Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

डिप्टी सीएम ने त्यौहारों को शान्तिपूर्ण मनाए जाने के दिए निर्देश

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश डा. दिनेश शर्मा ने आज सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आगामी त्यौहारों बकरीद, गणेश पूजन, नवरात्रि, दशहरा आदि त्यौहारों को परम्परागत एवं शांतिपूर्ण तरिके से मनाये जाने के लिए त्यौहारों में सतर्कता बरतने हेतु पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया। आने वाले त्यौहारों में जनता की परेशानियों को देखते हुए यह निर्देशित किया कि बजने वाले लाउडस्पीकर की ध्वनि कष्टकारी न हो प्रत्येक छोटी छोटी घटनाओं पर ध्यान दें जिससे किसी प्रकार का महौल खराब न होने पाये। संवेदनसील गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाये। उन्होंने तहसील समाधान दिवस में जन शिकायतों के निस्तारण में जन प्रतिनिधियों की सहभागिता किये जाने के साथ जन समस्याओं का तत्काल गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किये जाने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने आगामी नगर निकाय चुनाव के परिसीमन के कार्य के साथ अन्य तैयारियों को समय से पूर्ण करा लिया जाये इसके साथ उन्होंने नगर आयुक्त को शहर में स्वच्छ रखने हेतु कूड़ा उठाने की विशेष व्यवस्था एवं साफ सफाई व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये।

Read More »

योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश

2017.08.26. 02 ssp news dioकानपुर, जन सामना ब्यूरो। अपर निदेशक चिकित्सा सुनिश्चित करें कि अस्पताल से दी जाने वाली दवाइयों का मण्डल के सभी सरकारी चिकित्सालयों में कम्प्यूटर द्वारा डिसप्ले हो, यह कार्य अभी तक न हो पाने पर नाराजगी भी व्यक्त की। शासन द्वारा मांगी गयी मण्डल में क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर भी चयन किया गया जिसमें राजस्व वादों का निस्तारण, लोकवाणी, जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से जारी होने वाली राजस्व विभाग की सेवाओं, राष्ट्रीय अन्धता निवारण, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण, मनरेगा, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, नये विद्युत कनेक्शन, खाद्य बीज की उपलब्धता तथा प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण आदि योजनाओं को मण्डल में वरीयता में रखा गया हैं। उक्त निर्देश शनिवार को मण्डलायुक्त पी. के. महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में से युक्त 12 योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वत करते हुए इनका विवरण लखनऊ भेजा भेजने के निर्देश दिये।

Read More »

न्यू इण्डिया मंथन-संकल्प से सिद्ध कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा भारत छोडो आन्दोलन की 75 वीं वर्ष गाठ पर न्यू इण्डिया मंथन-संकल्प से सिद्ध कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय  संगोष्ठी का आयोजन माननीय सांसद राजेश दिवाकर जी (मुख्य अतिथि) की उपस्थिति में दिनांक 29.08.207 को सांसद आदर्श ग्राम जटोई (विकास खणड सादाबाद) में प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। जिसमें कृषि विभाग, एवं कृषि से संबंधित जिला स्तीय अधिकारियों, समस्त विकास खण्ड अधिकारियों कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिको एवं विकास कार्ये से संबंधित अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

Read More »

मित्र पुलिस ने की इंसानियत शर्मशार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के एनएच 93 पर देर रात एक युवक की बाइक स्लिप होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन मौके पर पहुंची मित्र पुलिस घंटो एम्बुलेंस का इन्तजार करती रही और घायल तड़फता रहा। जबकि पुलिस जीप मौके पर थी। मित्र पुलिस के इंसानियत को शर्मशार करने वाले कृत्य से घायल के जान पर बन आई है। आपको बतादें की जब से योगी सरकार आई है पुलिस आम जन के बीच मित्र पुलिस के रूप में व्यवहार कर रही है। 

Read More »

स्किन को सुंदर और स्वस्थ रखने के उपाय

हर महिला यही चाहती है कि उसकी त्वचा सुंदर व स्वस्थ हो और वह अपनी उम्र से कम दिखे क्योंकि हमारी त्वचा की खूबसूरती ही किसी को हमारे प्रति पहली नजर में आकर्षित करती है। हमारे खानपान और डेली रूटीन का प्रभाव हमारी पूरी बाॅडी पर पड़ता है और यह सबसे पहले हमारी त्वचा यानीकि स्किन पर दिखाई पड़ता है.यहाँ पर स्किन को सुंदर और स्वस्थ रखने के लिए ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता बता रही है आपको स्किन को सुंदर और स्वस्थ रखने के उपाय-
हर महिला की स्किन की रंगत और दूसरे लक्षण हर दूसरे व्यक्ति से अलग होते हैं और कुछ लोगों की स्किन को सामान्य से अधिक देखभाल की जरूरत होती है। बाहरी देखभाल के साथ ही अपने शरीर को दूसरे तरीकों से पोषण देना भी स्किन को स्वस्थ और शानदार बनाता है। स्किन के कई लेयर्स होते हैं और हर लेयर की अपनी जरूरतें होती हैं और हर लेयर की देखभाल के लिए विशेष उपाय करने पड़ते हैं।
स्किन की समस्याओं की वजह-
स्किन को प्रभावित करनेवाले कई फैक्टर्स होते हैं। इनमें से कई फैक्टर्स सुंदर स्किन यानीकि हमारी त्वचा को भी स्थाई नुकसान पहुंचा सकते हैं। स्किन को सबसे अधिक नुकसान तेज धूप से पड़ता है। सूरज की अल्ट्रावाॅयलेट किरणें स्किन की ऊपरी ही नहीं बल्कि भीतरी लेयर को भी नुकसान पहुंचाती हैं। कुछ मामलों में इनसे स्किन में गंभीर कांप्लीकेशंस भी हो सकते हैं। स्मोकिंग और ड्रिंकिंग स्किन को हानि पहुंचानेवाले दूसरे अहम फैक्टर्स हैं। निकोटीन और एल्कोहल स्किन के लिए जहर की तरह होते हैं और ये स्किन में मुंहासे खारिश-खुजली और इरिटेशन को बढ़ा सकते हैं। जलवायु और बदलते मौसम की कंडीशंस भी हमारी स्किन को प्रभावित करते हैं।

