Saturday, November 30, 2024
Breaking News

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठकः अडानी मामले पर चर्चा के लिए अड़ी कांग्रेस, हंगामे के आसार

कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। कांग्रेस ने अडानी समूह पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों पर चर्चा की मांग की है। विपक्षी दल मणिपुर, प्रदूषण और रेल हादसों पर भी चर्चा चाहते हैं। शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में 16 विधेयक पेश किए जाएंगे। इनमें वक्फ संशोधन विधेयक भी शामिल है। कांग्रेस ने संसद में अडानी समूह पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों पर चर्चा की मांग की है। गौतम अडानी पर भारतीय अधिकारियों को 2,300 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है।
वक्फ संशोधन विधेयक समेत 16 विधेयक किये जाएंगे पेश
शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के लिए वक्फ संशोधन विधेयक समेत 16 विधेयक सूचीबद्ध किए गए हैं। विपक्ष के कई नेताओं ने कहा है कि वे अडानी पर लगे आरोपों का मुद्दा संसद में उठाएंगे। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराए जाने की मांग की है। बैठक में संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 26 नवंबर को संविधान सदन (पुराने संसद भवन) के केंद्रीय कक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर भी चर्चा होने की संभावना है।

Read More »

महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई 27 नवम्बर को

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी आगामी 27 नवम्बर 2024 को जिले में जनसुनवाई करेंगी। जानकारी के अनुसार, सर्किट हाउस के सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में महिलाओं की समस्याएं सुनीं जायेंगी। इसकी जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने तथा फरियादियों की सहूलियत के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की तरफ से सदस्य पूनम द्विवेदी सुनवाई करेंगी। जिले के सर्किट हाउस में जनपद के जिलाधिकारी की तरफ से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस आयुक्त अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं जिले को संबंधित थाने के सभी सहायक पुलिस आयुक्त के साथ महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा, महिला जनसुनवाई एवं निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 27 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे महिला जनसुनवाई की जानी है।

Read More »

सपा की नसीम ने भाजपा के सुरेश को किया पराजित

कानपुरः जन सामना संवाददाता। सीसामऊ विधानसभा उप निर्वाचन-2024 में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 8629 मतों से पराजित किया। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को 69666 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी 61037 को मत प्राप्त हुए।
बताते चलें कि अदालत से सजा मिलने के बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी की विधायकी जाने के चलते सीसामऊ विधानसभा की सीट खाली हो गई थी। सपा ने इरफान सोलंकी की पत्नी को प्रत्याशी बनाया था। इस सीट को पाने के लिये भाजपा ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया था, किन्तु उसे असफलता ही हाँथ लगी।

Read More »

पुलिस अकादमी में हुई संदिग्ध मृत्यु, किसी को सजा नहीं, कब मिलेगा आईपीएस मनुमुक्त ‘मानव’ को न्याय?’

मनुमुक्त के पिता, वरिष्ठ साहित्यकार और शिक्षाविद् डॉ. रामनिवास ‘मानव’ भरे मन से बताते हैं कि अधिकारियों की आपराधिक लापरवाही और मनुमुक्त की मृत्यु के षड्यंत्र में शामिल उनके बैचमेट अफसरों की संलिप्तता के दस्तावेजी सबूतों के बावजूद, उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई, बल्कि तेलंगाना पुलिस और सीबीआई ने इसे सामान्य घटना बताकर मामले को रफा-दफा कर दिया। तेलंगाना पुलिस और सीबीआई का पूरा प्रयास दोषियों को बचाने का था, दोषियों को सजा दिलाने का नहीं। ‌यही नहीं, मनुमुक्त को ट्रेनी बताकर सभी सरकारों ने पल्ला झाड़ लिया, किसी ने एक रुपये की भी आर्थिक सहायता परिवार को प्रदान नहीं की।
– प्रियंका सौरभ

