Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

बम्बा कटने से किसानों की फसल बर्बाद

हाथरसः नीरज चक्रपाणि। जिले में अक्सर सिचाई विभाग की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है, यह वाकया समय समय पर दोहराता रहता है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है,यहां हसायन क्षेत्र में सिचाई विभाग की लापरवाही से सैकड़ों बीघा फसल नष्ट हो गयी, फिलहाल किसान अपना दुखड़ा रो रहे है, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नही है।
हसायन इलाके के गाँव बनवारी पुर के पास गंग नहर से आ रहे रजवाहे की पटरी कट जाने से किसानों की 80 बीघा से अधिक फसल बर्बाद हो गयी। जब किसानों को रजवाहे की पटरी कटने का पता चला तो उन्होंने इसकी जानकारी सिचाई विभाग के अधिकारियो को दी, और खुद फावड़े लेकर रजवाहे का पानी रोकने में लग गए। सूचना के बाबजूद भी सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर नही पहुचे। किसानों का आरोप है कि सिचाई विभाग की लापरवाही से हम लोगों की फसल बरबाद हुई है।

Read More »

किसानों से सीधे धान खरीदने के निर्देश

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। किसानों से सीधे संपर्क कर क्रय केंद्रों पर धान क्रय किया जाए। किसान किसी भी दशा में निर्धारित कीमत से कम मूल्य पर अपना धान न बेचे इसके लिए उन्हें जागरूक किया जाये। सभी धान क्रय एजेंसियां किसानों का मोबाइल नंबर भी रखें ताकि समय समय पर उपलब्ध जानकारी किसानों को दी जा सके। कानपुर नगर के डिप्टी आर एम ओ उनकी धीमी कार्य प्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनके विरु( शासन को पत्र लिखा जाये। सभी एजेंसियों के उन प्रतिनिधियों को निलंबित कर दिया जाये जिनकी धान की खरीद अपनी एजेंसी में भी कम है। पी सी एफ को चेतावनी दी गयी कि वह अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करें। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी0 के0 महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित धान खरीद की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने सभी धान खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि धान केंद्र पर आया है और उसे किसी भी बहाने से लौटाया गया तो केंद्र प्रभारी के विरु( कार्यवाही होगी, इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया कि लेखपाल, ग्राम प्रधान, सहकारिता विभाग के कर्मचारी आदि के माध्यम से भी किसानों से सीधे संपर्क किया जाए। मंडल के सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी केंद्र प्रभारियों के फोन नंबर उनका नाम आदि का व्यापक प्रचार कराया जाए ताकि किसानो को उनसे संपर्क करने में सहायता मिल सके तथा लक्ष्य प्राप्ति संपन्न हो सके।

Read More »

शहर में निकली रैलियों से घण्टों रहा जाम फसे रहे स्कूली बच्चे

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शहर में बसपा की रैली, वही प्रशासन की मतदाता जगरूक रैली से शहर में घण्टों विभिन्न मार्गो पर घण्टों जाम लगा रहा।
शहर में एक तो छोटी गलिया, वही सदर बाजार में लोगो द्वारा बढाया गया फड से अक्सर शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम के कारण लोग छोटी-छोटी गलियों में गुजरते है तो वहां भी जाम लग जाता है। आज दोहपर को नगर के बीचों -बीचे गांधी पार्क पर बसपा रैली के दौरान कई घण्टों जाम लगा रहा। एक ओर तो रैली दूसरी ओर स्कूली बच्चो को घर जाने का समय दोनो ही समय एक साथ होने पर जाम का झाम लोगो को झेलना पडा।

Read More »

पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना लाइनपार पुलिस ने चोरी के आरोप में दो लोगो को अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा। पकडे गये अभियुक्तों से दीवार सट्र काटने का कटर मशीन भी बरामद की है।
थाना लाइनपार पुलिस ने विगत रात्रि में गस्त के दौरान थाना क्षेत्र से रामगढ़ क्षेत्र के मक्का कालौनी निवासी 35 वर्षीय मौहम्मद चाॅदबाबू पुत्र असगर , 32 वर्षीय मौ0 असलम पुत्र मौ0 असगर आदि को चोरी की आयोजना बनाते दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने दीवार सटर काटने की कटर मशीन भी बरामद की है।