Read More »

डीएम ने आईजीआरएस की बैठक में लंबित शिकायतों में अधिकारियों की लगाई फटकार

2017.08.26 01 ravijansaamnaडीएम ने चेताया समय से हो गुणवत्ता परक निस्तारण
अधिकारियों की अनुपस्थिति में डीएम दिखे गंभीर, वेतन काटने का दिया निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में लंबित सदर्भो पर गंभीर दिखे। उन्होंने कहा तहसील, ब्लाक, एसडीएम स्तर पर बडी संख्या में संदर्भ लंबित है इसके अलावा खण्ड विकास अधिकारी रसूलाबाद 

Read More »

मार्जिनमनी/टर्मलोन के बकायेदार ऋण अदायगी करें, अन्यथा होगी कार्यवाही

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला प्रबन्धक, उ0प्र0,पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड, कानपुर देहात से रामबाबू पुत्र ब्रजलाल नि0 मुंगीसापुर पो0 नन्दपुर, रामआधार पुत्र प्रहलाद नि0 विजईपुर पो0 बनीपारा, ओंमनारायण पुत्र रामआसरे नि0 टण्डन बाजार अमरौधा, श्यामसिंह पुत्र शिवनाथ नि0 टिकरी पो0 हथिका, रघुनाथ पुत्र नन्हकू नि0 कुर्वाखुर्द पो0 जिन्दौरा, उदयवीर पुत्र वंशलाल नि0 टिकरी पो0 हथिका, विष्णुकुमार पुत्र भूरा नि0 नेहरू नगर अकबरपुर, रामकिशोर पुत्र रूपसिंह नि0 वार्ड न0 4 रूरा, राजकुमार पुत्र शिवनाथ नि0 कैलई, शिवनाथ पुत्र छंगालाल नि0 गढ़ी महेरा पो0 झींझक, शिवकरन पुत्र शिवस्वरूप नि0 कमालपुर पो0 अकारू, रमेशचन्द्र पुत्र रामऔतार नि0 गुदैला पो0 अन्ता, श्यामसुन्दर पुत्र राम सनेही नि0 गुदैला पो0 अन्ता, ह्दयनारायण पुत्र मन्नीलाल नि0 मझपटियां पो0 सुन्दरपुर, एवं हरमोहन पुत्र अमर सिंह नि0 बम्हनौती पो0 बरौर एवं अन्य ने मार्जिनमनी/टर्मलोन लिया है को नोटिस देते हुये तत्काल अपने ऋण की अदायगी करें, अन्यथा की दशा में विभाग द्वारा वाध्य होकर उनके विरूद्ध आर.सी. जारी करने की कार्यवाही की जायेगी। इस सम्बन्ध में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, गिरिजा शंकर सरोज ने बताया है कि उक्त से सम्बन्धित लाभार्थी लिये गये ऋण की अदायगी के सन्दर्भ में अन्य जानकारी हासिल करने हेतु किसी भी कार्य दिवस में कमरा न0 111 विकास भवन माती में सम्पर्क कर सकते हैं।

Read More »

दो दिवसीय औद्योनिक विकास गोष्ठी/सेमीनार विकास भवन के सभाकक्ष में 30, 31 अगस्त को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अन्तर्गत जनपद में दो दिवसीय औद्योनिक विकास गोष्ठी/सेमीनार विकास भवन के सभाकक्ष में 30 और 31 अगस्त को प्रातः 10 बजे आयोजित किया जायेगा। सेमिनार और गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया जायेगा। कार्यक्रम में कृषकों को औद्योनिक फसलों से संबंधित वैज्ञानिकों द्वारा नवीनतम तकनीकी की जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा कृषि उद्यान आदि का लाभ उठा सके। इसमें संबंधित कृषि सेक्टर के विभागों के प्रदर्शनी स्टाल भी लगाये जायेगे ये जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केदार नाथ सिंह ने दी है।

Read More »

फसल अवशेषों का उचित प्रबन्धन को भी अधिकारी व किसान जाने: डीएम

डीएम ने उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना को हर कदम किसानों के साथ सरकार की लाभपरक शीर्ष प्राथमिता वाली योजना बताया
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना को हर कदम किसानों के साथ सरकार की लाभपरक शीर्ष प्राथमिता वाली योजना है। जिसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई क्षम्य नही है। फसल ऋण मोचन का उ्देश्य लघु एवं सीमान्त किसानों की मदद कर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार एवं कृषि कार्य में बढ़ावा देना है। 

Read More »

राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति 27 अगस्त को जनपद में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। खाद्य एवं प्रसस्करण उद्योग भारत सरकार की राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति 27 अगस्त को जनपद कानपुर देहात में अपने निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगी। यह जानकारी प्रोटोकाल द्वारा दी गयी है।

Read More »