’नियति’ का यह कैसा दुखद विधान है कि विशिष्ट प्रतिभाओं को यहाँ अत्यल्प जीवन ही मिलता है। आदि शंकराचार्य से लेकर स्वामी विवेकानंद, स्वामी रामतीर्थ, श्रीनिवास रामानुजन, भारतेंदु हरिश्चंद्र और रांगेय राघव तक, एक लंबी सूची है ऐसे महापुरुषों‌ की, जो अपनी चमक बिखेरकर अल्पायु में ही इस दुनिया से विदा हो गए। भारतीय पुलिस सेवा के युवा अधिकारी मनुमुक्त ‘मानव’ भी एक ऐसे ही जगमगाते प्रतिभा-पुंज थे, जिन्हें काल ने असमय ही अपना ग्रास बना लिया। 28 अगस्त, 2014 को बहुमुखी प्रतिभा के धनी, अत्यंत होनहार और प्रभावशाली पुलिस अधिकारी मनुमुक्त की मात्र 30 वर्ष, 9 माह की अल्पायु में नेशनल पुलिस अकेडमी, हैदराबाद (तेलंगाना) के स्विमिंग पूल में डूबने से, संदिग्ध परिस्थितियों में, मृत्यु हो गई थी।
स्विमिंग पूल के पास ही स्थित ऑफिसर्स क्लब में चल रही विदाई पार्टी के बाद, आधी रात को जब मनुमुक्त का शव स्विमिंग पूल में मिला, तो अकेडमी में ही नहीं, पूरे देश में हड़कंप मच गया, क्योंकि यह अकेडमी के 66 वर्ष के इतिहास में घटित होने वाली पहली इतनी बड़ी दुर्घटना थी। यहीं यह बताना भी आवश्यक है कि इतनी मर्मांतक और दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी के बाद भी इस मामले की न तो‌ ठीक-से जांच हुई और न ही किसी अधिकारी या कर्मचारी की जिम्मेदारी तय कर, उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की गई।

Read More »

“जुगनी”, “दमा दम मस्त कलंदर” और “छाप तिलक” जैसे गीतों ने मचाया धमाल

लखनऊ: जन सामना ब्यूरो। अवध की शाम शुक्रवार 22 नवम्बर को पंजाबी रंग में तब रंगी जब पंजाब के लोकगायक मास्टर सलीम ने अपने सुरों का जलवा बिखेरा। मौक़ा था सोनचिरैया फाउंडेशन के द्वारा आयोजित चौथे देशज कार्यक्रम का। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम में इस बार सिर्फ लोकरंग नहीं बिखरे बल्कि 2025 में शुरू हो रहे महाकुम्भ के भव्य आयोजन का ट्रेलर भी देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत मालवा के मटकी लोकनृत्य से हुआ। इसमें हीरामणि वर्मा, खुशी चौहान बाबूलाल देवड़ा, सीमा कुशवाहा सहित कई कलाकारों ने पारम्परिक परिधान और छाता लेकर ‘सायबा म्हारो लाइ करण फूल झुमको’ जैसे गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। इस पारम्परिक लोकनृत्य में मध्य प्रदेश में शादी ब्याह के उत्साह को प्रदर्शित किया गया। इसके बाद मालिनी अवस्थी ने पाई डंडा कला के बारे में बताया। उन्होंने दर्शकों की डिमांड पर ‘मंगल भवन अमंगलहारी’ चौपाई से शुरुआत करते हुए मानस की चौपाइयों पर एक विशेष प्रस्तुति दी। अपनी प्रस्तुति में उन्होंने दर्शकों को भी चौपाइयां गाने का अवसर दिया। इसी प्रस्तुति के दौरान मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह का आगमन हुआ। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री के सलाहाकार अवनीश अवस्थी, सोनचिरैया की अध्यक्षा डॉ. विद्या विन्दु सिंह, भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मांडवी सिंह भी उपस्थित रहीं। इसके बाद मुख्य अतिथि और बाकी अतिथियों को संस्था की अध्यक्षा पद्मश्री विद्याविंदु सिंह और लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र और असम की पारम्परिक झांपी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाकुम्भ पर एक स्मारिका का विमोचन पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने किया। संस्कृति मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वह भक्त बहुत भाग्यशाली होते हैं जिनको महाकुंभ में डुबकी लगाने का अवसर मिलता है। उन्होंने पद्मश्री मालिनी अवस्थी के विषय में कहा कि मालिनी अवस्थी प्रदेश की धरोहर हैं। मालिनी अवस्थी, सोनचिरैया के माध्यम से ना सिर्फ संस्कृति को बढ़ावा दे रही हैं बल्कि लोककथाओं को इतिहास ग्रंथों से निकालकर बाहर भी ला रही हैं। वास्तव में यह सनातन संस्कृति को आगे ले जाने का महती कार्य कर रही हैं।

