐतिहासिक
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सार्वजनिक धार्मिक सभा के तत्वावधान में संचालित श्री रामलीला महोत्सव के तहत बीती रात्रि को शहर में भगवान श्री राम की पहली बार विशाल व ऐतिहासिक रामबरात निकाली गई और बरात की जहां भारी धूम रही वहीं घंटाघर पर सजाई गई भव्य व ऐतिहासिक जनकपुरी ने इस बार इतिहास रच दिया है तथा बरात व जनकपुरी महोत्सव में उमड़ी लाखों की भीड़ से यह तय हो गया है कि जनता व भक्तों का अब रामलीला महोत्सव में पहले से ज्यादा लगाव बढ़ गया है। श्री राम बरात में दो दर्जन से अधिक झांकियों के साथ निकली राम बरात में भक्त बैंड बाजों की मधुर गीतों पर थिरकते नजर आए। शहर के बीच घंटाघर पर जनकपुरी सजाई गई है, जहां देर रात राम बरात का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। घंटाघर पर सजी जनकपुरी को देखने के लिए शहर के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
सार्वजनिक धार्मिक सभा के बैनर तले रामलीला महोत्सव का आयोजन चल रहा है। इसके तहत बीती रात्रि को भगवान श्री रामव उनके भाई लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न की बारात का आयोजन किया गया। श्री राम बारात परम्परागत तरीके से गली हनुमान स्थित हनुमान मंदिर से निकाली गई। जहां पर राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न आदि स्वरूपों के साथ गुरुजनों का आरती उतार कर स्वागत किया गया जिसके बाद राम बारात का शुभारंभ हुआ। राम बारात में शहर के अलावा दूसरी जगहों से आईं करीब दो दर्जन से अधिक मनमोहक झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं। झांकियों की कड़ी में सबसे पीछे भगवान राम, लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न घोड़ों पर सवार होकर चल रहे थे। जिस बाजार से राम बरात गुजरी, जगह-जगह माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए आरती उतारी गई। राम बरात देखने के लिए सड़कों के दोनों छोर पर लोगों की भारी भीड़ थी। महिलाएं- बच्चे छतों पर जमे हुए थे। लोगों में भारी उत्साह दिखा। महिलाएं स्वरूपों के चरण वंदना करतीं नजर आईं। बाजारों में जगह-जगह आतिशबाजी भी की गई।

Read More »

तहसील दिवस में आई 37 शिकायतें

सासनी, हाथरस ब्यूरो। एसडीएम अंजुम बी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का अयोजन किया गया। जिसमें 37 शिकायतें दर्ज की गई। चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। मंगलवार को तहसील दिवस में आई शिकायतों में 18 खंड विकास अधिकारी से संबधित तथा 8 राजस्व, 4 पुलिस, 6 विद्युत विभाग, एवं 1 आपूर्ति विभाग की शिकायत दर्ज की गई। चार अन्य शिकायतों को मौके पर ही निबटा दिया गया। इस दौरान तहसीलदार ठाकुर प्रसाद, लेखपाल एजाज मेंहदी हसन, जगन्नाथ प्रसाद, दिनेश कुमार, राजकुमार, बादाम सिंह, शंकर सिंह, सुरेन्द्र बाबू, जनरल सिंह, लखपत सिंह, प्रेमपाल सिंह, एसडीओ, सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

Read More »

कस्टम अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया सुपारी लदा ट्रक

2017-09-19-05- SSP-- NEWS_ truckघाटमपुर, कानपुर, संवादाता। करीब 5 दिन पूर्व पकड़े गए बारह टायरा ट्रक को मंगलवार दोपहर लखनऊ से आई कस्टम टीम के अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि ट्रक में इंडोनेशियाई सुपारी लगी है। देर शाम समाचार लिखे जाने तक दबाव व सेटिंग सेटिंग का खेल चल रहा था। सुपारी लदे ट्रक को छुड़ाने के लिए बिचैलिए व असरदार लोग ले-देकर ट्रक छोड़ने के लिए सक्रिय थे। बताया जाता है कि शुक्रवार शाम चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक रिशभ सिंह ने चौराहे पर सुपारी लदे ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक द्वारा ट्रक दरोगा पर चढ़ाने का प्रयास से नाराज दरोगा ने ट्रक सीज कर दिया था।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 165 शिकायतें

2017-09-19-06- SSP-- NEWS_ tahsil divasघाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। स्थानीय विकास खंड कार्यालय सभागार में माह का दूसरा तहसील दिवस जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें कुल 165 शिकायती प्रार्थना पत्र आए दिन में 14 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। फिर शिकायतों को 1 सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामपंचायत दहेली के मजरा लल्लू पुरवा से आए यदुपथ सिंह ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान सुशील कुमार चारागाह भूमि पर कब्जा किए है। जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए कानून गो व लेखपाल को जांच कर रिपोर्ट लिखाने के निर्देश दिए हैं। 2 शिकायतों की जांच करने गए। वहीं तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा ने ग्राम किरांव में खाद के गड्ढे व नवीन परती सुरक्षित आबादी की जमीन को कब्जामुक्त कराया। उत्तर प्रदेश आंगनवाडी कार्यकत्री सहायिका संघ की कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगे शासन तक भेजने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने को संबोधित 4 सूत्री ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा।

Read More »

