Wednesday, May 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो दिवसीय औद्योनिक विकास गोष्ठी/सेमीनार विकास भवन के सभाकक्ष में 30, 31 अगस्त को

दो दिवसीय औद्योनिक विकास गोष्ठी/सेमीनार विकास भवन के सभाकक्ष में 30, 31 अगस्त को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अन्तर्गत जनपद में दो दिवसीय औद्योनिक विकास गोष्ठी/सेमीनार विकास भवन के सभाकक्ष में 30 और 31 अगस्त को प्रातः 10 बजे आयोजित किया जायेगा। सेमिनार और गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया जायेगा। कार्यक्रम में कृषकों को औद्योनिक फसलों से संबंधित वैज्ञानिकों द्वारा नवीनतम तकनीकी की जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा कृषि उद्यान आदि का लाभ उठा सके। इसमें संबंधित कृषि सेक्टर के विभागों के प्रदर्शनी स्टाल भी लगाये जायेगे ये जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केदार नाथ सिंह ने दी है।