Read More »

बदलते मौसम के साथ वायरल बुखार का प्रकोप जारी

हाथरसः संवाददाता। अब मौसम बदल रहा है और बदलते मौसम में वायरल बुखार के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुखार से दो अन्य लोगों की मौत हो गई। पिछले एक सप्ताह में बुखार से सात लोगों की मौत हुई है।जिला अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या भारी देखने को मिल रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में दो हजार से अधिक मरीज पहुंचे। जिनमें से 500 से अधिक मरीज वायरल फीवर के शामिल थे।।बदलते मौसम में वायरल बुखार अभी लोगों को भारी परेशान कर रहा है और क्या शहर क्या देहात में बुखार के मरीज हैं ।देहात के सरकारी अस्पतालों में भी यही स्थिति देखने को मिली। जहां इमरजेंसी वार्ड में भी बड़ी संख्या में वायरल फीवर के मरीज पहुंचे। शहर के मौहल्ला चामड़ गेट निवासी 41 वर्षीय एक व्यक्ति की बुखार से मौत हो गई। पिछले कई दिन से वह बुखार से पीड़ित था। इसके अलावा शहर की कांशीराम कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति की भी बुखार से मौत हो गई।

Read More »

पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों का 13 वें दिन भी टेंडरों का बहिष्कार जारी

हाथरसः संवाददाता। लोक निर्माण विभाग में कार्यरत ठेकेदार बन्धुओं की मीटिंग का आयोजन पीडब्ल्यूडी ठेकेदार एसोसिएशन के पूर्व सचिव सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे हाथरस के समस्त ठेकेदारों द्वारा पाँच साल के अनुरक्षण लगाये जाने वाली निविदाओं के विरोध व 6 गुना रॉयल्टी कटौती के सम्बन्ध एंव जीएसटी के डिफरेंस के भुगतान एवं डिपोजिट में काटी गई धनराशि के भुगतान सहित कई अन्य समस्याओं पर विचार किया गया।ठेकेदारों के विचारों पर सहमति जताते हुए ठेकेदार एसोशिएसन के जिलाध्यक्ष अनिल राजपूत, महामंत्री राजेश सारस्वत, उपाध्यक्ष चन्द्रभान शर्मा व राजकुमार पोनियां, कोषाध्यक्ष सुरेशचन्द्र शर्मा, महासचिव चिन्तन पाठक सहित जनपद के सभी ठेकेदारों द्वारा निविदाओं के बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया गया।
ठेकेदारों का कहना है कि जब तक सभी मांगे नहीं मानी जायेगी, तब तक टैंडरो का बहिष्कार जारी रहेगा और कोई भी ठेकेदार टेंडर प्रक्रिया में भाग नहीं लेगा।

Read More »

राष्ट्रीय संगोष्ठी में वक्ताओं ने गुरू को भगवान से ऊपर बताया

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। महात्मा गाँधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज के सेठ कुंदन लाल उमराव लाल सभागार में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन वक्ताओं ने गुरमति साहित्य में गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला। साथ ही समापन सत्र में वक्ताओं ने अपने शोध प्रस्तुत किये।
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ रंजना कुलश्रेष्ठ ने कहा कि विश्व में वर्तमान समय में सामाजिक समरसता को सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गुरु और धर्म ही है, जो मनुष्य में सवेदनशीलता का भाव जागृत कर मनुष्य जाति में बंधुत्व, समानता जैसी भावना सुनुश्चित कर सकते है। स्वामी विवेकानंद के बारे में बताते हुए कहा कि सभी धर्मों के सार को एक मानते हुए इन्होंने उपदेश दिया कि सर्वधर्म सार एक ही है। अतः धर्म का मार्ग ही वर्तमान पीढ़ी को पथभ्रमित होने से तथा सामाजिक समरसता को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक तत्व है। गुरुचरण गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश को सर्वाधिक गुरु कवि प्राप्त होने का श्रेय है। हिंदी साहित्य को वैश्विक साहित्य कहा जा सकता है। वैश्विक स्तर पर हिंदी का तीसरा स्थान है। नानक जी ने स्त्री और पुरुष को बराबर बताया है। रैदास के गुरुग्रन्थ साहिब में अनेक पद है। मीराबाई भी रैदास कि शिष्या बताई जाती है। रैदास और मीराबाई के पदों में समता का भाव निहित है। डॉ श्याम सनेही लाल शर्मा ने कहा कि समता विषमता का प्रतिलोम है। विषमता है तो संसार है। विषमता नहीं होंगी तब जाकर समरसता होंगी और तब संसार नहीं होगा।

Read More »

70 प्लस एवं हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड अवश्य बनेंः डीएम

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में सरकार की जनहितकारी और लाभप्रद योजना आयुष्मान भारत की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में आयुष्मान कार्ड पांच लाख चौरानवें हजार बन चुके हैं, जबकि जनपद का लक्ष्य 7 लाख 65 हजार का है। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि कार्ड बनाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि इस कार्ड से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हों।
उन्होने कहा कि हर प्रभारी चिकित्साधिकारी यह सुनिश्चित कर लें, कि अपने यहां जो अस्पताल पंजीकृत हैं। वहां पर आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज अवश्य हों और साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित कर लें कि जनपद में हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड अवश्य बना हों। क्यांकि चिकित्सीय खर्च का भार लोगों पर बहुत अधिक होता है और यह व्यक्ति को गरीब से गरीब बना देता है। उन्होंने कहा कि जो भी आंकड़े यहां प्रस्तुत किए जा रहे, उसमें किसी भी तरह की कोई विसंगति न हों। जिलाधिकारी ने शासनादेश को मददेनजर रखते हुए कहा कि आंकड़ो के अनुसार एक लाख 17 हजार के 70 प्लस आयु वर्ग के लोग जनपद में हैं।

Read More »

संविधान दिवस पर प्रदेश में आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उप्र के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को संविधान दिवस (26 नवम्बर, 2024) मनाये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं।
जारी दिशा-निर्देशों में मुख्य सचिव ने कहा कि भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण करते हुए स्वतंत्रता का अमृत काल चल रहा है। इस हेतु सम्पूर्ण प्रदेश में वर्ष 2024-2025 में वर्ष-पर्यन्त संविधान से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए संसदीय कार्य विभाग को नोडल विभाग नामित किया गया है। भारत के संविधान को अंगीकृत किये जाने की तिथि 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संविधान दिवस के अवसर पर प्रदेश में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उक्त कार्यक्रम सम्पूर्ण प्रदेश में दिनांक 26 नवम्बर, 2024 को प्रातः 9ः30 बजे से प्रारम्भ होंगे तथा मुख्य कार्यक्रम लोक भवन स्थित सभागार में आयोजित किया जायेगा, जिसकी अध्यक्षता मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम में समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव द्वारा स्वयं प्रतिभाग करते हुए अपने विभाग में कार्यरत अनुसचिव एवं उससे उच्चतर अधिकारियों को भी प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया जाये।
उन्होंने कहा कि लोक भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम की समस्त व्यवस्था (मंच की साज-सज्जा, मंच संचालन एवं सूक्ष्म जलपान एवं सचिवालय के समस्त भवनों में प्रकाश की व्यवस्था) सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाये।

Read More »