Beauty Tips: ट्राई करें गोल्ड टच मेकअप

2017-09-19-04- SSP-- NEWS_ Beauty Tipsयदि आप फालो करना चाहती है कि आज मेकअप में क्या ट्रेंड चल रहा है तो आप गोल्ड टच मेकअप को जरूर ट्राई करें ये इवनिंग पार्टी में आपको खास बना देगा। गोल्ड टच मेकअप करके आपकी रंगत सोने की तरह दमकेगी। साथ ही आप इससे मिलती जुलती एक्सेसरीज पहनेंगी तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। आईए जानते है ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलेब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता से कि आप कैसे गोल्डन टच लुक को अपना सकती है-
गोल्डन टच मेकअप जो आपको कर देगा हाईलाइट-गोल्डन टच मेकअप की खासियत यह है कि इसमें थोड़े से गोल्डन टच से आपके चेहरे की खुबसूरती बहुत हाईलाइट हो जाती है। यह मेकअप रात में काफी अच्छा लगता है, क्योकि यह शाइन करता है।
आईज-आंखों पर गोल्डन आइशैडो लगाएं और फिर उसे ज्यादा उभारने के लिए कलर आईशेडो लगाएं। साथ ही पलकों के बीच वाले हिस्से को गहरे रंग से हाइलाइट करें और ब्रो बोन पर बेज गोल्ड हाइलाईट का इस्तेमाल करे।
चिक्स-चिक्स पर सुनहरा रंग इस्तेमाल करने का सबसे बेहतरीन तरीका है उसे हाईलाइट करना हमेशा की तरह ब्लश लगाएं और फिर चमक के लिए गालों पर हल्का सा गोल्डन छिड़काव करें।

Read More »

चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जॉयंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस रंगोली के तत्वाधान में जायन्ट्स सप्ताह के अवसर पर अलीगढ़ रोड स्थित हैप्पी चिल्ड्रन स्कूल में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। सभी बच्चों ने बहुत सुंदर चित्र बनाए जिनमें प्रथम पुरुस्कार रितु, द्वितीय गौरव तथा तृतीय पुरस्कार अभिषेक को दिया गया। प्रतियोगिता में शामिल अन्य सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए। एक बालिका मानसी कक्षा स्ज्ञळ की पूरी साल की फीस, यूनिफार्म और किताबों का खर्चा ग्रुप द्वारा किया गया। इसके अलावा एक अन्य स्कूल बीएल पब्लिक स्कूल, मुरसान गेट के तीन बच्चों शैली शर्मा, सौरभ शर्मा तथा दीपिका शर्मा की पढ़ाई, किताबों तथा यूनिफार्म का पूरी साल का खर्चा भी ग्रुप द्वारा दिया जाएगा।

Read More »

रोहिंग्या घुसपैठियों के समर्थकों का पुतला फूंका

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। म्यांमांर से वहां के लोगों द्वारा खदेड़े गये रोहिंग्या घुसपैठियों द्वारा अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में घुस आने पर और तथाकथित सैकूलरवादी नेताओं द्वारा घुसपैठियों की वकालत करने पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं में आज आक्रोश का लावा फूट गया और हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर नारेबाजी की और रोहिंग्या घुसपैठियों के समर्थकों का पुतला मंडी समिति के बाहर फूंका।
इस अवसर पर हिजाम के प्रदेश मंत्री अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि वर्मा और म्यांमार के शांति प्रिय बौद्ध समुदाय के लोगों पर जब रोहिंग्या मुसलमानों ने अत्याचार किया तो मजबूर होकर वहां के मूल निवासी बौद्धों ने इन रोहिंग्या मुसलमानों को वहां से खदेड़ना शुरू किया। जब ये अपने देश वर्मा के सगे नहीं हुये तो भारत के क्या होंगे।

Read More »

सेना ने उच्चतम युद्ध क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान प्रारंभ किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सियाचिन, दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है, जहां प्रत्येक वस्तु को आंतरिक क्षेत्र से लाया जाता है। ग्लेशियर से सभी प्रकार के कचरे को हटाना एक बडी चुनौती है, क्योंकि ये पर्यावरणीय खतरा बन सकते हैं।
स्वच्छ भारत अभियान अक्तूबर 2014 में प्रारंभ हुआ था। तब से लेकर आज तक सियाचिन में सेना 63 टन से अधिक कचरा अपने बेस स्टेशन को भेज चुकी है। इन कचरों में पैकिंग सामग्री, बैरल और शीघ्र सड़ने वाली वस्तुएं शामिल हैं। ये कचरे उन स्थानों पर पहुंचाए जाते हैं जहां इनका निपटान होता है। यांत्रिक रूप से गहरे गढ्ढे खोदे जाते हैं और उसमें इन कचरों का निपटान किया जाता है। ये स्थान नदियों के बहाव क्षेत्र से दूर होते हैं।

Read More »

किसानों को बांटे कर्ज माफी प्रमाण पत्र

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। फसल ऋण मोचन योजना के तहत आज तहसील स्तर पर चयनित किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्रों का वितरण मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में किया गया। सांसद राजेश दिवाकर सदर व विधायक हरीशंकर माहौर ने किसानों को इस योजना के तहत कर्जमाफी के प्रमाण पत्र 1100 किसानों को वितरित किये गये।
इस मौके पर सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि सभी किसान भाईयों को भाजपा की तरफ से कर्ज माफी की सौगात है। प्रधानमंत्री ने किसानों के हित के लिए अनेकों योजनायें चलायी हैं। सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी की लोकप्रियता दिनों दिन बढती जा रही है। योगी जी ने सर्वप्रथम अपनी मंत्री मण्डल की प्रथम बैठक में ही किसानों के हित व कर्ज माफी की घोषणा कर दी। कर्ज माफी का यह एक सराहनीय कदम है जिससे किसानों को भारी मात्रा में लाभ पहुंच रहा है। कार्यक्रम में भारी संख्या में किसान मौजूद थे। मेला प्रांगण में सैकडों की संख्या में भाजपाई मौजूद थे।

Read More »