कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। किसानों से सीधे संपर्क कर क्रय केंद्रों पर धान क्रय किया जाए। किसान किसी भी दशा में निर्धारित कीमत से कम मूल्य पर अपना धान न बेचे इसके लिए उन्हें जागरूक किया जाये। सभी धान क्रय एजेंसियां किसानों का मोबाइल नंबर भी रखें ताकि समय समय पर उपलब्ध जानकारी किसानों को दी जा सके। कानपुर नगर के डिप्टी आर एम ओ उनकी धीमी कार्य प्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनके विरु( शासन को पत्र लिखा जाये। सभी एजेंसियों के उन प्रतिनिधियों को निलंबित कर दिया जाये जिनकी धान की खरीद अपनी एजेंसी में भी कम है। पी सी एफ को चेतावनी दी गयी कि वह अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करें। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी0 के0 महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित धान खरीद की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने सभी धान खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि धान केंद्र पर आया है और उसे किसी भी बहाने से लौटाया गया तो केंद्र प्रभारी के विरु( कार्यवाही होगी, इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया कि लेखपाल, ग्राम प्रधान, सहकारिता विभाग के कर्मचारी आदि के माध्यम से भी किसानों से सीधे संपर्क किया जाए। मंडल के सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी केंद्र प्रभारियों के फोन नंबर उनका नाम आदि का व्यापक प्रचार कराया जाए ताकि किसानो को उनसे संपर्क करने में सहायता मिल सके तथा लक्ष्य प्राप्ति संपन्न हो सके। नामित भ्रमण अधिकारी अपकी आख्या अपने उच्च अधिकारियों को भी दें संबंधित अधिकारियों का दायित्व होगा कि वह किसानों द्वारा बताई गई समस्याओं का निस्तारण कराएं यदि इस कार्य में अधिकारी की शिथिलता पाई जाती है तो उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी। मण्डलायुक्त ने बताया कि सामान्य धान की खरीद का क्रय मूल्य 1550 प्रति कुन्तल एवं उच्च क्वालटी का धान 1590 रूपये प्रति कुन्तल शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि उन्हें शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य प्रत्येक स्थिति में पूरा करना है। बैठक में जिलाधिकारी कानपुर नगर सुरेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति कानपुर नगर व अन्य जिलों के अपर जिलाधिकारी आपूर्ति तथा क्रय एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।