Read More »

यूपी 100 ने जीता जनता का विश्वास

औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। यूपी 100 ने फिर से जनता का विश्वास जीता है। आज सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पीआरवी 2637 ने कमलपुर नहर के पास एक नाबालिग लड़की के अपहरण की सूचना पर पहुच कर लड़की को अपहरणकर्ता के चंगुल से बचाया। गाड़ी को आते देख अपहर्ता लड़की को छोड़ कर भाग गया। पता चला है कि लड़की थाना एरवाकटरा क्षेत्र से कल गायब हो गई थी। परिजन काफी परेशान थे जिसको पीआरवी 2637 के पुलिसकर्मियों ने फोन पर सूचना करके लड़की को परिजनों के सुपुर्द किया। परिजन व क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस के कार्य की बहुत सराहना की।

Read More »

सपा व भाजपा ने रैलियां निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। निकाय चुनाव मे मेयर व पार्षद पद के प्रत्याशियो ने जनसम्पर्क अभियान मे पूरी ताकत झौक दी है। भाजपा व सपा ने रैलिया निकाल कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। पार्षद पद के प्रत्याशी अपने-अपने वार्डो मे रैलिया निकाल रहे है।
भाजपा प्रत्याशी नूतन राठौर ने अपने समर्थको के साथ रैली निकाली। जिसका शुभारम्भ विधायक मनीष असीजा ने गांधी पार्क से किया। रैली गांधी पार्क, सिनेमा चैराहा, सदर बाजार, घंटाघर, इमामबाडा चैराहा, नालबन्द चैराहा, आसफाबाद, पेमेश्वर गेट, टीला, रामनगर, नगला विश्नू, लेबर काॅलौनी, करबला, स्टेशन रोड, महावीर नगर, सुहाग नगर, जैन नगर, नाला रोड, नगला भाऊ, बम्बा रोड, कोटला रोड, जलेसर रोड, रैपुरा रोड होती हुई कोटला रोड पर समाप्त हुई। रैली में सत्यवीर गुप्ता, कन्हैयालाल गुप्ता, नरेन्द्र राठौर, प्रमोद बघेल, प्रमोद राजपूत, पिंकी चक, विश्राम सिंह, प्रदीप, सुनील शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सपा प्रत्याशी सावित्री देवी गुप्ता ने समर्थकों के साथ बाइक रैली निकाली। रैली गांधी पार्क शुरू हुई। जो कि सदर बाजार, रसूलपुर, स्टेशन रोड, सरक्यूलर रोड, दुर्गा नगर, रामलीला चैराहा, कोटला रोड, जलेसर रोड, सुभाष तिराहा, सुहाग नगर आदि मार्गो से होकर गुजरी। रैली में राजनरायन गुप्ता मुन्ना, उदयवीर यादव, योगेश गर्ग, बिन्नी मित्तल, आदर्श यादव धन्नू, प्रदीप मित्तल पम्मी, विनोज यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

शाम पांच बजे के बाद नहीं कर पायेंगे चुनाव प्रचार

⇒डीएम ने कहा-आचार संहिता उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्यवाही
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 27 नवंबर को शाम 5.00 बजे के बाद किसी भी प्रकार का चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा- जिलाधिकारी जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में लडने वाले प्रत्याशियों का कडाई सेे अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उन्होने बताया कि सभी प्रकार का चुनाव प्रचार 27 नवम्बर को शाम 5 बजे बन्द कर दिया जायेगा और इसके बाद यदि कही पर भी चुनाव प्रचार होता पाया गया तो आचार संहिता उल्लंघन की सुसंगत धाराओ में कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसमेे टी0बी0 केविल चैनल, रेडियो, प्रिन्ट मीडिया आदि द्वारा चुनाव प्रचार भी उक्त अवधि के बाद भी नही किया जा सकेगा। मतदान के दिन मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधी में चुनाव प्रचार नही करेंगे और न ही वोट मागेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में तृतीय चरण में 29 नवम्बर होने वाले मतदान के लिये सभी तैयारिया पूर्ण की जा चुकी है तथा पोलिंग पार्टिया 28 नवम्बर को पुलिस लाइन मैदान से प्रस्थान करेंगी। मतदान हेतु पूरे जनपद मंे पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा तथा अति संवेदनशील बूथो की बेबकास्टिंग करायी भी जायेगी।

