हाथरस, जन सामना ब्यूरो। फसल ऋण मोचन योजना के तहत आज तहसील स्तर पर चयनित किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्रों का वितरण मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में किया गया। सांसद राजेश दिवाकर सदर व विधायक हरीशंकर माहौर ने किसानों को इस योजना के तहत कर्जमाफी के प्रमाण पत्र 1100 किसानों को वितरित किये गये।
इस मौके पर सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि सभी किसान भाईयों को भाजपा की तरफ से कर्ज माफी की सौगात है। प्रधानमंत्री ने किसानों के हित के लिए अनेकों योजनायें चलायी हैं। सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी की लोकप्रियता दिनों दिन बढती जा रही है। योगी जी ने सर्वप्रथम अपनी मंत्री मण्डल की प्रथम बैठक में ही किसानों के हित व कर्ज माफी की घोषणा कर दी। कर्ज माफी का यह एक सराहनीय कदम है जिससे किसानों को भारी मात्रा में लाभ पहुंच रहा है। कार्यक्रम में भारी संख्या में किसान मौजूद थे। मेला प्रांगण में सैकडों की संख्या में भाजपाई मौजूद थे।
कर्ज माफी प्रमाण पत्र वितरण के मौके पर पूर्व सांसद डा. बंगाली सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, एसडीएम अमिताभ यादव, तहसीलदार कमलेश गोयल, नायब तहसीलदार मनोज वाष्र्णेय, जिला मंत्री मुकेश कौशिक, संजय सक्सैना, सुनीत आर्य, रामनिवास रावत, विधायक प्रवक्ता मोहन पंडित, पी.के. कुशवाहा, नंदिनी देवी, शिवदेव दीक्षित, अशोक अग्रवाल, भारत पाठक, ब्रजेश चैहान, मुकेश पौरूष, विपुल सिंघानिया, अशोक कुमार, योगेन्द्र शर्मा, रामकुमार वर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी डा. राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे।