Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बम्बा कटने से किसानों की फसल बर्बाद

बम्बा कटने से किसानों की फसल बर्बाद

हाथरसः नीरज चक्रपाणि। जिले में अक्सर सिचाई विभाग की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है, यह वाकया समय समय पर दोहराता रहता है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है,यहां हसायन क्षेत्र में सिचाई विभाग की लापरवाही से सैकड़ों बीघा फसल नष्ट हो गयी, फिलहाल किसान अपना दुखड़ा रो रहे है, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नही है।
हसायन इलाके के गाँव बनवारी पुर के पास गंग नहर से आ रहे रजवाहे की पटरी कट जाने से किसानों की 80 बीघा से अधिक फसल बर्बाद हो गयी। जब किसानों को रजवाहे की पटरी कटने का पता चला तो उन्होंने इसकी जानकारी सिचाई विभाग के अधिकारियो को दी, और खुद फावड़े लेकर रजवाहे का पानी रोकने में लग गए। सूचना के बाबजूद भी सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर नही पहुचे। किसानों का आरोप है कि सिचाई विभाग की लापरवाही से हम लोगों की फसल बरबाद हुई है। किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा लाखों रुपये रजवाहे की सफाई के लिए आता है पर इसकी सफाई कभी नहीं की जाती। किसानों का कहना है कि आलू, लाह, गेहू आदि की फसल पूरी तरह नष्ट हो गयी है। सिचाई विभाग के अधिकारी भी कुछ बोलने से बचते नजर आ रहे है, ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसनों को सिचाई अधिकारियों की लापरवाही के चलते अपनी फसल गवानी पड़ी हो। पिछले दो सप्ताह में जनपद में यह चौथी घटना है जिसमे किसानों की सैंकड़ों बीघा फसल पटरी के कटने से जलमग्न हो बरबाद हुई है।