Read More »

गुरूजी सेवा संस्थान करेगा कैंसर पीड़ितों की सहायता

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। गुरूजी सेवा संस्थान के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक बैठक अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन की अध्यक्षता में हुयी। संस्थापक लाल जी बाबू श्रीवास्तव ने बताया कि यह संस्थान श्री तुलसीदास द्वारा रचित श्री रामचरित मानस की चैपाई परहित सरिस धर्म नहीं भाई पर आधारित है।
अगे बताया कि इस संस्थान की स्थापना में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर (रजि.) प्रेरणास्त्रोत है। इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य मुख्य रूप से कैंसर पीड़ितों की सहायता एवं सामाजिक तथा राष्ट्रीय संस्था सभी के माता पिता, शिक्षक, आध्यात्मिक गुरू एवं परमपिता परमेश्वर को समर्पित संस्था है, जो इस संस्थान के सदस्य बनेंगे या परोक्ष, अपरोक्ष सहयोग करेंगे उन सभी का अपने गुरूआंे को समर्पण होगा।

Read More »

11 छात्र-छात्रायें निःशुल्क कोचिंग को चयनित

करायी जायेगी यूपीपीसीएस, आरओआईएआरओ परीक्षा की तैयारी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। स्योर एक्सेज कैरियर एकेडमी, इंस्पायर फाउण्डेशन तथा मनू कोचिंग के संयुक्त तत्वावधान में 19 नवम्बर को जिला स्तरीय प्रवेश परीक्षा सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में आयोजित की गई। इस परीक्षा में कुल 126 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। सरकार की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मुहिम को आगे बढ़ाते हुये कुल 11 छात्राओं को पूर्णतः निःशुल्क यूपीपीसीएस, आरओआईएआरओ की परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी।
इन छात्राओं में कविता यादव, प्राची यादव, रश्मि यादव, रजनी गुप्ता, लक्ष्मी, तारा, पूनम ओझा, रेखा बघेल, स्वान्ती, पूजा, संगीता के नाम सम्मिलित है इनके अतिरिक्त ग्यारह छात्राओं को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। संस्थान द्वारा बीस छात्र-छात्राओं को उनके अंकों के आधार पर बीस प्रतिशत शुल्क पर तैयारी करायी जायेगी।

Read More »

15-15 हजार के दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

असलाहों सहित माद्यक पदार्थ भी किया बरामद
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ कि0इ0वि सयुक्त् टीम द्वारा 15-15 हजार के इनामी दो वाछिंत कुख्यात दुर्दान्त अन्र्तजनपदीय अपराधियों को विगत रात्रि में असलाहों सहित दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने नशीला पदार्थ ओमनी कार जिन्दा कारतूस तमंचे भी बरामद किये है।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए वार्ता के दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्ष आगरा जोन द्वारा जनपर स्तर पर इनामी बादमाशों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये थे। विगत रात्रि मुखबिर की सूचना पर थाना रामगढ़ क्षेत्र में डकैती लूट के वांछित इनामी बदमाश ओमनी कार द्वारा सरजीवन नगर चैकी वाले रोड होते हुए बाबन बीघा की ओर गये है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए क्राइम इ0 वि0 , सर्विलास टीम के साथ मौके पर पहुच कर पुलिस टीम ने टेक्स व सिखलाई के हुनर का इस्तेमाल करते हुए दो लोगो को घेराबन्द करतेे हुए दबोच लिया।

Read More »