Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश

योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश

2017.08.26. 02 ssp news dioकानपुर, जन सामना ब्यूरो। अपर निदेशक चिकित्सा सुनिश्चित करें कि अस्पताल से दी जाने वाली दवाइयों का मण्डल के सभी सरकारी चिकित्सालयों में कम्प्यूटर द्वारा डिसप्ले हो, यह कार्य अभी तक न हो पाने पर नाराजगी भी व्यक्त की। शासन द्वारा मांगी गयी मण्डल में क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर भी चयन किया गया जिसमें राजस्व वादों का निस्तारण, लोकवाणी, जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से जारी होने वाली राजस्व विभाग की सेवाओं, राष्ट्रीय अन्धता निवारण, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण, मनरेगा, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, नये विद्युत कनेक्शन, खाद्य बीज की उपलब्धता तथा प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण आदि योजनाओं को मण्डल में वरीयता में रखा गया हैं। उक्त निर्देश शनिवार को मण्डलायुक्त पी. के. महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में से युक्त 12 योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वत करते हुए इनका विवरण लखनऊ भेजा भेजने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह इन योजनाओं का विवरण अलग प्रारूप पर दें। अप्रैल 2017 से मार्च 2018 तक का कुल लक्ष्य दें, जुलाई 2017 तक की उपलब्धि बतायें तथा अगस्त से लेकर मार्च तक कार्यो का माहवार लक्ष्य बतायें।
उन्होंने उक्त योजनाओं की कार्यो की तेजी हेतु मण्डल का नोडल अधिकारी नामित करते हुए जिलाधिकारी, सीएमओ, जे. डी. एग्रीकल्चर, जीएम जल निगम एवं नगर निगम के अधिकारी मुख्य अभियंता, पावर कार्पोरेशन को नोडल कार्य की जिम्मेदारी दी। ये सभी अधिकारी मण्डल के सभी जिलों से सम्पर्क कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त नरेंद्र सिंह द्वारा किया गया। बैठक में जिलाधिकारी सुंरेद्र सिंह के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के मंडलीय अधिकारी उपस्थित थे।